भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा हैं – highest dam in india

भारत का सबसे ऊंचा बांध – भारत के उन जगहों पर जहां पर पानी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. जहां पर नदियां नहीं है. वहां पर बांध बनाए जाते हैं.

ताकि वहां पर सिंचाई की व्यवस्था अच्छी तरीके से किया जा सके.

लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत सरकार बांध बनाने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित है, बिजली बनाने को लेकर भी.

और इसीलिए भारत सरकार ने कई सारे बांधे बनवाई हैं. भारत में एक अनुमान के मुताबिक भारत में 4,000 से भी ज्यादा छोटे-बड़े बांध मौजूद हैं.

एक आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है.

लेकिन आपको क्या पता है कि इंडिया का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है.

जैसा कि आप कल्पना कर पा रहे होंगे ऊंचा बांध कितना ज्यादा कठिन और सुंदर होगा देखने में.

इसलिए आपको यह बताना भी जरूरी है कि भारत में सबसे ऊंचा बांध कौन सा है चलिए जानते हैं…

bharat ka sabse uncha dam –

टिहरी बांध

भारत के उत्तराखंड राज्य में मौजूद टिहरी बांध भारत का सबसे ऊंचा बांध है. जो कि उत्तराखंड में ही स्थित है.

यह बांध उत्तराखंड के टिहरी जिले में बना हुआ है. डैम की ऊंचाई 261 मीटर है जिसे फ़ीट में बदला जाए तो 855 फीट होगा.

डैम की कुल लंबाई 575 मीटर है. यह बांध 1000 मेगावॉट की बिजली का पैदावार करता है

और यह दुनिया में आठवां सबसे ऊंचा बांध माना जाता है.

यह बांध दो नदियों के संगम पर बना हुआ है जो कि भागीरथ और भिलंगाना है.

बांध के निर्माण का कार्य 1978 से शुरू हुआ और यह बनकर 2006 में पूरा हुआ.

इस बांध का उपयोग सिंचाई के लिए और शहर में पानी सप्लाई करने के लिए भी होता है.

भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध –

हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा गांव में बना भाखड़ा नांगल बांध भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है.

यह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मौजूद है इस बांध को गोविंद सागर का नाम दिया गया है.

dam 226 मीटर तक ऊंचा है बांध की लंबाई 518 मीटर है. भाखड़ा डैम इंडिया में तीसरा सबसे बड़ा जलाशय माना जाता है.

यह बांध सतलुज नदी के ऊपर बना हुआ है.

भारत के केरल राज्य में मौजूद इडुक्की डैम भारत का तीसरा सबसे ऊंचा बांध है. यह एक आर्च डैम है.

इस डैम की ऊंचाई 168 मीटर है इडुक्की डैम केरल के पेरियार नदी पर मौजूद है.

डैम से 780 मेगावाट की बिजली बनाई जाती है.

Previous articleभारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा हैं
Next articleमध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं