विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौनसा है

सबसे बड़ा पक्षी (sabse bada pakshi) – दुनिया में biggest bird कौन सा है. इसको लेकर विश्व भर मैं मतभेद था और इसको लेकर कई लोगों की अपनी अपनी राय थी.

क्योंकि दुनिया में ऐसेेे कई सारे बड़े बड़े पक्षी हैं जो विलुप्त हो चुके हैं.

इस कारण से यह कहना कि सबसे बड़ा पक्षी कौन है ?

इसे इस संदर्भ में पूछा जाना चाहिए कि दुनिया में इस समय जीवित सबसे बड़ा पक्षी कौन है.

और जैसा की आप जानते होंगे कि जितने बड़े बड़े पक्षी होते हैं वो उड़ नहीं पाते हैं

और जो बड़े बड़े पक्षी है जो उड़ पाते थे वह अब विलुप्त हो चुके हैं

तो इस पर बहस तो होना लाजमी ही था. एक बार जान लेते हैं कि दुनिया में सबसे बड़ी पक्षी किसे माना है समय…

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मंडल – mandals of up

विश्व का सबसे बड़ा पक्षी –

विश्व का सबसे बड़ी जीवित पक्षी शुतुरमुर्ग को माना जाता .है और यही शुतुरमुर्ग भी दुनिया का सबसे बड़ा है.

शुतुरमुर्ग लंबाई 1.8 मीटर से लेकर पौने 3 मीटर तक हो सकता है और वजन की तो बात ही मत कीजिए।

यह 130 किलोग्राम तक का होता है पर कुछ नर शुतुरमुर्ग तो 160 किलोग्राम तक के भी हो सकते हैं.

सबसे बड़ा पक्षी (sabse bada pakshi)
सबसे बड़ा पक्षी (sabse bada pakshi)

और इस शुतुरमुर्ग के बारे में सबसे खतरनाक बात यह है कि यह शुतुरमुर्ग बहुत ही तेजी से दौड़ता है.

जाने क्या होता है नदीद्वीप – River island in hindi

शुतुरमुर्ग 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है, जो कि विश्व में सबसे तेजी से दौड़ने वाली पक्षी है.

शुतुरमुर्ग के पंख का फैलाव 2 मीटर तक हो सकता है.

और शुतुरमुर्ग अधिकतम या कहिए केवल अफ्रीका महाद्वीप में ही पाए जाते हैं.

दुनिया के सबसे बड़े पक्षी को लेकर मतभेद तो था.

दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है

क्योंकि दुनिया का biggest bird जो पहले माना जाता था वह अब विलुप्त हो चुका है.

एक लेख में लिखा गया कि दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी पर का खिताब वोरोम्बे टाइटन को दिया गया है.

जो कि 3 मीटर तक लंबा था. यह अब विलुप्त हो चुका है और यह पक्षी एक मेडागास्कर जाति का था.

और इसका वजन 800 किलोग्राम तक था.

Previous articleदक्षिण भारत की गंगा किसे कहते हैं – south ganga
Next articleबिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट – bihar board result