नागालैंड की स्थापना 1 दिसंबर 1963 में हुई थी और ठीक उसी दिन ही नागालैंड की राजधानी कोहिमा कर दी गई थी.
नागालैंड को पूर्व का स्विट्जरलैंड कहा जाता है क्यूंकि सुंदर पर्वतों से घिरा हुआ है. नागालैंड का क्षेत्रफल 16,563 किलोमीटर है और यहां नागा जनजाति के लोग रहते हैं.