क्या आप एक सफल माता-पिता बनना चाहते (Baccho ki dekhbhal kaise kare) हैं और चाहते हैं कि आपके बच्चे की परवरिश अच्छे से हो ताकि बड़े होकर वे एक अच्छे मनुष्य बन सके। क्या आप इसको लेकर चिंता में हैं कि बच्चों की देखभाल कैसे करें (Bachcho ki dekhbhal kaise kare) और इसके लिए क्या-क्या किया जाए ताकि आपके बच्चे को सबसे बेस्ट केयर मिले।
यदि आपके बच्चे 10 वर्ष से छोटे हैं और आप उनकी देखभाल के लिए तरीके खोज रहे (Bacchon ki dekhbhal kaise karen) हैं तो इस लेख में आपको बच्चों की देखभाल करने के तरीके या उपाय के बारे में पता चलेगा जिस कारण आप उन्हें बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और उनकी देखभाल भी हो जाया करेगी। आइए जाने कि बच्चों की देखभाल करने के उपाय।
बच्चों की देखभाल कैसे करें (Baccho ki dekhbhal kaise kare)
सबसे पहले आपको अपने बच्चे को अच्छे से जानने की जरुरत हैं क्योंकि यदि आप उसे समझेंगे ही नही तो फिर उसकी देखभाल कैसे करेंगे। इसलिए सबसे पहले अपने बच्चें को बेहतर तरीके से जाने, उनके साथ समय बिताये, उनके साथ कुछ बातें करें और उनका चरित्र जाने। यह आपको अपने बच्चों की देखभाल करने में बहुत सहायता करेगा। अब आइए जाने कुछ अन्य तरीके बच्चों की देखभाल करने के लिए।
जल्दी उठने की आदत डाले
यदि आपके घर में आपके बच्चें देरी से उठते हैं तो यह बहुत ही गलत बात हैं। यदि आप उनका अच्छे से ध्यान रखना चाहते हैं तो उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत डाले। हो सके तो आप भी उनके साथ उठिए क्योंकि बच्चें अपने बड़ों से ही सीखते हैं और यदि बड़े ही देर से उठेंगे तो बच्चें भी उनकी देखादेखी देर से उठने लगेंगे। इसलिए जल्दी उठे और अपने बच्चों में भी यही आदत डाले।
बाहर का खाना घर पर बनाए
हर घर की यह समस्या रहती हैं कि बच्चे अपने घर का खाना खाने से ज्यादा बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में हर माता-पिता इस बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि इसके लिए क्या किया जाए क्योंकि बाहर का खाना आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक सिद्ध हो सकता हैं।
ऐसे में इस समस्या का एक सरल समाधान हैं। आप घर पर ही नयी-नयी और पौष्टिक चीज़े बनाकर अपने बच्चे को खिला सकती हैं। इससे आपका बच्चा घर पर खाने को प्रेरित भी होगा और वह आसानी से उन चीज़ों को खा भी लेगा। फिर वह बार-बार बाहर खाना खाने की जिद्द भी नही करेगा।
उसके दोस्तों के साथ दोस्ती करें
यदि आप अपने बच्चें को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो उसके दोस्तों को भी अपना दोस्त बनाए और उनके साथ बातचीत करे। यदि आपका बच्चा गलत संगति में हैं तो इसका बहुत ज्यादा असर उसके स्वभाव पर पड़ेगा। ऐसे में कच्ची उम्र में आपके बच्चे के दोस्त अच्छे होने चाहिए अन्यथा यह उसके चरित्र के लिए बहुत ही हानिकारक सिद्ध हो सकता हैं।
प्रेग्नेंसी के बाद वजन कैसे कम करे
इसलिए जितना हो सके, उसे स्कूल छोड़ने जाइये, वहां उसके दोस्तों से मिलिए, यदि वे घर के आसपास रहते हैं तो उन्हें समय-समय पर अपने घर पर आमंत्रित करे। ऐसा करने से आपको अपने बच्चें के दोस्तों के साथ-साथ अपने बच्चें को समझने और उसे समझाने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा।
घर को सुरक्षित रखें
अब बच्चें तो नादान ही होते हैं और घर पर रखी किसी हानिकारण चीज़ से स्वयं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए अपने घर को सुरक्षित रखे ताकि आप अपने बच्चें की अच्छे से देखभाल कर सके और उसे हर चीज़ से सुरक्षित रख सके।
उदाहरण के तौर पर यदि आपके घर में फर्श साफ करने का फिनाइल आपके बच्चें की पहुँच में हैं तो वह खेल-खेल में इसे पी सकता हैं और बीमार पड़ सकता हैं। ऐसे में ऐसी सभी चीज़े चाहे वो मच्छरों को मारने की दवाई हो, या कोई नुकीली चीज़ हो या कुछ अन्य हानिकारक वस्तु, उन सभी को अपने बच्चे की पहुँच से दूर रखें या फिर उन्हें पहले से ही इसके बारे में विस्तार से बता दे।
बच्चों के साथ बातचीत
दुनिया के हर बच्चें हर बात को जानने के लिए बहुत जिज्ञासु होते हैं क्योंकि उनके लिए हर चीज़, हर घटना, हर व्यक्ति इत्यादि सब कुछ नया होता हैं और वे इन सभी का पहली बार अनुभव कर रहे होते हैं। ऐसे में वे इन चीज़ों के बारे में अपने माता-पिता से प्रश्न करते रहते हैं। कई माता-पिता अपने बच्चों के प्रश्नों से उब जाते हैं या चिड़चिडे बन जाते हैं और उन्हें डांट देते हैं जो कि सही नही हैं।
यदि आप अपने बच्चें की अच्छे से देखभाल करना चाहते हैं तो उनके प्रश्न को हलके में ना ले और ना ही उसे टालने के लिए गलत उत्तर दे। आप अपने बच्चे के प्रश्नों का सही उत्तर दे और साथ ही उन्हें आसान भाषा में समझाए। इससे आपका बच्चा बाकि बच्चों की अपेक्षा स्मार्ट बनेगा जो उसके भविष्य को उज्जवल बनाएगा।
अपनी जिम्मेदारी लेना सिखाये
यदि आप छोटी उम्र में ही अपने बच्चें के ऊपर जिम्मेदारी दे देंगे और उन्हें इसका महत्व समझाएंगे तो यह उनके आगे के लिए बहुत काम आएगा। इससे ना केवल वे जिम्मेदार बनेंगे बल्कि चीजों को बाकियों के मुकाबले बेहतर तरीके से और जल्दी करेंगे।
यह जिम्मेदारियां बड़ी नही बल्कि छोटी होनी चाहिए जैसे कि पौधों में पानी देना, कूलर में पानी भरना, पानी पीकर फ्रिज में बोतल को भरकर रखना, खेलने के बाद अपने खिलौने अपनी जगह पर जंचा के रखना इत्यादि। ऐसे जिम्मेदारियां बच्चा पहले से ही उठाने लगेगा तो अवश्य ही वह एक दिन बड़ा आदमी बनेगा।
तो यह थे कुछ तरीके जो आपको अपने बच्चें की देखभाल करने और उनकी अच्छी परवरिश करने में आपकी सहायता करेंगे। इन कुछ तरीकों की सहायता से आपका बच्चा एक अच्छा इंसान बनेगा और हमेशा सफल रहेगा।