भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है – smallest district in india.

भारत का सबसे छोटा जिला – सितंबर 2019 तक भारत में कुल 731 जिले हैं. जिसमें भारत का सबसे बड़ा जिला है. – गुजरात का कच्छ।

लद्दाख का लेह और राजस्थान के कुछ सीमावर्ती जिले भी भारत के सबसे बड़े जिले में माने जाते हैं.

भारत भौगोलिक रूप से बहुत ही ज्यादा विविध है. भारत के कुछ भूमि पर बहुत ज्यादा लोग रहते हैं. तो कुछ भूमि पर बहुत ही कम.

तो जिस भूमि पर या कहींये भारत के प्रदेशों में ज्यादा जनसंख्या रहती है.

वहां पर जनसंख्या के वितरण को संभालने के लिए और प्रशासनिक रूप से प्रदेश के लोगों को चलाने के लिए

प्रदेश की भूमि को कुछ छोटे-छोटे भूमि के रूप में बांटा जाता है. जिसे हम जिला कहते हैं.

इसलिए आज हम जानेंगे कि भारत में वह कौन सी जगह है या कौन सा प्रदेश है.

जहां पर सबसे छोटे जिले मौजूद हैं. इसलिए बिना समय गवाएं चलिए जाना शुरु करते हैं.

bharat ka sabse chota jila –

1. माहे (Mahé)

माहे भारत के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का एक जिला है. पुडुचेरी में कुल 4 जिले आते हैं.

जिनमें से सबसे छोटा जिला है माहे. बाकी के 3 जिले हैं जन्म पुडुचेरी और कराईकल.

माहे भारत में केरल राज्य के समुद्र तट पर स्थित है. आपको बताते चलें कि पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश के 3 जिले भारत के पूर्वी समुद्र तट पर हैं.

और एक जिला पश्चिमी समुद्र तट केरल पर है. माहे का क्षेत्रफल मात्र और मात्र 9 किलो मीटर स्क्वायर की है.

यहां पर 40,000 से भी ज्यादा जनसंख्या रहती हैं.

mahe, bharat ka sabse chhota jila

2. नई दिल्ली (New Delhi) –

नई दिल्ली भारत के दिल्ली राज्य के अंतर्गत आता है. और यह नई दिल्ली ही भारत की राजधानी भी है.

और यह दूसरा भारत का सबसे छोटा जिला हैं (bharat ka sabse chota jila).

नई दिल्ली का क्षेत्रफल मात्र 22 किलो मीटर स्क्वायर ही है. और यहां मात्र डेढ़ लाख लोग ही रहते हैं.

new delhi, भारत का सबसे डेवलप और सबसे ज्यादा अच्छा मानव विकास सूचकांक वाली जगह है.

3. मध्य दिल्ली (Central Delhi) –

दिल्ली राज्य में आने वाला मध्य दिल्ली जिला भारत का तीसरा सबसे छोटा जिला हैं. इस जिला की जनसँख्या 6 लाख हैं.

मध्य दिल्ली का क्षेत्रफल 25 किलो मीटर स्क्वायर हैं.

4. यनम (Yanam) –

यनम जिला भी भारत के पुदुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में आता है. यह भारत के पूर्वी समुद्री तट पर स्थित है.

यह जिला गोदावरी नदी के उत्तरी तट पर स्थित है. काकीनाडा बंदरगाह यहां से नजदीक है.

इस जिले का क्षेत्रफल मात्र 30 किलो मीटर स्क्वायर ही है और यहां पर लगभग 60,000 लोग रहते हैं.

5. लक्षद्वीप (Lakshadweep) –

लक्षद्वीप भारत के केंद्र शसित प्रदेश में से आता हैं. लक्षद्वीप में कुल 36 द्वीप हैं. यह भारत के पूर्वी तट के पास में स्थित हैं.

लक्षद्वीप का क्षेत्रफल मात्र 30 किलो मीटर स्क्वायर ही हैं. और यहाँ लगभग 70 हज़ार लोग रहते हैं.

Previous articleसंज्ञा की परिभाषा एवं भेद – Noun Definition & Types in hindi
Next articleउत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है