क्या आप पैसा बचाने का सोच रहे (Paisa bachane ke upay) हैं लेकिन जितना भी करे पैसा बचता ही नही हैं। क्या आपकी चिंता यही हैं कि पैसा कैसे बचाया जाए ताकि यह भविष्य में आपके काम आ सके। यदि आपकी चिंता पैसा बचाने को लेकर (Paisa bachane ke tarike) हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पैसा बचाने का तरीका बताएँगे ताकि आप जान सके कि पैसा बचाने के लिए क्या किया जाना चाहिए।
पैसा बचाने का तरीका जानने के बाद आप देखेंगे कि महीने दर महीने आपकी बचत में बढ़ोतरी होने लगी हैं और फिर आपको पैसो की कमी नही (Paisa bachane ka tarika) खलेगी। ऐसे में पैसा बचाने का तरीका आपके बहुत काम आ सकता हैं। तो चलिए जानते हैं कि पैसे बचाने के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए।
पैसा बचाने का आसान उपाय (Paisa bachane ke upay)
चाहे आप बिज़नेस करते हो या सैलरी आती हो, आप जितना भी कमाते हो लेकिन हर महीने के अंत में आपके सब पैसे ख़त्म हो जाते होंगे और फिर से आप सैलरी आने या कुछ नया करने का सोचते होंगे। ऐसे में ऐसा क्या किया जाए कि आपका पैसा बच जाया करे और फिर आपको किसी और का मुहं ना देखना पड़े।
दरअसल पैसे बचाने के वैसे तो कई तरीके होते हैं लेकिन यहाँ हम आपको कुछ चुनिंदा और बेस्ट तरीको के बारे में बताएँगे जिससे की आपका ज्यादा परेशानी ना हो और आपका पैसा भी बच जाया करेगा।
बजट बनाए
आपके घर का जो भी बजट हो, उसे हर महीने की शुरुआत में ही बना ले। जैसे कि घर का राशन कितना आएगा और कहां से और कितने में ख़रीदा जाएगा, बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस सिलिंडर या गैस कनेक्शन, इत्यादि का एक बजट बनाए।
बजट बनाने से आपको यह लाभ मिलेगा कि आपका पैसा सही जगह लगेगा और किसी में ज्यादा खर्चे की संभावना ना के बराबर रह जाएगी। साथ ही कोई भी चीज़ मिस नही होगी और सब चीज़े समय पर हुआ करेगी। इसलिए बजट पहले से ही बना ले ताकि बाद में कोई असुविधा ना हो।
अनावश्यक चीज़ों में करे कटौती
कई बार यह देखने में आता हैं कि हम अपने लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने या दूसरों को दिखाने के लिए अनावश्यक खर्चें करने लग जाते हैं। जैसे कि कुछ-कुछ दिनों में ही घर में कोल्ड ड्रिंक्स या चिप्स लाकर रखना, अन्य खाने की अनावश्यक चीज़े या पैकेट लेकर आना।
दरअसल ये चीज़े हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी तो होती नही हैं और साथ ही इनसे असली खाने की भूख मिट जाती हैं वो अलग। ऐसे में यह ना केवल हमारे लिए आर्थिक तौर पर नुकसानदायक हैं बल्कि यह हमारे शरीर को भी बहुत सीमा तक हानि पहुंचाती हैं। ऐसे में इन खर्चों में कटौती करेंगे तो बहुत बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य का ध्यान रखे
हमारी सबसे बड़ी समस्या यह होती हैं कि हम जो भी बचत करते हैं वह किसी के बीमार पड़ जाने या कुछ हो जाने पर सब ख़त्म हो जाती हैं। आजकल डॉक्टर हो या मेडिकल या दवाइयों का खर्चा, सभी बहुत महंगे हो चुके हैं। साथ ही आजकल का खान-पान, रहन-सहन, लाइफस्टाइल इत्यादि कुछ ऐसा हो गया हैं कि हर दो में से एक व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी हो जा रही हैं। ऐसे में उन पर क्गार्चा भी अधिक लगेगा।
ऐसे में आप पहले से ही अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहेंगे तो बहुत सही रहेगा। आपो आज से ही योग शुरू करना चाहिए। योग से आप ना केवल शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक व भावनात्मक तौर पर भी स्वस्थ रहेंगे। बहुत सी बीमारियाँ हमारे मानसिक तनाव के कारण भी होती हैं। ऐसे में आपका शारीरिक व मानसिक दोनों तौर पर स्वस्थ रहना अति आवश्यक हो जाता हैं।
साथ ही आप सुबह के समय सूर्य नमस्कार करे, पैदल सैर पर जाए, व्यायाम करे, हरि सब्जियों का सेवन करे, फलों का रस पिए, ध्यान लगाए, पूरी नींद ले, काम के बीच में आराम करे इत्यादि। इन सभी चीज़ों को करने से आप बहुत कम ही बीमार पड़ेंगे।
नशे से रहे दूर
यदि आप किसी भी तरह का नशा करते हो जैसे कि दारू, बीडी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि तो आज से ही इसमें कमी ला दे। यह सब चीज़े ऐसी हैं जिसमे लगाया पैसा दिझता तो नही हैं लेकिन यह रोजाना हमारा कुछ ना कुछ पैसा उड़ा ले जाती हैं। फिर जब आप इन्हें महीने के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो यह बहुत बड़ी अम्मौंत बन जाएगी।
उदाहरण के तौर पर आप रोजाना की दो सिगरेट 20-20 रुपए वाली पीते होंगे। अब आपको यह रोजाना के 40 रुपए ज्यादा तो नही लगेंगे लेकिन जब आप इसे महीने के हिसाब से देखेंगे तो आप पाएंगे कि आपने महीने के कुल 1200 रुपए खर्च कर दिए हैं। इस हिसाब से आपने सालभर के लगभग 15 हज़ार तो केवल अपने सिगरेट के शौक में ही उदा देते हैं। इसलिए आज से ही अपने नशे की आदत को सुधारे और धीरे धीरे ही सही लेकिन इसमें कमी लेकर आये।
तो यह थे कुछ तरीके जिनका पालन करके आप आज से ही अपनी बचत शुरू कर सकते (Paisa bachane ka sahi tarika) हैं और पैसो को जोड़ सकते हैं। यह जोड़े हुए पैसे आपके बहुत काम आएंगे और आपका काम भी आसानी से बन जाया करेगा।