भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा है – biggest hospital in india

biggest hospital in india – स्वास्थ्य ही हमारा असली धन हैं. बिना इसके हम इसके जीवन जी ही नहीं सकते. क्यूंकि एक अच्छा स्वास्थ्य में ही एक अच्छा मन निवास करता हैं.

और हमारे स्वास्थ्य को सही रखने में अगर कोई सबसे ज्यादा मदद करता हैं तो वो हैं बड़े बड़े हॉस्पिटल (biggest hospital in india).

मनुष्य ने आज हर क्षेत्र में नए नए ऊँचाईयों को छू लिया है. और चिकित्सा के क्षेत्र भी मनुष्य ने अपने परिश्रम उन्नत कर लिया हैं.

आज भारत में तमाम प्राइवेट और सरकारी अस्पताल मौजूद हैं.

जिनमे से कई की तो हालत बहुत ही खस्ता है. पर भारत के कई बड़े शहरों में प्राइवेट अस्पताल अच्छा काम कर रहे हैं.

और इन के काम का डंका न केवल भारत में बज रहा हैं. बल्कि विदेशी मरीजों के लिए भी भारत अब अच्छा खासा क्षेत्र बनता जा रहा हैं.

दक्षिण एशिया के देश जैसे पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान से मरीज भारत आ रहे हैं. और अपने बिमारियों का इलाज करा रहे हैं.

यही कारण हैं जो भारत में अब मेडिकल का उद्योग भी चल पड़ा हैं.

और इसी वजह से अब भारत में बड़े बड़े अस्पताल भी बनाये जा रहे हैं.

ये अस्पताल न केवल भारत के स्तर के बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हैं.

चलिए एक नजर दाल लेते हैं कि भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा हैं (bharat ka sbse bada hospital).

bharat ka sabse bada hospital –

7. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई (biggest hospital in india)

मुंबई में स्थित ये हॉस्पिटल अपने बेहतर सुविधा के लिए जाना जाता हैं.

ये चिकित्सालय कैंसर की बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए सबसे उपयुक्त हैं आज के समय में.

वो भी भारत में. ये हॉस्पिटल भारत सरकार की मदद से संचालित हो रहा हैं.

इस चिकित्सालय की नीव 1941 में पड़ी थी. हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर्स काफी अनुभवी हैं.

साथ ही साथ इस हॉस्पिटल में ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करायी जाती हैं.

मरीज़ यहाँ rehabilitation और अपनी काउन्सलिंग करवाने भी आते हैं. हेल्थ मिनिस्टरी ऑफ़ इंडिया का इस चिकित्सालय को खड़ा करने में बड़ा योगदान हैं.

ये मुंबई के परेल में मौजूद हैं. इसे सर दोराबजी टाटा के कमीशन ने शुरू किया था.

इसे भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल (biggest hospital in india) में से माना जाता हैं.

6. इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली (biggest hospital in india)

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल अपोलो ग्रुप हॉस्पिटल का ही एक शाखा है.

और यह भारत भर में सबसे बड़ी टेलीमेडिसिन प्रोवाइडर है.

यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी, मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट, न्यूरोलॉजी जैसे दिमाग से संबंधित बीमारियों के लिए भी यह हॉस्पिटल बहुत ही फेमस है.

यह नई दिल्ली में स्थित है.नई दिल्ली के सरिता विहार में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल मौजूद है.

ये हॉस्पिटल अपने लीवर ट्रांसप्लांट के लिए भारत भर में मशहूर हैं.

इस हॉस्पिटल में 700 bed मौजूद हैं. जो कि किसी प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए बड़ी बात हैं.

5. fortis hospital (फोर्टिस हॉस्पिटल), नयी दिल्ली (biggest hospital in india)

ये भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल में से एक हैं. और ये दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों के अलावा हिंदी बेल्ट के बाकि के लोग भी यहाँ पर आते हैं अपने रोग का इलाज करवाने.

इस हॉस्पिटल में साफ़ सुथरा व्यवस्था से लेकर हर एक चीज़ की बहुत ही अच्छी सुविधा हैं.

हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक की हर वो चीज़े उपलब्ध हैं.

जो किसी मरीज के बीमारी को सही से डायग्नोज़ कर सके. फोर्टिस हॉस्पिटल एक ब्रांड हैं जो कि भारत का हैं. इस हॉस्पिटल के headquarter गुरुग्राम में हैं.

और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुविधायें लोगो को प्रदान करवाते हैं.

