सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग (sabse chota rashtriya rajmarg) – भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल 1,40,126 किलोमीटर तक फैला हुआ है. जो कि भारत में कुल सड़कों का मात्र 2.7% ही है. लेकिन पूरे भारत में सड़कों पर जितना ज्यादा ट्रैफिक चलता है. उन सभी में 40% हिस्सा तो यह राष्ट्रीय राजमार्ग ही करते हैं.
अगर यह राष्ट्रीय राजमार्ग ना होते तो भारत में एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाना बहुत ज्यादा कठिन हो जाए. भारत जैसे बड़े देश में जहां पर अभी ट्रांसपोर्टेशन उतना सुलभ नहीं है. जहां पर लोग इतने अमीर नहीं है कि पैसा खर्च करके हवाई जहाज से एक जगह से दूसरी जगह चले जाए. उनके लिए सड़कों का माध्यम ही सबसे आसान और सबसे सुगम है.
यही कारण कि भारत सरकार निरंतर सड़कों पर जाल बिछाने में लगी रहती है. चाहे वह नई सड़के बनाना हो या सड़कों का चौड़ीकरण करना हो. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पूरी दुनिया में सड़कों का जितना भी जाल बिछा हुआ है. उसमें भारत दूसरे नंबर पर आता है. जहां पर लगभग 60,00,000 किलोमीटर जितनी लंबी सड़क जाल फैली हुई है.
वहीं अमेरिका में सड़कों का जाल दुनिया में सबसे नंबर वन पर है. वहां पर लगभग 68,00,000 किलोमीटर लंबी सड़क की जाल बिछी हुई है. लेकिन भारत के इतने बड़े सड़क नेटवर्क में क्या आपको यह पता है कि भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है. चलिए इसके बारे में भी थोड़ा सा जान लेते है…
भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग –
भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग, NH 548 है. जो कि भारत के राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में है. ये भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे है जो कि मात्र और मात्र 5 किलोमीटर तक की लंबाई में है.
इस राष्ट्रीय राजमार्ग का उत्तरी छोर कलंबोली से लगा हुआ है. जो कि दक्षिण की ओर नेशनल हाईवे 348 में जाकर मिल जाता है. जो कि लगभग 5.67 किलोमीटर की लंबाई को पूरा करता है और इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद भारत के राज्य केरल में मौजूद है नेशनल हाईवे 966b है
ये भारत का दूसरा सबसे छोटा नेशनल हाईवे है. पहले इस नेशनल हाईवे को नेशनल हाईवे 47a के नाम से जाना जाता था. जो कि कुल मिलाकर मात्र 8 किलोमीटर की दूरी तय करता है. यह कुंडानूर से शुरू होता है.
उत्तराखंड की राजधानी कहां है || जम्मू कश्मीर की राजधानी कहां है
हिमाचल प्रदेश की राजधानी क्या है || बिहार की राजधानी क्या है
दिल्ली की राजधानी क्या हैं || उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है
पंजाब की राजधानी क्या है || हरियाणा की राजधानी क्या है
तमिलनाडु की राजधानी क्या है || केरल की राजधानी क्या है
कर्नाटक की राजधानी क्या है || महाराष्ट्र की राजधानी क्या है
गुजरात की राजधानी क्या है || राजस्थान की राजधानी क्या है