भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा हैं

भारत का सबसे अमीर राज्य – भारत विश्व का छठवां सबसे अमीर देश है, जीडीपी की तर्ज पर देखे तो.

पर जब हम भारत के प्रति व्यक्ति आय को देखते हैं तो हम देखते हैं कि भारत दुनिया के कई छोटे-छोटे देशों से भी पीछे है.

सही मायने में देखें तो भारत एक गरीब देश ही है.

क्योंकि भारत की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और उस जनसंख्या के अनुसार भारत के पास पैसा नहीं है.

फिलहाल जो भी हो भारत की जितनी भी इकोनामी हो उस इकोनामी के हिसाब से भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है.

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर आर्थिक स्थिति हर जगह समान नहीं है.

कहीं कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा अमीर है तो कहीं किसी के पास खाने को एक रोटी भी नसीब नहीं हो पाता है.

चलिए आखिर जान लेते हैं कि भारत के सबसे अमीर राज्य के बारे में…

GDP के अनुसार भारत का सबसे अमीर राज्य –

1. महाराष्ट्र –

जीडीपी के अनुसार देखें तो भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है. जहां इकोनामी है 24.96 लाख करोड।

जिसे अगर यूएस की करेंसी में देखें तो यह है 360 billion-dollar. महाराष्ट्र के प्रति व्यक्ति की आय लगभग 1,81,000 है.

जो कि india में एक औसत व्यक्ति से ज्यादा ही है. हालांकि प्रति व्यक्ति की आय के अनुसार महाराष्ट्र अमीर राज्य तो नहीं है.

पर निश्चित ही महाराष्ट्र भारत के सबसे अमीर राज्य में से एक जरूर है.

2. तमिलनाडु –

भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य तमिलनाडु है, जीडीपी के अनुसार।

क्योंकि जीडीपी मैं तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य है.

तमिलनाडु का जीडीपी है 17.26 लाख करोड़ जिसे अगर us के करेंसी में देखें तो यह हो जाएगा 250 बिलियन डॉलर

और प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो तमिलनाडु के प्रति व्यक्ति आय 1,86,000 है जो कि महाराष्ट्र से भी ज्यादा है.

3. उत्तर प्रदेश –

उत्तर प्रदेश जीडीपी के अनुसार भारत में तीसरा अमीर राज्य है.

हालांकि उत्तर प्रदेश का पूर्वी और पश्चिमी भाग पूरी तरीके से अलग है, आर्थिक रूप से भी बिल्कुल अलग है.

लेकिन इस समय उत्तर प्रदेश एक है. 2019 तक उत्तर प्रदेश की इकॉनमी 15.80 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है.

और यहां के प्रति व्यक्ति आय 60 से 80 हजार तक पहुंच गया हालांकि यह भारत में काफी कम है.

4. कर्नाटक –

चौथे नंबर पर 15 लाख 80 हजार करोड़ की इकॉनमी के साथ दक्षिण भारत का कर्नाटक है.

जिसे अगर US के करेंसी में देखें तो यह 230 billion-dollar है. जीडीपी ग्रोथ की बात करें तो यह राज्य भारत को कभी भी निराश नहीं करता।

लगभग 14% की जीडीपी ग्रोथ के साथ यह राज्य हमेशा अव्वल रहता है.

और प्रति व्यक्ति आय में मैं भी यह 1,78,000 के साथ किसी से पीछे नहीं है.

5. गुजरात –

पश्चिमी भारत का राज्य गुजरात जीडीपी के मामले में भारत का पांचवा सबसे अमीर राज्य है.

जहां की जीडीपी 190 बिलियन डॉलर है यानी 13.14 लाख करोड रुपए की हैं

और यहां हर साल जीडीपी ग्रोथ 14% से ऊपर ही रहती है.

प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो गुजरात के प्रति व्यक्ति आय है 1,74,000 रूपये हैं.

प्रति व्यक्ति आय के अनुसार अमीर राज्य –

राज्य प्रति व्यक्ति आय
गोवा ₹467,998 (US$6,800)
दिल्ली ₹365,529 (US$5,300)
सिक्किम ₹357,643 (US$5,200)
चंडीगढ़ ₹297,313 (US$4,300)
हरियाणा ₹226,644 (US$3,300)

भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह || भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट || भारत का सबसे पुराना बैंक || भारत का सबसे लम्बा बाँध || भारत का सबसे छोटा राज्य

Previous articleभारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है
Next articleभारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा हैं – biggest bank in india