भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा हैं

oldest railway station in india – क्या आपको पता है भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है. भारत में सबसे पहले रेलवे 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच पहला ट्रेन चला था.

इस तर्क से तो भारत में सबसे पुराना रेलवे स्टेशन मुंबई और ठाणे का ही होना चाहिए। पर आपको बताते चलें कि ना तो मुंबई का और ना ही ठाणे का रेलवे स्टेशन इस समय इंडिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है.

क्योंकि इन रेलवे स्टेशंस को दोबारा से बनाया गया है. क्योंकि पुराने रेलवे स्टेशन इतने भारी भीड़ को संभालने के लिए सक्षम नहीं थे.

लेकिन भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां पर 1856 में बना रेलवे स्टेशन अभी भी वैसे ही काम कर रहा है जैसे पहले काम किया करता था।

bharat ka sabse purana railway station –

रोयापुरम रेलवे स्टेशन –

8 जून 1856 को चेन्नई के रोयापुरम में स्थित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन मद्रास के उस समय के गवर्नर लॉर्ड हैरिस ने किया।

और 1 जुलाई 1856 को रोयापुरम से वालाजाबाद तक 300 सवारियों के साथ यहां से पहली ट्रेन चली.

भले ही भारत में सबसे पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली हो पर भारत में सबसे पहले ट्रेन चलाने की परिकल्पना चेन्नई में ही किया गया था.

लेकिन 1849 में द ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे बनने के बाद मुंबई के बोरीबंदर से ठाणे के बीच पहली रेलवे लाइन बनी.

फिर 1853 में संचालित होने लगी. समय बदलने के साथ ही यहां पर स्थित पुराने रेलवे स्टेशन भी नए बनाए गए ताकि बड़े जनसंख्या को हैंडल किया जा सके.

लेकिन रोयापुरम रेलवे स्टेशन अभी भी अंग्रेजों के जमाने से ही सरवाइव कर रहा है.

आपको मैं एक बहुत ही रोचक बात बताता हूं. अगर आप रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग की बात ना करें केवल रेलवे स्टेशन की बात करें।

तो छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. दरअसल 1853 में मुंबई के बोरीबंदर रेलवे स्टेशन जहां से चली पहली ट्रेन चली थी.

उसे 1878 में बंद कर दिया गया था और वहां पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया गया.

इसे 1888 में खोला गया और नाम दिया गया बॉम्बे विक्टोरिया टर्मिनस और बाद में इसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नाम दिया गया.

जिसे हम CST के नाम से जानते हैं. इस हिसाब से सीएसटी भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है.

भारत का सबसे बड़ा स्टेशन || भारत का सबसे छोटा स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग

Previous articleभारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है – smallest railway
Next articleभारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा हैं – highest dam in india