भारत का सबसे बड़ा सांप कौन सा हैं – biggest snake in india

भारत का सबसे बड़ा सांप – भारत को सांपों का देश कहा जाता है. जहां भारत में बड़े-बड़े सांप भी पाए जाते हैं.

वहां जहरीले सांपों की भी भारत में कोई कमी नहीं है.

आपको पता होना चाहिए कि दुनिया में जितने भी प्रकार के सांप पाए जाते हैं उनमें से केवल 4 से 5% सांप ही जहरीले होते हैं.

बाकी के सांपों में कुछ खास जहर नहीं पाया जाता जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत में सांप संस्कृति का हिस्सा बन चुका है.

इसलिए सांपो की जानकारी हमें पसंद हैं इसीलिए चलिए जानते हैं भारत के ज़हरीले सांपो के बारे में…

bharat ka sabse bada saap

1. किंग कोबरा सामान्य लंबाई 16 फीट

बड़ा किंग कोबरा जो कि भारत सहित पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. भारत का सबसे बड़ा सांप है.

जो कि लंबाई में लगभग 19 फीट तक लंबा भी हो सकता है.

यह भारत का सबसे लंबा जहरीला सांप है.

भारत को किंग कोबरा का देश भी कहा जाता है. किंग कोबरा सांप भारत के पश्चिमी घाट पर पाया जाता है.

भारत में जितने भी प्रकार के सांप पाए जाते हैं.

उनमें से सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा सांप ही माना जाता है.

2. इंडियन पाइथन सामान्य लंबाई 10 फीट तक

पाइथन को आप अजगर के नाम की सभी जानते होंगे. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सांप है.

पर यह जहरीला बिल्कुल भी नहीं होता है. यह चूहे मेंढक जैसे जीवो को खाकर जीवित रहता है.

और यह पूरे भारत में समान रूप से पाया जाता है.

यह छोटी-छोटी पहाड़ियां वर्षा वन और नदियों के किनारे में भी पाया जाता है.

3. भारतीय रेड स्नेक सामान्य लंबाई लगभग 8 फीट तक

भारतीय रैटलस्नेक भारत में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा सांप है. इसको धामन सांप का नाम से भी जाना जाता है.

धामन सांप का रंग अलग-अलग क्षेत्रों में होने के कारण बदलता जाता है.

पश्चिमी घाट में किंग कोबरा सांप का यह सबसे अच्छा भोजन माना जाता है.

4. भारतीय कोबरा सामान्य लंबाई लगभग 6 फीट तक –

भारतीय कोबरा को नाग के नाम से भी जाना जाता है या फिर इससे नाजा नाजा के नाम से भी जाना जाता है.

यह भारत का सबसे जहरीले सांप में से एक है.

जो कि हर साल लगभग 1000 लोगों को मौत के घाट उतारा है.

पश्चिमी घाट पर के साथ बहुत ज्यादा पाया जाता है.

5. क्रेट सांप सामान्य लंबाई 5.5 फीट तक –

भारत में जितने भी प्रकार के सांप उनमें से यह सांप भारत के लोगों को सबसे ज्यादा काटता है.

हर साल लगभग 3000 लोगों इस सांप के शिकार होते हैं.

यह भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला सांप है.

भारत का सबसे खतरनाक कुत्ता || भारत का सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य || भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह || संज्ञा किसे कहते हैं

Previous articleभारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है
Next articleभारत का सबसे बड़ा अनुसंधान रिएक्टर कौन सा हैं