भारत का सबसे बड़ा बैंक – एक अंदाजतन इस समय भारत में लगभग 100 कमर्शियल बैंक चल रहे हैं.
जोकि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों में ही एक्टिव हैं. भारत में बैंकिंग का इतिहास 200 साल से भी ज्यादा पुराना है.
जब भारत का पहला बैंक, बैंक ऑफ हिंदुस्तान 1770 में चालू हुआ था.
लेकिन अब समय बदल चुका है. अब भारत की जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है.
इतनी बड़ी जनसंख्या का बैंकों में जाकर खाता खुलवाने का सिलसिला भी अब बहुत ज्यादा हो चुका है.
भारत में करोड़ों करोड़ों बैंक खाता है. जिसमें से पब्लिक सेक्टर बैंक्स भारत में ज्यादा हावी हैं.
अब जाहिर सी बात है कि भारत में इतनी सारी जनसंख्या है तो बैंक खाते तो जाहिर सी बात है कि ज्यादा ही खुलेंगे.
लेकिन प्रश्न यह है कि कौन सा ऐसा बैंक भारत में जहां पर सबसे ज्यादा बैंक खाते खुले हैं.
आखिर भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है आईये आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
bharat ka sabse bada bank –
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है जिसके पास कुल 528 बिलियन डॉलर का assets है.
एसबीआई के पास भारतीय बैंक मार्केट का 23 परसेंट शेयर है
और भारत में जितने भी लोन मार्केट में लिए जाते हैं उसका एक चौथाई भाग एसबीआई से ही लिया जाता है.
एसबीआई में कुल 2,57,252 कर्मचारी काम करते हैं. पूरे भारत भर में एसबीआई के कुल 24,000 से भी ज्यादा ब्रांच है.
और भारत में एसबीआई के कुल 59,291 एटीएम मौजूद है.
2019 में एसबीआई को फॉर्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट में 236 स्थान मिला था
भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है एचडीएफसी बैंक. जो कि एक प्राइवेट बैंक है.
1994 में आरबीआई द्वारा यह पहला ऐसा प्राइवेट बैंक था जिसे मान्यता मिली थी.
2019 में विश्व के कुल बैंकों के capitalization के मामले में एचडीएफसी बैंक को 21वां स्थान मिला था.
एचडीएफसी बैंक के पास कुल 88 billion-dollar का मार्केट capitalization है.
एचडीएफसी के पास भारत भर में साढे 5000 से भी ज्यादा ब्रांच हैं.
और एटीएम की बात करें तो 12,000 से भी अधिक एटीएम एचडीएफसी बैंक पूरे भारत भर में चलाता है.
भारत का सबसे पुराना बैंक || भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म || बाल झड़ने का कारण || बाल झड़ने से रोकने का उपाय