भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है – longest river in india

भारत की सबसे बड़ी नदी – भारत नदियों का देश है. भारत में बहुत सारी नदियां हैं.

भारत में इतनी सारी जनसंख्या का मूल कारण यह भारत की जीवनदायिनी नदियां ही हैं.

जो भारत में कई सारे उपजाऊ जमीन का निर्माण करती हैं. और भारत में हर तरीके की जीवन अनुकूलतम चीजों को मुहैया करवाती हैं.

उत्तर भारत में खासतौर पर नदियां बहुत ही ज्यादा है. जो उत्तर भारत को बहुत ही ज्यादा उपजाऊ जमीन देती हैं.

हिमालय से बहने वाली नदियां भारत के लिए वरदान है जैसे गंगा, यमुना, सतलुज, रावी ब्रह्मपुत्र नदियां।

भारत में नदियां मुख्य रूप से विंध्य और हिमालय पर्वत से निकलती है. यही कारण हैं जो पर्वतों को पूजा भी जाता है.

क्योंकि पर्वत नदियां अपने साथ लिए रहते हैं जो जीवन दायिनी होती हैं.

bharat ki sabse lambi nadi –

1. गंगा –

गंगा भारत की सबसे बड़ी नदी है. गंगा की लंबाई 2,525 किलोमीटर है.

जो कि भारत में इतनी लंबी नदी, भारत की भूभाग में और कोई नहीं है. इसलिए गंगा ही भारत की सबसे लंबी नदी है.

गंगा नदी उत्तराखंड के गंगोत्री से निकलती है और गंगा नदी का अंत बांग्लादेश के बंगाल की खाड़ी में होता है.

गंगा नदी भारत के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल में बहती है. लेकिन यह पश्चिम बंगाल के आगे बांग्लादेश तक भी जाते हैं.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गंगा नदी भारत में मात्र 2,071 किलोमीटर तक की लंबी है.

इसके आगे बची हुई नदी की लंबाई बांग्लादेश में हैं. गंगा नदी को 2008 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है.

तथा प्रयागराज इलाहाबाद से 1,600 किलोमीटर गंगा नदी जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग भी घोषित किया गया है.

2. गोदावरी –

गोदावरी भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी है. जिसकी लंबाई 1465 किलोमीटर तक लंबी हैं.

गोदावरी नदी महाराष्ट्र के नासिक हिल्स से शुरू होती है और आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी पर जाकर खत्म होती है.

गोदावरी नदी महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बहती है.

महाराष्ट्र के त्रंबकेश्वर से शुरू होने वाली यह नदी पूरब की ओर बहती हुई 3,12,000 किलो मीटर स्क्वायर का बेसिन बनाती है.

3. कृष्णा नदी –

भारत की तीसरी सबसे बड़ी नदी कृष्णा नदी है. जो कि महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से शुरू होती है

और आंध्र प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के पास जाकर खत्म हो जाती है.

कृष्णा नदी कुल मिलाकर 1400 किलोमीटर तक लंबी है और यह महाराष्ट्र तेलंगाना आंध्र प्रदेश राज्य में बहती है.

कृष्णा नदी 2,58,948 किलोमीटर स्क्वायर का बेसिन बनाती है जो कि बहुत ही योग्य भूमि है.

4. यमुना –

यमुना भारत की चौथी सबसे बड़ी नदी हैं. यमुना नदी की लंबाई 1,376 किलोमीटर तक है.

उत्तराखंड के यमुनोत्री से शुरू होती है और उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में गंगा के साथ जाकर मिल जाती है.

यह नदी उत्तराखंड हरियाणा उत्तर प्रदेश में बहती है. यमुना नदी का भारत में धार्मिक महत्त्व बहुत ज्यादा है.

यमुना नदी के किनारे बहुत से बड़े-बड़े शहर भी बसे हुए हैं. यमुना नदी के किनारे ही मथुरा आगरा इटावा इलाहाबाद जैसे शहर बसे हुए हैं.

5. नर्मदा नदी –

1,312 किलोमीटर के साथ नर्मदा नदी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है. जो कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक से निकलती है.

और अरब सागर में जाकर खत्म होती है. इस नदी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उल्टी दिशा में यानी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.

नदी मध्यप्रदेश और गुजरात में बहती है और इसे भारत की कुछ पवित्र नदियों में से भी गिना जाता है.

