biggest lake in india – भारत दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा देश हैं यहाँ पर कई सारी भौगोलिक स्थितियां मौजूद हैं.
यहाँ तालाब हैं, नदिया हैं और झीलें भी मौजूद हैं. झीलें तालाब का एक बड़ा स्वरूप ही होती है,
और भारत में बहुत बड़े बड़े जिले स्थित हैं तो इसी बात पर आइए पता लगाते हैं,
भारत के उन 5 सबसे बड़े झीलों के बारे में…
1. चिल्का झील (biggest lake in india)
चिल्का झील उड़ीसा प्रदेश के समुद्री और प्रवाही जल से बनी हुई एक झील है,
इसे भारत की सबसे बड़ी झील कहा जाता है यह झील 70 किलोमीटर तक लंबी है और 30 किलोमीटर तक चौड़ी है.
इस झील का क्षेत्रफल है 1,165 किलो मीटर स्क्वायर. इसकी औसत गहराई 3 मीटर है.
यह एक खारे पानी का झील है. झील से लगभग 3,560 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्र में पानी ठहर सकता है.

2. वैंबनाड़ झील (biggest lake in india)
वैंबनाड़ भारत का सबसे बड़ा लेक में से एक है. यह लेक 96.5 किलोमीटर जितना लंबा है.\
और इसके क्षेत्रफल की बात करें तो यह 2,033 किलो मीटर स्क्वायर जितना बड़ा है.
यह लेक केरल के कई जिलों में फैला हुआ है.
3. शिव सागर झील
यह झील (biggest lake in india) भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित है. महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित यह झील 891 किलो मीटर स्क्वायर जितना बड़ा है.
और यह कोयना नदी के वजह से बनता है. दरअसल यह कोईना नदी द्वारा बनाया हुआ
ये कोयना डैम भी है.
दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है
4. पुलिकट झील
यह झील भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है और इसी झील के पास श्रीहरिकोटा स्थित है.
जहां पर भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम संचालन होता है.
यहीं से सारे रॉकेट भी अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं. यह झील 759 किलो मीटर स्क्वायर जितना बड़ा है.
यह खारे पानी का झील (biggest lake in india) है. यह झील लगभग 60 किलोमीटर तक लंबा है.
और इसकी अधिकतम चौड़ाई 17.5 किलोमीटर पर है. इस झील की गहराई 1 मीटर तक है.
5. पैंगोंग त्सो
पैंगोंग त्सो भारत के लद्दाख में स्थित है, यह समुद्र तल से 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
और यह 134 किलोमीटर तक लंबी है. लद्दाख से ये तिब्बत पहुंचती है.
और तिब्बत में इसका दो तिहाई हिस्सा है. यह खारे पानी की झील (biggest lake in india) है.
लेकिन सर्दियों का मौसम आते ही, ये पूरी तरीके से जम जाती है.
यह झील 699 किलो मीटर स्क्वायर जितना बड़ा है.