भारत का सबसे बड़ा जंगल (biggest forest in india) – भारत एक देश जहाँ पूजा जाता हैं पहाड़ों को, नदियों को और वनों को भी, यानि जंगलो को भी.
भारत की जलवायु विश्व में सबसे अच्छी कहां जाए तो कुछ गलत नहीं होगा.
क्योंकि भारत में हर तरह का मौसम देखा जा सकता है. यहां पर गर्मी है ,सर्दी है,और बरसात का मौसम भी है.
यहां पर पेड़ पौधों और खेती करने के लिए उपजाऊ अच्छी भूमि भी मौजूद है.
ऐसे उपजाऊ और अच्छे वातावरण वाले मौसम में जंगल का ना होना, यह असंभव सी बात है. भारतीय पुरानी कथा और किस्से कहानियों में भी हम जंगलों का जिक्र तो सुनते ही हैं.
इसलिए आज हम आर्टिकल में यही जानेंगे कि भारत का सबसे बड़ा जंगल कहाँ पर है और कितना बड़ा हैं (biggest forest in india in hindi) ।
तो बिना समय गवाय हम ये जानना शुरू करते हैं।
भारत मे जंगल का वितरण
लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि भारत में जंगल का वितरण कहां और कितना है?
तो सबसे पहले यह जानते है कि भारत में कुल कितना जंगल है? एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल 21.5% जंगल का हिस्सा है.
यानी कुल 7,08,273 किलोमीटर स्क्वायर के क्षेत्र में जंगल का हिस्सा है.
जिसमें से सबसे ज्यादा जंगल का हिस्सा मिजोरम में है.
जहां पर मिजोरम राज्य की कुल भूमि का 86% से भी ज्यादा भाग जंगल का है.
उसके बाद अरुणाचल प्रदेश है, जहां पर 79% से भी ज्यादा जंगल की भूमि मौजूद है.
इसी तरह नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य में 70% से ज्यादा जंगल मौजूद है.
पर अगर हम सबसे ज्यादा जंगल वाली भूमि की बात करें तो वह है मध्य प्रदेश जहां पर 77,000 किलो मीटर स्क्वायर का क्षेत्र जंगल का ही है.
उसके बाद अरुणाचल प्रदेश है जहां पर 66,964 किलो मीटर स्क्वायर का क्षेत्र जंगल का है.
फिर छत्तीसगढ़ है जहां पर 55,547 किलो मीटर स्क्वायर का क्षेत्र जंगली क्षेत्र है.
1 – सुन्दरवन का जंगल, पश्चिम बंगाल (biggest forest in india) –
सुंदरवन का जंगल भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में हुआ स्थित है, जो कि गंगा नदी के डेल्टा पर स्थित है। जंगल का क्षेत्रफल 1330 km2 है।
यह जंगल रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है, यहां खारे पानी के मगरमच्छ भी पाए जाते हैं।
सुंदरवन का डेल्टा में ही गंगा ब्रह्मपुत्र पद्मा और मेघना नदी जैसी नदियां आकर समुद्र में मिलती हैं।
सुंदरवन का जंगल भारत और बांग्लादेश 2 देशों में पड़ता है. यहां की जमीन बड़ी ही दलदली है.
और यहां पर दुनिया का सबसे हरा भरा जंगल भी मौजूद है.
सुंदरवन को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा भी मिल चुका है.
यहां पर कुल 4 जगहों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज डे विश्व धरोहर मानते हुए सुरक्षित रखने को कहा है.
वैसे तो सुंदरवन का जंगल कुल 10,000 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
जिसमें से सबसे ज्यादा भाग इस जंगल का बांग्लादेश में स्थित है.
जहां पर 6,000 किलो मीटर स्क्वायर से भी ज्यादा बड़ा भाग मौजूद है.
यहां भारत में केवल 4,000 किलो मीटर स्क्वायर का क्षेत्र ही है.
जिसमें से 1,330 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्र में ही बहुत घने जंगल मौजूद हैं.