नर्मदा नदी के किनारे जबलपुर और बड़ोदरा जैसे शहर बसे हुए हैं.

6. सिंधु नदी –

सिंधु नदी भारत की छठी सबसे बड़ी नदी कहीं जा सकती है. जो कि भारत में 1,114 किलोमीटर तक रहती है.

लेकिन अगर ओवरऑल देखें तो सिंधु नदी भारत की सबसे बड़ी नदी कही जा सकती है.

जो कि तिब्बत और पाकिस्तान में भी बहती है. इस नदी की कुल लंबाई 3,180 किलोमीटर है.

भारत में ये मुख्यतः जम्मू कश्मीर में बहती है. यह नदी हिमालय पर्वत के उत्तर से कैलाश से बहती है.

और कराची के पास अरब सागर में जाकर खत्म होती है. सिंधु नदी की बहुत सारी सहायक नदियां हैं.

चिनाब नदी सतलुज नदी झेलम नदी और व्यास जैसी नदियों के सिंधु नदी की सहायक नदियां हैं.

7. ब्रह्मपुत्र –

ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सातवीं सबसे बड़ी नदी कही जा सकती है. जिसकी लंबाई भारत में 914 किलोमीटर तक ही है.

पर पूर्णतः देखे तो यह नदी कुल मिलाकर 2,900 किलोमीटर तक लंबी है. इस नदी का उद्गम मानसरोवर से होता है.

और अंत बंगाल की खाड़ी में जाकर होता है. ब्रह्पुत्र नदी भारत के अरुणांचल प्रदेश नागालैंड मेघालय सिक्किम असम और और पश्चिम बंगाल में बहती है.

और अंत में बांग्लादेश में जाकर खत्म होती है पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नदी तिब्बत और भूटान में भी है.

8. महानदी –

महानदी भारत की आठवीं सबसे बड़ी नदी है. जो कि अमरकंटक पठार से शुरू होती है.

और उड़ीसा में बंगाल की खाड़ी पर जाकर खत्म होती है. महानदी की कुल लंबाई 851 किलोमीटर तक है.

और महानदी झारखंड छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में बहती है. महानदी का प्राचीन नाम चित्रोत्पला है.

महानदी उद्गम करती है रायपुर के पास धमतरी जिले से.

महानदी के किनारे बसे हुए शहर धमतरी शिवरीनारायण चंद्रपुर संबलपुर कटक जैसे शहर है.

हीराकुंड जैसा भारत का प्रमुख और सबसे बड़ा बांध महानदी पर ही बना है.

9. कावेरी नदी –

कावेरी नदी भारत की 9वी सबसे बड़ी नदी कही जा सकती है. क्योंकि कावेरी नदी की लंबाई 800 किलोमीटर तक है.

यह कर्नाटक के पास कूर्ग से उद्गम इत होती है और अंत में भारत के पूर्वी घाट के पास बंगाल की खाड़ी में जाकर खत्म होती है.

नदी भारत के कर्नाटक और तमिलनाडु में ही बहती है. इस नदी को लेकर काफी विवाद भी बना रहता है.

कावेरी नदी के किनारे बसा हुआ हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल जो कि तिरुचिरापल्ली में श्रीरंगम हैं.

कावेरी नदी के डेल्टा पर अच्छी खासी खेती भी होती है. कावेरी को दक्षिण भारत की गंगा भी कहा जाता है.

10. ताप्ती नदी –

ताप्ती नदी भारत के दसवीं सबसे बड़ी नदी है. जो कि लंबाई में 724 किलोमीटर तक लंबी है.

मध्यपदेश में सतपुड़ा पहाड़ियों से उद्गम होने वाली है ये नदी. पश्चिम में गुजरात के खंभात के खाड़ी में जाकर खत्म होती है.

ताप्ती नदी के किनारे पर सूरत नासिक भुसावल जलगांव बुरहानपुर अमरावती जैसे शहर बसे हुए हैं.

भारत का सबसे बड़ा शहर || भारत का सबसे सुन्दर राज्य || भारत का सबसे सस्ता शहर || भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा राज्य || भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म || भारत का सबसे लम्बा रेल मार्ग || भारत का सबसे लम्बा तटरेखा वाला राज्य

Previous articleदुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है
Next articleभारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है – highest mountain in india