इंडिया का सबसे बड़ा मॉल – इंडिया में मॉल का कल्चर अब धीरे धीरे बढ़ते जा रहा हैं.
मेट्रो शहरों में तो अब मॉल के बिना की ज़िन्दगी की कल्पना ही नहीं की जा रही हैं.
इस लिये भारत अब दुनिया भर में बड़े बड़े मॉल का केंद्र बनता जा रहा हैं.
आपको सुनकर शायद आश्चर्य हो या शायद आपके पैरो तले ज़मीन खिसक जाए ये सुनकर कि
भारत का सबसे पहला मॉल और भारत का सबसे पुराना मॉल ब्रिटिश काल में बना था चेन्नई में वो भी 1863 में.
तब से लेकर अब तक भारत मॉल के क्षेत्र में लगातार उन्नति करता ही जा रहा हैं.
और ये मॉल जो हैं ना बड़े ही फायदे का सौदा हैं.
चलिए आज आपको इसी बात पर भारत के सबसे बड़े मॉल के बारे में बताते हैं….
भारत का सबसे बड़ा मॉल –
1. वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल, जयपुर –
भारत का सबसे बड़ा मॉल जयपुर में है.वर्ल्ड ट्रेड पार्क, मॉल का नाम है.
मॉल 2,40,000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है और मॉल में कुल ग्यारह सौ गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं.
मॉल 11 फ्लोर में बटा हुआ है और इस मॉल में इतने सारे शॉप्स हैं कि आप परेशान हो जाओगे इस मॉल को एक्सप्लोर करने में.
1 दिन में तो आप पूरी तरीके से थक जाओगे इस मॉल को घूमने घूमने में.
ये मॉल 2012 में बनकर तैयार हुआ था और मॉल में बहुत सारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, गेम जोन मूवी थिएटर बहुत सी चीजें मौजूद हैं.
2. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा –
जयपुर के बाद अब आपको नहीं चलते हैं दिल्ली एनसीआर जहां भारत का दूसरा सबसे बड़ा मॉल 2020 तक के तारीख में मौजूद है.
यह मॉल है डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया जो कि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है.
अंदर से इस मॉल की डिजाइनिंग आपको विदेशी मॉल से तुलना करने पर मजबूर कर देगा।
मॉल का अंदरूनी भाग बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है.
ये मॉल 2,00,000 स्क्वायर फीट के इलाके में फैला हुआ है.
मॉल में बहुत ही ज्यादा स्टोर है खाने पीने की व्यवस्था मूवी थिएटर गेम ज़ोन फन जोन सब कुछ मौजूद है.
ये दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा मॉल है.
3. लूलू इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल, कोच्चि –
अब उत्तर भारत से सीधे दक्षिण भारत की ओर चलते हैं.
जहां केरल के कोच्चि में है भारत का तीसरा सबसे बड़ा मॉल जो कि 1,70,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
मॉल में कुल 200 से भी ज्यादा स्टोर मौजूद है.
इस मॉल में सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है और यह दक्षिण भारत के सबसे बड़े मॉल में से गिना जाता है.
मॉल में पीवीआर सिनेमा हाइपरमार्केट और गेम जोन भी मौजूद है.

4. एलांटे मॉल, चंडीगढ़ –
2013 में बनकर तैयार हुआ चंडीगढ़ का एलांटे मॉल भारत का चौथे सबसे बड़े मॉल में गिना जाता है.
क्योंकि इस मॉल का क्षेत्रफल 1,15,000 स्क्वायर फीट है.
मॉल के अंदर 200 से भी ज्यादा रिटेल शॉप हैं और मॉल में सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है.
चंडीगढ़ के शहरी लोगों के लिए बनाया गया यह मॉल चंडीगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के लिए फन के लिए सबसे बढ़िया साधन है.
5. फिनिक्स मार्केट सिटी, चेन्नई –
भारत के 5 सबसे बड़े मॉल की बात करें तो यह चेन्नई में है जिसका नाम है फिनिक्स मार्केट सिटी हैं.
यह मॉल लगभग 1,00,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
साल 2013 में ये मॉल बनकर तैयार हुआ है.
मॉल में इंटरनेशनल के साथ-साथ नेशनल ब्रांड्स भी मौजूद है.
चेन्नई का सबसे बड़ा मॉल है और दक्षिण भारत का दूसरा सबसे बड़ा मॉल कहा जाता है.
बिहार में सबसे बड़ा पुल कौन है || तमिलनाडु का नृत्य कौन सा हैं ||
तमिलनाडु का रहन सहन कैसा हैं || चिलगोजा कहा मिलता है ||
असम की राजधानी क्या है || आदमियों के शरीर के कुछ तथ्य