भारत का सबसे बड़ा अवार्ड – भारत एक ऐसा देश है, जो बहुत ही प्राचीन संस्कृति से संबंध रखता है.
यहां की संस्कृति भाषा खेलकूद सब चीज बहुत ही उत्कृष्ट है.
क्योंकि भारत विश्व में सबसे पुरानी संस्कृति वाला देश है.
ऐसे में भारत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाता है.
उनके बेहतर काम के लिए, किसी को अच्छे खेल के लिए, किसी को अच्छे साहित्यकार होने के नाम पर. तो किसी को अच्छे अभिनेता होने के नाम पर.
इसी तरह विभिन्न प्रकार के पुरस्कार लोगों को मिलते हैं.
लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारत का सबसे उच्चतम राष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है.
अगर आपको नहीं पता है तो आप ही आर्टिकल बस पढ़ लीजिए आपको सब कुछ पता चल जाएगा…
bharat ka sabse bada award –
भारत का उच्चतम नागरिक राष्ट्रीय पुरस्कार –
भारत का उच्चतम नागरिक राष्ट्रीय पुरस्कार भारत रत्न है और यह पूरी तरीके से भी भारत का सबसे बड़ा अवार्ड है.
इंडिया का कोई भी नागरिक किसी भी क्षेत्र में कोई ऐसा काम करें जिससे भारत का मान सम्मान बढे उच्चतम स्तर पर,
तो उसे भारत रत्न से नवाजा जाता है. अब तक भारत में कुल 48 लोगों को भारत रत्न मिल चुका है. जिसमे से 3 विदेशी भी हैं.
भारत का सबसे बड़ा सैनिक अवार्ड –
भारत का सबसे सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र है.
जो युद्ध के मैदान पर अपने अतुलनीय योगदान देने पर सिपाहियों को मिलता है.
अब तक पूरे भारत में केवल 21 लोगों को ही परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है.
ज्यादातर परिस्थितियों में यह मरणोपरांत ही दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुआ था.
भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार –
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भारत का सबसे बड़ा अवार्ड खेल के क्षेत्र में. इस पुरस्कार की स्थापना 1991 में किया गया था.
बीते 4 सालों में जब कोई खिलाड़ी अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो उसे यह पुरस्कार दिया जाता है.
साथ ही ₹75000 कैश भी और राष्ट्रपति द्वारा सनद भी प्रदान किया जाता है.
भारत का सबसे बड़ा फिल्म अवार्ड –
भारत का सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार नेशनल फिल्म अवार्ड है. नेशनल फिल्म अवार्ड 1954 में स्थापित हुआ था.
एवं मुख्यतः तीन खंडों में प्रदान किया फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म और सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन के लिए.
भारत का सर्वोच्च भाषा सम्मान –
भारत का सर्वोच्च भाषा सम्मान साहित्य अकादमी है. जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी.
इसमें भारत की 24 स्थापित भाषाओं में किए गए अच्छे काम के लिए पुरस्कार दिया जाता है.
साथ ही ₹100000 का चेक भी दिया जाता है.
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट || भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह || भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे बड़ा राज्य || भारत का सबसे बड़ा बैंक