विश्व की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला हिमालय अपने साथ कभी भी बहुत बड़ा विनाश ला सकती हैं वैज्ञानिकों ने इस पर अध्ययन कर इस पर खुलासा किया. आप यह बात जानते ही हैं कि हिमालय पर्वत भारतीय प्लेट और यूरेशिया प्लेट के आपस में टकराने से बना हुआ है और यह प्लेट्स आपस में हमेशा मूवमेंट करते ही रहते हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि 2400 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ हिमालय अपने साथ कभी भी बहुत बड़ा संकट ला सकता है और यहां पर किसी भी समय बहुत बड़ा भूकंप आ सकता है. 2015 में आया नेपाल में गोरखा भूकंप इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है. वैज्ञानिकों ने यहां की भौगोलिक स्थिति और यहां के इतिहास को देखकर इस बात का खुलासा किया. हिमालय क्षेत्र में स्थित केवल एक देश भूटान ही मात्र एक ऐसा देश है जहां पर 300 सालों से अब तक कोई बहुत बड़ा भूकंप नहीं आया है. लेकिन 2009 में 6 तीव्रता के भूकंप के बाद भूटान भी अब थोड़ा सतर्क हो गया है और वह भूटान जो कभी भी अपने देश में विदेशी वैज्ञानिकों को घुसने नहीं देता था वह रिसर्च के लिए अब इन वैज्ञानिकों का अपने देश में आने दे रहा है.
1714 में आया था भयानक भूकम्प
आपको बताते चलें कि 1714 में हिमालय सहित भूटान में एक बहुत बड़ा भूकंप आया था और वैज्ञानिक ऐसे ही एक बहुत बड़े भूकंप का खतरा यहां मान रहे हैं. आपको मैं बता दूं कि अल्पाइड वर्ल्ड विश्व में दूसरा सबसे खतरनाक भूकंप वाला बेल्ट माना जाता है. अल्पाइड बेल्ट में हिमालय क्षेत्र भी आता है. दरअसल हिमालय क्षेत्र में भूकंप का आना यहां मौजूद प्लेट्स का आपस में टकराना ही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि भारतीय प्लेट यूरेशिया प्लेट में अंदर की ओर बढ़ता जा रहा है और मध्य हिमालय की तरफ बढ़ता जा रहा है वैज्ञानिकों का मानना है कि इस हिमालय हर साल 47 एमएम तक बढ़ता जा रहा है.