भारत का सबसे लम्बा बांध कौन सा हैं – longest dam in india

भारत का सबसे लम्बा बांध – जब भी हम किसी विशेष वस्तु या किसी रचना की बात करते हैं, तो उसमें कई सारे तथ्य शामिल होते हैं.

जैसे अगर हम किसी बिल्डिंग की बात करते हैं तो उस बिल्डिंग की ऊंचाई लंबाई चौड़ाई यह सब तथ्य देखे जाते हैं.

इसी तरह जब हम बांध की बात करते हैं तो हम ध्यान देते हैं कि बांध की ऊंचाई कितनी है,

बांध कितना लंबा है. बांध में कितना अमाउंट में पानी है यह सब चीजें हम देखते हैं.

हमने आपको यह बता दिया है कि भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है. यह भी बताया है कि भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे भारत का सबसे लम्बा बांध कौन सा है…

bharat ka sabse lamba bandhहीराकुद बांध

भारत का सबसे लम्बा बांध हीराकुद बांध है जोकि उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले में बना हुआ है.

इस बांध की लंबाई लगभग 26 किलोमीटर है जो कि भारत में किसी भी बांध में सबसे ज्यादा है.

हीराकुद बांध महानदी के ऊपर बना हुआ है जिसका एक छोर छत्तीसगढ़ की ओर लगता है.

संबलपुर शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित हीराकुंड बांध 1957 में बनकर तैयार हुआ था.

और आपको जानकर बहुत ज्यादा आश्चर्य होने वाला है किस बांध की कुल तटरेखा 639 किलोमीटर है जो कि बहुत ही ज्यादा है.

इसी तरह तेलंगाना में मौजूद नागार्जुन डैम भी लंबाई में काफी लंबा है.

जो कि कुल 1,450 मीटर तक लंबा है.

नागार्जुन डैम कृष्णा नदी के ऊपर बना हुआ है और देखने में काफी सुंदर है.

यह भारत का सबसे सुंदर बना हुआ डैम है.

गुजरात राज्य में बना नर्मदा नदी के ऊपर सरदार सरोवर बांध जिसे नर्मदा बांध के नाम से भी जाना जाता है.

लंबाई में 1,210 मीटर तक है जो कि गुजरात की शान कहा जाता है.

यह गुजरात का सबसे बड़ा बांध है.

और भारत में काफी आधुनिक भी है यहां से बनने वाली बिजली महाराष्ट्र गुजरात और मध्य प्रदेश को जाती है.

इस बांध से सबसे ज्यादा फायदा गुजरात के लोगों को होता है.

Previous articleभारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा हैं
Next articleभारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है – smallest state in india