बवासीर के घरेलू उपाय – Bavasir home remedies in Hindi

लोगों को अपनी उम्र के किसी ना किसी पड़ाव पर बवासीर की समस्या (Bavasir home remedies in Hindi) को झेलना ही पड़ता हैं। ऐसे में गुदा के आसपास व मलाशय की जगह पर मस्से पड़ जाते हैं जो कभी बाहर आ जाते हैं तो कभी अंदर चले जाते हैं। ऐसे में उस जगह सूजन आ जाती हैं जो रह रहकर दर्द करती (Bawaseer ke gharelu upay) रहती हैं।

बवासीर का दर्द असहनीय होता हैं और इसकी वजह से आपको बाकि काम करने में भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ता हैं। यदि आप (Bavasir ka ilaaj) बवासीर के लिए घरेलू उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बवासीर के घरेलू उपाय बताएँगे जिन्हें अपनाने से आपको बवासीर की समस्या से आराम मिलेगा।

बवासीर के घरेलू उपाय (Bavasir home remedies in Hindi)

नीचे हम आपको बवासीर के ईलाज के लिए कुछ घरेलू उपाय (Bawaseer ke gharelu upay in Hindi) बताएँगे जिनका नियमित रूप से पालन करने से आपकी यह समस्या बहुत हद्द तक कम हो सकती हैं या जड़ से समाप्त भी हो सकती हैं। आइए जाने बवासीर का ईलाज।

1. बादाम का तेल

बवासीर के घरेलू उपायों में बादाम का तेल बहुत सहायक सिद्ध हो सकता हैं। इसके लिए एक रुई ले और उसे बादाम के तेल में भिगोये। अब इस तेल को हलके हाथों से बवासीर की जगह पर लगाए। इन्हें मस्सों पर लगाने से उस पर आराम मिलता हैं। ऐसा आप लगातार कुछ दिनों के लिए करें। सप्ताह भर में ही आपको बवासीर की समस्या से आराम मिलने लगेगा।

2. मूली का जूस

मूली मौसम के हिसाब से मिलती हैं लेकिन यदि मूली मिल रही हैं तो उसे नियमित रूप से खाए। मूली बवासीर के ईलाज में बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं। आप चाहे तो मूली का रस भी पी सकते हैं। मूली के रस का नियमित सेवन करने से बवासीर की समस्या हल हो जाती हैं।

3. सेब का सिरका

इसके लिए पहले बाजार से सेब के सिरके की एक बोतल ले आये। अब एक गिलास पानी लेकर उसमे दो चम्मच सेब का सिरका मिलाये और इसे पी ले। ऐसा आप प्रतिदिन करे। इससे बवासीर की समस्या हल हो जाएगी। यदि बवासीर वाली जगह पर बहुत दर्द हैं तो इसके लिए आप वहां पर सेब के सिरके को रुई में डुबोकर लगाए। रुई को वही रहने दे और कुछ समय के बाद निकाल ले। ऐसा करने से उस जगह पर दर्द होने या खुजली आने की समस्या समाप्त हो जाएगी।

मुंह से सांस लेने से क्या होता हैं – mouth breathing impact on face

4. जैतून का तेल

बादाम के तेल की तरह जैतून का तेल भी बवासीर का एक बेहतर ईलाज हो सकता हैं। इसके लिए जैतून के तेल में रुई को डुबोकर इसे मस्सों पर लगाए। जैतून के तेल में रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ कर इनमे आई सूजन  को कम करने के गुण पाए जाते हैं। इसलिए यदि आप नियमित रूप से जैतून के तेल को मस्सों पर लगाएंगे तो इससे बवासीर की समस्या हल हो जाएगी।

5. किशमिश

भीगी हुई किशमिश का रस भी बवासीर का ईलाज करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले एक लोटे में एक मुट्ठी किशमिश पानी में भिगोकर रख दे। सुबह इन किशमिश को निकाल कर इसको अच्छे से पानी में मैश करके इस पानी को पी ले। इसे आप लगभग 2 सप्ताह तक भी करेंगे तो बवासीर की समस्या 80 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगी।

6. अंजीर

अंजीर भी बवासीर के घरेलू उपायों में रामबाण सिद्ध हुई हैं। यह कई शोध से प्रमाणित भी हो चुका हैं। इसका भी आप किशमिश जैसा ही इस्तेमाल करे। रात में सोने से पहले 3 से 4 अंजीर को एक बर्तन में पानी में भिगोने के लिए रख दे। सुबह जब उठे तो इस अंजीर को खा ले और पानी को भी पी ले। महीने भर ऐसा करने से आपको बवासीर की समस्या से बहुत आराम मिलेगा।

7. एलोवेरा

एलोवेरा में भी कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बवासीर में आई सूजन को कम कर वहां पर राहत पहुँचाने का कार्य करते हैं। इसके लिए एलोवेरा के रस में पानी मिलाकर उसे नियमित रूप से पीने का नियम बनाए। आपको बाजार में कई तरह के एलोवेरा के रस की बोतल मिल जाएगी। इसमें से शुद्ध एलोवेरा का चुनाव करे या फिर आप इसे अपने घर पर भी उगा सकते हैं। उगने के बाद एलोवेरा को बीच में से काट ले और अब उसके रस को एक बोतल में भरकर रख ले। अब इस रस की दो चम्मच प्रतिदिन एक गिलास पानी में मिलाकर पिया करे।

8. जीरा

मसालों में इस्तेमाल होने वाला जीरा भी बवासीर के ईलाज में बहुत सही रहता हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना हैं। आप बस जीरे को पीसकर इसको पानी के साथ मिलाकर एक लेप बना ले। अब इस लेप को बवासीर वाली जगह पर मस्सों पर लगाए। इसे लगाने के बाद घंटेभर के लिए छोड़ दीजिए। उसके बाद वहां धो ले। जीरे के गुण बवासीर की सूजन को कम कर उसे ठीक करने का काम करते हैं।

9. हींग

यदि आपके घर में हींग नही हैं तो आज से ही हींग मंगवा ले। दरअसल हींग का नियमित रूप से सेवन बवासीर की समस्या को होने ही नही देता और यदि यह हो भी जाए तो इसे जल्द ही ठीक भी कर देता हैं। इसके लिए अपने खाने में हींग को डालने की आदत बनाए। यदि आप रोजाना खाने के साथ हींग को भी लिया करेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी बवासीर की समस्या भी हल हो रही हैं।

10. अजवायन

गर्मियों के मौसम में लस्सी या छाछ पीने का अलग ही मजा हैं लेकिन अब से आप इसे अकेले ही ना पिए। आगे से इसमें अजवायन मिलाकर पिए। दरअसल लस्सी या छाछ में अजवायन मिलाकर पीने से बवासीर की समस्या से मुक्ति मिलती हैं।

तो यह थे 10 चुनिंदा उपाय जिनकी सहायता से आप अपनी बवासीर की समस्या को कुछ ही दिनों के उपचार के बाद दूर कर सकते हैं। हालाँकि इन सभी के बाद भी यदि आपकी समस्या यूँ ही बनी हुई हैं तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।

Previous articleचेहरा गोरा करने का उपाय
Next articleबाल झड़ने के कारण – बाल झड़ने से कैसे रोके