संज्ञा की परिभाषा एवं भेद – Noun Definition & Types in hindi

what is noun in hindi – किसी वाक्य में किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को संज्ञा (sangya in hindi) के नाम से जाना जाता हैं।

या दुसरे शब्दों में कहा जाए तो, वाक्य में वह शब्द जिससे किसी विशेष वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो, संज्ञा कहा जाता हैं.

उदहारण के लिए –

किसी व्यक्ति का प्राणी का नाम – राम, शेर, संगीता, तोता आदि.

जैसे – राम खाना खा रहा हैं. राम व्यक्ति का नाम हैं.

वस्तुओं के नाम – मोबाइल फ़ोन, गिलास, टेबल आदि.

जैसे – आम मीठा फल हैं.

स्थान के नाम – लखनऊ, घंटाघर, मंदिर आदि.

जैसे – लखनऊ सुन्दर शहर हैं.

भाव के नाम – आलस्य, सफलता, क्रोध, हर्ष आदि.

जैसे – मुझे क्रोध आ रहा हैं.

संज्ञा के भेद (types of noun in hindi) –

संज्ञा कुल 5 प्रकार का होता हैं –

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. भाववाचक संज्ञा
  3. जातिवाचक संज्ञा
  4. द्रव्यवाचक संज्ञा
  5. समूहवाचक संज्ञा
noun in hindi, sangya in hindi
noun in hindi, sangya in hindi

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper noun in hindi)

वाक्य में जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का पहचान हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे – मैं कल लौट के दोबरा धनबाद जाऊंगा।

लखनऊ में चिड़िया घर हैं. 

अशोक महान राजा था.

टेबल टूटा हैं.

.>>> कारक की परिभाषा क्या हैं

2. भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) –

वाक्य में जिन शब्दो से एक पदार्थ या व्यक्ति के गुण, दोष, अवस्था आदि भाव पता चलता है वे भाववाचक संज्ञा कहलाती हैं।

जैसे – राम क्रोधित हो रहा हैं.

लड़की बहुत पतली दुबली हैं.

3. जातिवाचक संज्ञा (Common Noun in hindi) –

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- दुनिया में मगरमच्छ सबसे खतरनाक जीव हैं.

आम के वृक्ष सबसे घने होते हैं.

4. द्रव्यवाचक संज्ञा (Material noun in hindi)

वाक्य में वो जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। 

जैसे – राम के पास गेंद हैं.

मेरी कमीज फट गयी हैं.

5. समूहवाचक संज्ञा (collective noun) –

किसी वाक्य में वह शब्द जो व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह को परिभाषित करता हो, समूहवाचक संज्ञा कहलाता हैं.

जैसे – शेरों ने भैस का शिकार किया।

अफ़्रीकी लोगो ने जुलूस निकाला।

download good night images

Previous articleब्रह्मांड से भी पुराना क्या है – methuselah star in hindi
Next articleभारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है – smallest district in india.