दुनिया में सबसे लम्बी जीभ किस जानवर की हैं – longest tongue animal

longest tongue animal – आपने आपने आसपास कौन सा जीव देखा हैं जिसकी जीभ आपको सबसे लम्बी लगती हैं. कुत्ता…

जो आपनी जीभ हमेशा बाहर निकाला रहता हैं.

गाय भी हम देखते हैं जो अपनी जीभ निकालती हैं,

लेकिन क्या इनकी जीभ सबसे लम्बी होती हैं???

चलिए जानते हैं 5 ऐसे जीव के बारे में जिनकी जीभ सबसे लम्बी होती हैं….

5. जिराफ़ (longest tongue animal)

इस दुनिया में मौजूद किसी भी जानवर में से सबसे बड़ा जानवर जिराफ ही है.

और इसकी ऊंचाई भी विश्व में सबसे ज्यादा है किसी भी जानवरों में से इसकी गर्दन की ऊंचाई सबसे ज्यादा होती है.

लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि जिराफ की जीभ भी दुनिया के कुछ सबसे लंबे जानवरों की के जीभों में से गिना जाता है।

एक जिराफ के जीव की लंबाई 20 इंच होती है।

किस देश में मछर नहीं हैं

4. एन्ट ईटर

आपने उस जानवर के बारे में तो सुना ही होगा जो जमीन में चीटियों को ढूंढ ढूंढ कर खाता है.

अपनी बड़ी सी चोच जमीन में डालकर, क्या आपको पता है की चीटियों को खाने के लिए यह अपनी जीभ को 24 इंच तक बाहर निकाल सकता है.

यानी इसकी जीभ 24 इंच तक बड़ी होती है।

इसे एक बार चीटियां दिख गई तो वह इसके जीभ के चंगुल से कभी बच नहीं सकती।

3. हमिंग बर्ड (longest tongue animal)

हमिंग बर्ड दुनिया की सबसे छोटी पक्षियों में से गिनी जाती है.

लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी जीभ इसके चोच से दोगुना से भी ज्यादा बड़ी होती है.

छोटे-छोटे बिल और फूलों में से पराग कण को अपनी चोंच और जीभ की मदद से बहुत ही आसानी से निकाल लेती है.

2. कैमेलियन गिरगिट

आपने रंग बदलने वाले गिरगिट के बारे में तो सुना ही होगा,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैमेलियन गिरगिट की जीभ इतनी बड़ी होती है.

कि वह किसी दूर से उड़ रही मक्खी को झट से अपने जीभ के द्वारा अपने पेट के अंदर पर ले सकता है.

इसकी शरीर की लंबाई जितनी होती है, उससे दोगुना से भी ज्यादा तो.

इसके जीभ की लंबाई होती है यह अपने जीभ को फोल्ड कर अपने मुंह में रखता है. ( longest tongue animal)

1. स्पूनवर्म

दुनिया में जितने भी जीव पाए जाते हैं, उनमें से सबसे ज्यादा लम्बी जीभ इसी की ही होती है

इस जीव की जीभ अपने बॉडी से 10 गुना से भी ज्यादा लंबी होती है.

longest tongue animal

largest body part of animals
Previous articleदुनिया में सबसे छोटे लोग कहाँ पाए जाते हैं – shortest country in hindi
Next articleदुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है – active volcano in hindi