बिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है – smallest district in bihar

बिहार का सबसे छोटा जिला – बिहार राज्य का क्षेत्रफल 94,000 किलोमीटर square से भी ज्यादा है. और इस राज्य में 10 करोड़ लोग से भी ज्यादा लोग रहते हैं.

इतने छोटे से भूमि पर इतना ज्यादा लोग होने के कारण यहां जिलों को प्रशासनिक रूप से

और सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां कई जिलों को छोटे-छोटे जिलों में बांटा गया है.

बिहार का सबसे बड़ा जिला है पश्चिम चंपारण जो कि 5,228 किलोमीटर स्क्वायर क्षेत्र में फैला हुआ है.

उसके बाद गया है जो 4,976 किलोमीटर स्क्वायर में फैला हुआ है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि

बिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है. अगर आप नहीं जानते हैं तो आप ही आर्टिकल पढ़िए

आपको पता लग जाएगा कि बिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है.

bihar ka sabse chota jila –

1. शिवहर (sheohar) –

बिहार का सबसे छोटा जिला है शिवहर जिसका क्षेत्रफल है 443 किलो मीटर स्क्वायर.

इस 443 किलोमीटर की भूमि पर लगभग 7,00,000 लोग रहते हैं.

जिले की सीमा सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों से लगती है.

2. अरवल (Arwal) –

बिहार का दूसरा सबसे छोटा जिला है अरवल. जिसका क्षेत्रफल है 638 किलो मीटर स्क्वायर.

जिले में कुल 7,00,000 लोग से भी ज्यादा रहते हैं. जिले के सीमा गया, औरंगाबाद, रोहतास भोजपुर जैसे जिलों से लगता है.

3. शेखपुरा (Sheikhpura) (bihar ka sabse chota jila) –

शेखपुरा जिला बिहार में मध्य और दक्षिण भाग में स्थित है. यह बिहार का तीसरा सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से.

जिले का क्षेत्रफल है 689 किलो मीटर स्क्वायर. और जिले में 6 से 7 लाख लोग रहते हैं.

जिले की सीमा नवादा नालंदा लखीसराय जमुई और पटना जैसे जिलों से लगती है.

4. लखीसराय (Lakhisarai) –

लखीसराय बिहार के कुछ सबसे छोटे जिलों में से गिना जाता है. इस जिले का क्षेत्रफल है 1,228 किलो मीटर स्क्वायर।

और इस जिले में लगभग की 11 लाख लाख लोग रहते हैं.

जिले की सीमा शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई जैसे जिलों से लगता है.

और ये जिला बिहार के दक्षिणी हिस्से में पड़ता है.

बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा हैं

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है

भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं

Previous articleबिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है- largest district in bihar
Next articleभारत का सबसे सुंदर राज्य कौन सा है – beautiful state of india