भारत का सबसे सस्ता शहर – भारत एक देश, जहाँ लोग अपने पैसे को सोच समझकर खर्च करना चाहते हैं. कोई भी चीज खरीदते हैं तो उस पर बारगेनिंग जरूर करते हैं.
कपड़े हो या कोई भी चीज हो उस पर दाम कम करवाना भारतीयों की फितरत है.
और रही बात घूमने-फिरने की तो भारत के लोग जब कहीं घूमने जाते हैं तो बहुत ही सोच समझकर अपने पैसों को खर्च करते हैं.
और वही घूमना पसंद करते जहां पर उन्हें ज्यादा पैसा खर्च करना ना पड़े.
इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि भारत के वह कौन से शहर है जो काफी सस्ते हैं.
और वहां घूमना फिरना एक साधारण आदमी के लिए बहुत ही ज्यादा आसान है तो चलिए जानते हैं…
bharat ka sabse sasta sahar –
1. कोलकाता
कोलकाता भारत की पहली राजधानी हुआ करती थी और यह भारत के सबसे सस्ते शहरों में से भी एक है.
यहां पर खान-पान और कपड़े बहुत ही सस्ते मिलते हैं. इस शहर में रहना भी काफी आसान है.
वह बात दूसरी है कि यहां सस्ते मकानों में रहना शायद अच्छे जीवन सर को ना दर्शाए.
पर कोलकाता काफी सुंदर शहर भी है यहां का खानपान विशेष तौर पर मिठाइयां पूरे भारत भर में प्रसिद्ध है.

2. दिल्ली
दिल्ली भी भारत के सस्ता शहर में गिना जाता है. यहां पर अगर आपको सस्ते से सस्ते कपड़े खरीदने हैं तो वह भी आपको मिल जाएंगे.
इसके लिए आपको सरोजनी नगर, गांधी नगर मार्केट या पालिका बाजार में जाना है.
वहां आपको कुछ भी कैसे भी तरह के कपड़े सस्ते मिल सकते हैं.
खानपान में भी दिल्ली अन्य शहरों में काफी सस्ता है पर यहां काफी दूषित है यहां का वातावरण भी बहुत ही दूषित है.
कारण यह है कि दिल्ली के इसी अनुकूल वातावरण के कारण यहां बहुत ज्यादा जनसंख्या रहती है.
जिसको संभाल पढ़ना अब दिल्ली के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.

3. इंदौर (bharat ka sabse sasta sahar)
इंदौर भी भारत के सस्ते शहरों में गिना जा सकता है.
यह मध्य प्रदेश के सबसे विकसित जगहों में से एक है.
और कभी-कभी तो इसे मिनी मुंबई भी कहा जा सकता है.
यहां रहना खाना और कपड़े वगैरह खरीदना भी काफी सस्ता है

4. जयपुर
जयपुर भी भारत के सस्ता शहर में गिना जा सकता है. जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है.
यह राजस्थान की राजधानी है और यहां पर विकास काफी तेजी से हो रहा है.
यहां पर भारत भर से कई प्रांत के लोग आकर रहते हैं. क्योंकि इस जगह पर आर्थिक गतिविधियां काफी तेज हो चुकी है.

5. हैदराबाद
हैदराबाद तेलंगाना राज्य की राजधानी है. और भारत के सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरों में नंबर वन है.
यह शहर दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरे भारत में तेजी से विकसित हो रहा है.
यहां पूरे भारत भर से लोग आ रहे हैं. खास तौर पर यहां पर बहुत ही विकसित फिल्म इंडस्ट्री के कारण.
यहीं पर है मशहूर फिल्म सिटी रामोजी राव फिल्म सिटी. इसके साथ ही यहां पर रहना खाना काफी आसान है.
