भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है – smallest railway

भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन – भारतीय रेलवे सिस्टम विश्व में चौथे नंबर पर आता है. भारतीय रेल विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.

भारतीय रेलवे में 1 लाख 20 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा रेलवे ट्रैक मौजूद है. और भारतीय रेलवे में कुल 20,000 से भी ज्यादा पैसेंजर ट्रेन डेली दौड़ती हैं.

और इस समय भारत में लगभग 8,000 रेलवे स्टेशन मौजूद है. इन 8,000 रेलवे स्टेशन में से कुछ तो बहुत ज्यादा बड़े रेलवे स्टेशंस है.

जहां पर बहुत ज्यादा पैसेंजर आते हैं और कुछ बहुत ज्यादा छोटे भी हैं.

और आज इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि भारत में सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है (smallest railway station in india)…

bharat ka sabse chota railway station –

आईबी रेलवे स्टेशन

भारत के उड़ीसा राज्य में मौजूद आईबी रेलवे स्टेशन भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन माना जाता है.

इस रेलवे स्टेशन के पास में आईबी नाम की नदी है. इसलिए इस रेलवे स्टेशन को आईबी रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है.

इस रेलवे स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से 270 मीटर की ऊंचाई पर है. और यह स्टेशन आज का बना हुआ रेलवे स्टेशन नहीं है.

बल्कि यह रेलवे स्टेशन 1891 में लोगों के लिए खोल दिया गया था. ये रेलवे स्टेशन बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर आसनसोल मुख्य लाइन के बनने के साथ ही खुल गया था.

क्योंकि यह इसी लाइन पर मौजूद है इस रेलवे स्टेशन पर कुल दो प्लेटफार्म है.

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

पेनुमारु रेलवे स्टेशन –

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मौजूद पेनुमारु रेलवे स्टेशन को भी इंडिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन माना जाता है.

क्योंकि इस रेलवे स्टेशन में कोई प्लेटफार्म है ही नहीं। ये रेलवे स्टेशन दक्षिण मध्य रेलवे स्टेशन का हिस्सा है.

और इस रेलवे स्टेशन का एक भाग तेनाली जंक्शन को जाता है.

सुरेली रेलवे स्टेशन

ठीक इसी तरह राजस्थान के सुरेली में मौजूद रेलवे स्टेशन भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कहा जा सकता है.

क्यूंकि इस रेलवे स्टेशन में कोई भी प्लेटफॉर्म नहीं है. दोनों साइड रेलवे स्टेशन में कोई भी प्लेटफार्म नहीं है.

और इस रेलवे स्टेशन में कोई shade भी नहीं है जहां व्यक्ति खड़ा हो सके.

Previous articleपृथ्वी किस पर टिकी हुई है – पृथ्वी के बारे में
Next articleभारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा हैं