भारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग कौन सा है

भारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग – भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे सिस्टम में से गिनी जाती है. भारतीय रेल की कुल लंबाई 1,21,000 किलोमीटर तक है.

भारतीय रेल सिस्टम में कुछ ऐसे असाधारण रेलवे मार्ग भी शामिल है जो इसे दुनिया के कुछ सबसे असाधारण रेलवे सिस्टम से एक भी बनाता है.

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारत के कुछ सबसे लंबी रेलवे मार्ग के बारे में…

bharat ka sabse bada rail marg –

1. विवेक एक्सप्रेस – डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

दूरी : 4,233 किलोमीटर

विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन है. असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच में चलती है.

और असम के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच यह रेलवे लाइन ही भारत की सबसे बड़ी रेलवे लाइन है.

4,233 किलोमीटर की दूरी वाला यह रेलवे मार्ग भारत में सबसे बड़ा है.

इस पर चलने वाली विवेक एक्सप्रेस 82 घंटे में डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच की दूरी तय करती है.

इस बीच 8 राज्यों से होकर गुजरता है.

विवेक एक्सप्रेस, bharat ka sabse bada rail marg
विवेक एक्सप्रेस

2. तिरुवनंतपुरम – सिलचर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

दूरी कवर: 3, 932 किलोमीटर

असम के सिलचर से केरल के तिरुअनंतपुरम के तरफ चलने वाली तिरुअनंतपुरम सिलचर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भारत की दूसरी सबसे ज्यादा लंबी दूरी करने वाली ट्रेन है.

और सिलचर से तिरुवनंतपुरम की दूरी भारतीय रेलवे की दूसरी सबसे लंबी दूरी वाली रेल मार्ग है.

3. हिमसागर एक्सप्रेस – जम्मू तवी से कन्याकुमारी

दूरी : 3,709 किलोमीटर

कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस तीसरी सबसे ज्यादा लंबी दूरी वाली ट्रेन है.

और वैष्णो देवी से कन्याकुमारी की दूरी भारतीय रेलवे की तीसरी सबसे ज्यादा लंबी दूरी वाली रेलवे मार्ग हैं. (bharat ka sabse bada rail marg)

हिमसागर एक्सप्रेस लगभग 70 घंटे में कन्याकुमारी से वैष्णो देवी की तरफ चलता है.

4. टेन जम्मू एक्सप्रेस – तिरुनेलवेली जम्मू

दूरी: 3,631 किलोमीटर

3,631 किलोमीटर की दूरी के साथ जम्मू से तमिलनाडु की तिरुनेलवेली के बीच यह रेलमार्ग भारत का चौथा सबसे लंबा रेलमार्ग है.

इस पर चलने वाली ट्रेन टेन जम्मू एक्सप्रेस लगभग 72 घंटे में इतनी लंबी दूरी को तय करती है.

और इस बीच में 62 स्टेशनों पर रुकती है.

भारत का सबसे बड़ा जिला

भारत का सबसे छोटा जिला

Previous articleउत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा हैं
Next articleबिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है- largest district in bihar