तेलंगाना की राजधानी क्या है – capital of telangana

तेलंगाना की राजधानी क्या है – तेलंगाना को 2015 में आंध्र प्रदेश राज्य अलग कर एक नया राज्य बनाया गया था.

इस राज्य का क्षेत्रफल 112,077 किलो मीटर स्क्वायर है. और इस राज्य में 3.5 करोड़ लोग रहते हैं.

तेलंगाना भारत के कई राज्यों से विकास के मामले में आगे हैं और यहां पर कभी दक्षिण भारत के निजाम का राज चलता था.

लेकिन क्या आपको पता है तेलंगाना राज्य की राजधानी क्या है.

अगर आपकी नहीं जानते हैं तो आप ही आर्टिकल पड़ी है आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा।

तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद है.

जो कि तेलंगाना बनने के पहले से ही जब यह राज्य आंध्रप्रदेश के नाम से जाना जाता था, तब भी हैदराबादी यहां की राजधानी हुआ करती थी.

हैदराबाद 650 किलोमीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां पर 70 लाख लोग रहते हैं.

हैदराबाद भारत के कुछ सबसे विकसित शहरों में से भी गिना जाता है यहां पर आर्थिक गतिविधियां काफी तेज है.

अगर आपसे कोई पूछे कि तेलंगाना की राजधानी क्या है तो आप बताइएगा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है.

उत्तराखंड की राजधानी कहां है || जम्मू कश्मीर की राजधानी कहां है

हिमाचल प्रदेश की राजधानी क्या है || बिहार की राजधानी क्या है

दिल्ली की राजधानी क्या हैं || उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है

पंजाब की राजधानी क्या है || हरियाणा की राजधानी क्या है

तमिलनाडु की राजधानी क्या है || केरल की राजधानी क्या है

कर्नाटक की राजधानी क्या है  || महाराष्ट्र की राजधानी क्या है

गुजरात की राजधानी क्या है || राजस्थान की राजधानी क्या है

Previous articleआंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है – capital of andhra pradesh
Next articleछत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है – capital of chhattisgarh