bihar board result – बिहार बोर्ड का रिजल्ट आज 26 मई 2020 को आ गया है.
जिसमें कक्षा 10 2020 के अभ्यर्थियों का भाग्य तय होगा.
बिहार बोर्ड का रिजल्ट आते ही लोगों के मन में दहशत का माहौल तो बन ही जाएगा
क्योंकि बिहार बोर्ड के बच्चे जानते हैं कि बिहार बोर्ड में पढ़ना कितना कठिन है.
कापियां यहां कितना कठिनाई से जाँची जाती हैं और बिहार बोर्ड पर पिछले कुछ सालों में काफी धब्बा भी लग चुका है.
इस बार बिहार सरकार अपने ऊपर लगे धब्बों को हटाने में सक्षम जरूर होगी।
और नए पीढ़ियों को और ज्यादा शिक्षित और बिहार के प्रतिभा को सही माइनों पर पूरे विश्व में फैलाने में मदद करेगी।
एक बार जान लेते हैं कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट लोगों को कहां देखने को मिल सकता है.
आपको नीचे link दिया जा रहा है आप वहां जाइए और अपना रिजल्ट चेक कीजिए।
BIHAR BOARD CLASS 10 RESULT
http://www.biharboardonline.com
26 मई 2020 को दिन में 12:30 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट को घोषित किया गया है
और यह रिजल्ट कोरोना काल में है जब चीजें उतनी सही नहीं है. इसलिए इस बार के रिजल्ट का excitement थोड़ा कम है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 में इस साल 16,35,070 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 8,08,732 छात्र 8,26,334 छात्राएं शामिल थी.
और इस बात का रिजल्ट पिछली बार से ज्यादा अच्छा रहा है.
क्योंकि इस बार 80.73 % विद्यार्थी पास हुए हैं और इस साल के टॉपर है सावन राज भारती जिन्हे मिला है 97.2 फ़ीसदी अंक.
नंगा पर्वत कहाँ हैं – nanga parbat in hindi || भारत का सबसे दर्शनीय रेलमार्ग कौन सा है?
दिमाग कैसे सूचनाओं की अनदेखी करता है || left handed और right handed वालों में से कौन ज्यादा बुद्धिमान