बिहार में कितने जिले हैं – districts in bihar

बिहार में कितने जिले हैं – बिहार भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले राज्य में से एक है. बिहार में बहुत ज्यादा जनसंख्या निवास करती है.

कारण यह है यहां कि यहां पर गंगा जैसी बहुत ही महत्वपूर्ण नदी है. इसके अलावा बिहार में बहुत सारी नदियां हैं.

जो यहां की जमीन को बहुत ज्यादा उपजाऊ बनाती हैं. इतनी उपजाऊ जमीन पर खेती के लिए योग्य जमीन भी मौजूद है.

जिसके कारण से यहां पर मानव सभ्यता बहुत ही प्राचीन काल से बसी हुई है. यहां की संस्कृति बहुत ही उत्कृष्ट है.

क्योंकि यहां पर आदिकाल से मानव की बस्ती बसी हुई है.

यही कारण है कि इतने बड़े जनसंख्या वाले राज्य में छोटे क्षेत्रफल की जमीन होने के बावजूद भी काफी मात्रा में जिले मौजूद है.

बिहार में कोई भी ऐसा जिला नहीं है जिसका क्षेत्रफल बहुत ज्यादा बड़ा हो.

क्योंकि यहां पर हर एक जिले में काफी जनसंख्या मौजूद है.

जिसको सही ढंग से प्रशासनिक रूप से चलाने के लिए यहां पर कई सारे छोटे-छोटे जिले बनाए गए हैं.

पटना सबसे महत्वपूर्ण शहर है. बिहार की यहां पर लगभग 60 से 65 लाख जनसंख्या रहती है.

और निरंतर बढ़ती ही जा रही है एक बार जान लेते हैं कि बिहार में कुल कितने जिले हैं…

बिहार में कितने जिले हैं –

बिहार में कुल 38 जिले हैं. जो कि 9 मंडलों में बैठा हुआ है. इन इन 38 जिलों में से बिहार का सबसे बड़ा जिला पश्चिम चंपारण है.

जो कि 5,229 किलोमीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है और अरवल सबसे छोटा जिला है जो कि 637 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

जनसंख्या की बात करें तो बिहार के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला पटना है. जहां पर लगभग 60 से 65 लाख लोग रहते हैं.

और सबसे कम जनसंख्या वाले जिले की बात करें तो है शेखपुरा जहां पर 6,34,000 लोग रहते हैं.

बिहार में जिलों की सूची –

#जनपद मुख्यालय
1अररियाअररिया
2अरवलअरवल
3औरंगाबादऔरंगाबाद
4बांकाबांका
5बेगूसरायबेगूसराय
6भागलपुरभागलपुर
7भोजपुर आरा
8बक्सरबक्सर
9दरभंगादरभंगा
10पूर्वी चंपारणमोतिहारी
11गयागया
12गोपालगंजगोपालगंज
13जमुईजमुई
14जहानाबादजहानाबाद
15कटिहारकटिहार
16खगरियाखगरिया
17किशनगंजकिशनगंज
18लखीसरायलखीसराय
19मधेपुरामधेपुरा
20मधुबनीमधुबनी
21मुंगेरमुंगेर
22मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर
23नालंदाबिहार शरीफ
24नवादानवादा
25पटनापटना
26पूर्णियाँपूर्णियाँ
27सहरसासहरसा
28समस्तीपुरसमस्तीपुर
29सारणछपरा
30रोहताससासाराम
31शेखपुराशेखपुरा
32शिवहरशिवहर
33सीतामढ़ीसीतामढ़ी
34सुपौलसुपौल
35वैशालीवैशाली
36पश्चिमी चंपारणबेतिया
37कैमूरकैमूर
38सिवानसिवान

रोचक जानकरियां –

भारत में कितने जिले हैं 

इंडिया का सबसे बड़ा मॉल

भारत का सबसे पुराना मॉल

बिहार में सबसे बड़ा पुल कौन है

तमिलनाडु का रहन सहन कैसा हैं

Previous articleभारत में कितने जिले हैं – list of districts of india
Next articleयूपी में कितने जिले है – districts in uttar pradesh