plateau in hindi – पठार क्या है ? what is plateau ?

भूगोल की भाषा में पठार (Plateau in hindi) उसे कहते हैं,

जो प्रायः अपने आस पास के भूमि से थोडा ऊँचा हो. पठार (Plateau in hindi) को थोड़ा

और साधारण भाषा में समझें तो. पठार पर्वतों से कम ऊंचे और मैदानों सेे थोड़ा ज्यादा ऊंचे होते हैं.

हमारे इस पृथ्वी पर मिलने वाले द्वितीय श्रेणी के स्थल रुपों में पठार अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं.

और सम्पूर्ण धरातल के 33% भाग पर इनका विस्तार पाया जाता हैं.

धरातल का विशिष्ट स्थल रूप जो एक सपाट उपरी परत वाले टीले की तरह होते हैं.

अपने आस पास की जमींन से प्रयाप्त ऊँचा होता है,

जिसका ऊपरी भाग चौड़ा और सपाट हो पठार कहलाता है.

कैसे बनते हैं पठार (Plateau in hindi)

1. भू-गर्भिक हलचलें या किसी भौगोलिक कारण से पृथ्वी के एक बड़े हिस्से का अपने आसपास की

तुलना में ऊँचा उठ जाने से पठार (Plateau in hindi) का निर्माण होता हैं.

2. ज्वालामुखी क्रियाओं से निकलने वाले लावों या लावा का अधिक मात्रा में एक स्थान पर जमा हो जाने के कारण से

3. पर्वतों के निर्माण के समय, जब कोई पास की भूमि अधिक ऊपर न उठ पाये तो भी पठार (Plateau in hindi) का निर्माण होता हैं.

4. पर्वत के क्षरण से जब पर्वत नीचा हो जाए

5. ऐसी हलचलें जिनके कारण समीपवर्ती भू-भाग नीचे बैठ जाते हैं और कई समतल भाग ऊपर रह जाता हैं.

मैदान क्या हैं

पठार के प्रकार

अंतपर्वतीय पठार

ऐसे पठारों (Plateau in hindi) का निर्माण भूगर्भ की आन्तरिक हलचलों होती हैं.

\विशेष कर मैंटल लेयर की हलचल के परिणाम स्वरुप.

उच्च पर्वत श्रेणियों के निर्माण के साथ ही पूरा होता हैं. तथा ये चारों ओर से पर्वतों से घिरे होते हैं.

उदाहरण – एशिया माइनर का पठार (ईरान), कोलंबिया का पठार (अमेरिका), मैक्सिको का पठार.

 गिरिपद पठार

ऊँचे ऊँचे पर्वतों की तलहटी से स्थित पठारों को पीडमाण्टपर्वतपादीय या गिरीपद पठार कहते हैं.

ये मैदानों के पास बनते हैं.

उदाहरण – पैटागोनिया पठार

तटीय पठार

ये सागर तटीय क्षेत्रों पर स्थित पठार होते हैं,

भारत के पश्चिमी और पूर्वी तटों पर भी ऐसे पठार (Plateau in hindi) देखे जा सकते हैं.

उदाहरण – ब्राज़ील का पठार

गुम्बदाकार पठार

पृथ्वी की आन्तरिक हलचलों के कारण जब किसी भाग में गुम्बद के आकार का उभार हो जाता हैं।

इन्हे गुम्बदाकार पठार कहतें हैं.

उदाहरण – छोटा नागपुर का पठार, रामगढ़ पठार

 ज्वालामुखी पठार

ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा के जमाव के कारण बने सपाट उच्च भू-भाग को ज्वालामुखी पठार (Plateau in hindi) कहते है.

ज़मीन में दरारों से निकलने वाले लावें इनकी उत्पत्ति का मुख्य कारण हैं.

उदाहरण – भारत में दक्कन का लावा पठार, कोलंबिया-स्नैक पठार

Previous articleTamilRockers 2019 – Download bollywood Hindi movies – tamilrockers in hindi
Next articleplain in hindi – मैदान क्या हैं ? what is plain ?

1 COMMENT

Comments are closed.