2 – गिर का जंगल, गुजरात – (biggest forest in india)
गिर का जंगल भारत के गुजरात राज्य में स्थित है। यह सोमनाथ से 43 किलोमीटर उत्तर पूर्व की ओर और जूनागढ़ से 60 किलोमीटर दक्षिण पूर्व की ओर स्थित है।
इस जंगल का क्षेत्रफल 1,412 km2 है। ये जंगल asiatic lion यानि एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध है।
गिर के इस जंगल में से 258 किलो मीटर स्क्वायर का भाग पूरी तरीके से संरक्षित है.
और 1,153 किलो मीटर स्क्वायर का भाग एक वन्य जीव अभ्यारण्य है.
गिर का जंगल विश्व में एकमात्र ऐसा जंगल है, एशिया में, जहां पर शेर मिलते हैं.
विश्व में अफ्रीका के बाद अगर कहीं शेर बचे हैं तो गुजरात के गिर के जंगलों में ही बचे हुए हैं.
1965 में इस क्षेत्र को एक राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण का दर्जा दे दिया गया.
यह भारत के सबसे बड़े जंगलों में से गिना जाता हैं (biggest forest in india).

3 – खासी के पहाड़ों का जंगल, मेघालय – (biggest forest in india)
भारत के मेघालय राज्य में स्थित खासी के पहाड़ों के जंगल, वर्षा वन हैं।
दक्षिण में स्थित चेरापुंजी की वजह से ये जंगल पूरी तरह से वर्षा पूरी तरह भीगा हुआ रहता हैं।
खासी के पहाड़ों के उपर बसा ये जंगल maximum 1,978 m की उचाई पर बसा हुआ हैं।
मेघालय में स्थित जंगल काफी दूर तक और काफी बड़े क्षेत्र में फैले हुए हैं.
वैसे भी मेघालय भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां पर वहां की कुल भूमि का 75% से भी ज्यादा भाग जंगलों से घिरा हुआ है.
इन जंगलों में भारत के कुछ ऐसे दुर्लभ जीव मिलते हैं, जो विश्व में और कहीं नहीं मिलते हैं.
बारिश के मौसम में ये पहाड़ के जंगल देखने में बहुत ही सुंदर से लगते हैं.
और वैसे भी यहां पर चेरापूंजी का मासिनराम मौजूद है. जहां पर भारत में सबसे ज्यादा बारिश होती है.
बारिश के लिए यह जगह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.
यहां बड़े बड़े झरने और सुंदर जंगल भी हैं.

4 – नामडाफा जंगल, अरुणांचल प्रदेश –
पूर्वी हिमालय में अरुणाचल प्रदेश में स्थित ये जंगल 1,985 km2 के क्षेत्र में फैला हुआ हैं।
ये जंगल भारत के बहुत ही ठन्डे इलाके में स्थित हैं। सदाबहार इस जंगले में ऐसे ऐसे जानवर पाए जाते हैं जो भारत में और कहीं नहीं पाए जाते हैं।
इन जंगलों में लाल पांडा, लाल लोमड़ी, लंगूर, बन्दर जैसे जानवर पाए जाते हैं।
नामडाफा जंगल भारत के कुछ सबसे बड़े जंगलों में से एक हैं. (biggest forest in india)
और यह अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है. और जैसा कि हम जानते हैं कि अरुणाचल प्रदेश भारत में उस क्षेत्र में गिना जाता है,
जहां पर सबसे ज्यादा जंगल मौजूद है. यहां पर कुल भूमि का 80% से भी ज्यादा भाग जंगलों से घिरा हुआ है.
जिसमें से ये नामडाफा जंगल सबसे ज्यादा सुंदर है.
पूर्वोत्तर राज्य का यह जंगल पूर्व में म्यांमार की सीमा पर जाकर खत्म होता है.
और यह जंगल काफी ठंडा प्रदेश है.
5 – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड –
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित जिम कार्बेट 520 km2 के क्षेत्र में फैला हुआ ये जंगल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध हैं।
इस जंगल में पीपल, आम के पेड़, साल के पेड़ और 10% का क्षेत्र हरे घास का मैदान हैं।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क को भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क माना जाता है.
1936 में लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए स्थापित किया गया था.
यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के पास में स्थित है. यह पार्क हिमालयन बेल्ट के भौगोलिक स्थिति पर मौजूद है.
और यहां पर विशेष प्रकार के पौधों की 488 प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां पर पर्यटन की गतिविधियां भी काफी तेज देखी जा सकती हैं.
यह भारत के सबसे बड़े जंगलों में से गिना जाता हैं (biggest forest in india).

ज्यादा जानकारी के लिए जाइये – forestry in india
Photo grapher