इसे भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल (biggest hospital in india) में से माना जाता हैं.

4. Apollo hospital (अपोलो हॉस्पिटल), चेन्नई

अपोलो हॉस्पिटल भारत के सबसे अच्छे हॉस्पिटल मे से एक हैं. और आज यह एक ब्रांड हैं.

इस हॉस्पिटल की नीव चेन्नई में पड़ी, जहाँ एक तमिल व्यक्ति ने इस बिसनेस को शुरू किया.

इस हॉस्पिटल का हेडक्वार्टर चेन्नई में है.पूरे भारत भर में इस हॉस्पिटल के 26 शाखाएं हैं.

और इसी के साथ ही ये हॉस्पिटल दुनिया में तीसरे नंबर पर आता हैं. भारत में यह किसी भी प्राइवेट अस्पताल से बड़ा नाम हैं.

और ये 1983 में इस हॉस्पिटल की नीव पड़ी थी.

3. CMC (Christian Medical College), वेल्लोर

तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित यह अस्पताल अपने ज़बरदस्त अच्छे सुविधा के लिए जाना जाता हैं.

और वेल्लोर शहर भी इसी वजह से पूरे भारत में काफी मशहूर भी हैं.

ये कॉलेज पूरे भारत में अपने अच्छे रिसर्च, और क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए भी मशहूर हैं. और ये हॉस्पिटल दिव्यांगो और गरीब लोगो की मदद के लिए हमेश अपने हाथ आगे बढाता हैं.

इसके आलावा कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं इस अस्पताल को. इस अस्पताल में कुल 2600 बेड हैं मरीजो के इलाज के लिए.

नॉन मेट्रो क्षेत्रो में मौजूद ये सबसे अच्छा हॉस्पिटल हैं. इसे भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल (biggest hospital in india) में से माना जाता हैं.

भारत का सबसे बड़ा जिला

2. PGIMER (Postgraduation institute of medical education and research), चंडीगढ़

ये हॉस्पिटल चंडीगढ़ में मौजूद हैं. और इस इंस्टिट्यूट की नीव 1960 में पड चुकी थी.

उत्तर भारत में जितने भी राज्य हैं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक वो इस हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने आते हैं.

और इसके अलावा पढाई के लिए कॉलेज सबसे अच्छे सुविधा प्रदान करवाता हैं.

साथ ही इस हॉस्पिटल ने 2014 में रोबोटिक सर्जरी कर भारत भर में अपने विशेषता का डंका बजवाया.

किडनी, फेफड़े, आँखों और यूरिनरी सिस्टम के ट्रांसप्लांट के लिए ये हॉस्पिटल भारत भर में काफी मशहूर हैं.

1. AIIMS (All India Institute of Medical Science), नई दिल्ली

भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल (biggest hospital in india) एम्स. जो कि एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हैं.

यहाँ केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. अपने बीमारी का इलाज करवाने.

1956 में इस अस्पताल की नीव पड़ गयी थी. इस इंस्टिट्यूट में स्नातक और परास्नातक दोनों ही शिक्षाएं लोगो की दी जाती हैं.

साथ ही यहाँ रिसर्च करने वाले लोग पूरे भारत में से सबसे ज्यादा हैं.

पूरे भारत में इसके कुल 11 ब्रांच हैं.

दुनिया भर में मौजूद अच्छे से अच्छे तकनीक से यहाँ पर लोगों का कम दाम में इलाज करवाया जाता हैं.

तो ये हैं भारत के कुछ सबसे अच्छे हॉस्पिटल जो कि प्राइवेट और सरकारी दोनों ही क्षेत्र में मौजूद हैं.

इसके अलावा अभी भारत में अभी और भी एम्स के शाखाएं खुलने वाली हैं.

और भारत में अभी और भी कई अच्छे सुविधा देने वाले हॉस्पिटल मौजूद हैं.

भारत में अलग अलग मेडिकल ज़रुरतो के हिसाब से अलग अलग हॉस्पिटल मौजूद हैं.

जिसमे तमिलनाडु का योगदान सबसे सराहनीय हैं. दक्षिण भारत में मेडिकल सुविधायें तेज़ी से अच्छी होती जा रही हैं.

जिसमे बंगलुरु और हैदराबाद सबसे आगे चल रहे हैं. तो उम्मीद हैं अब आप ये बात जान गए होंगे.

lists of hospitals in india

Previous articlehighest peak in west india – पश्चिम भारत का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा हैं
Next articleभारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं – largest district in india

Comments are closed.