बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है- largest district in bihar

बिहार का सबसे बड़ा जिला – बिहार में कुल 38 जिले हैं. और ये भारत का सबसे ज्यादा जनसँख्या घनत्व वाला राज्य हैं.

bihar 94,163 km2 के क्षेत्र में फैला हुआ हैं. बिहार में जनसंख्या घनत्व की बात करें तो,

बिहार मेंं 1,100 से भी ज्यादा लोग 1 किलोमीटर स्क्वायर की भूमि पर रहते हैं.

बिहार राज्य की स्थापना 1912 को बंगाल राज्य के विभाजन के फलस्वरूप हुआ.

इतनी ज्यादा जनसँख्या होने के कारण यहाँ पर छोटे बड़े हर तरह के जिले हैं.

इसलिए आज हम जानने की कोशिश करेंगे क्षेत्रफल के हिसाब बिहार का सबसे बड़ा जिला के बारे में….

bihar ka sabse bada jila –

1. पश्चिम चम्पारण (west champaran) –

बिहार का पश्चिम चंपारण जिला बिहार का सबसे बड़ा जिला है क्षेत्रफल के मामले में.

ये जिला उत्तर प्रदेश और नेपाल से लगा हुआ है.

पश्चिम चंपारण के पूर्व में पूर्वी चंपारण जिला लगता है.

पश्चिम चंपारण जिले का क्षेत्रफल है 5,228 किलो मीटर स्क्वायर है.

और इस जिले में कुल 48,00,000 से ज्यादा लोग रहते हैं जिले का मुख्यालय बेतिया में हैं।

2. गया (Gaya) –

गया बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला है (bihar ka sabse bada jila). गया बिहार और झारखंड बॉर्डर पर स्थित है.

और यह अपने बौद्ध विहार के लिए भारत भर में प्रसिद्ध है.

गया जिले का क्षेत्रफल 4,976 किलो मीटर स्क्वायर है. और गया में कुल 45,00,000 लोग से भी ज्यादा लोग रहते हैं.

3. पूर्वी चम्पारण (poorvi champaran) –

बिहार के सबसे बड़े जिले पश्चिम चंपारण के पूर्व में स्थित पूर्वी चंपारण जिला बिहार का तीसरा सबसे बड़ा जिला हैं, क्षेत्रफल के मामले में.

जिले का क्षेत्रफल 3,968 किलो मीटर स्क्वायर है और इसीलिए में लगभग 53,00,000 लोग से भी ज्यादा लोग रहते हैं.

अब कह सकते हैं कि बिहार का यह जिला बिहार के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले जिलों में से भी एक है.

जिले का अपना ही महत्व है क्योंकि प्राचीन काल में और इतिहास में इस जगह पर कई तरह की एक्टिविटीज देखी गई है.

जो भारत के स्वर्णिम इतिहास को भी दर्शाता है.

उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा हैं

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है

भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं

Previous articleभारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग कौन सा है
Next articleबिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है – smallest district in bihar