उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला – उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जनसंख्या के मामले में. यहां 20 करोड़ जनसंख्या है.
और उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है सबसे ज्यादा जिलों के मामले में भी.
लेकिन क्या आप जानते कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन है ? उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से.
जानते हैं इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिलों के बारे में…
uttar pradesh ka sabse bada jila –
1. लखीमपुर खीरी (lakhimpur khiri) –
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है. इस जिले का क्षेत्रफल 7,680 किलो मीटर स्क्वायर है.
यह जिला उत्तर प्रदेश और नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है. जिले के आसपास बहराइच, सीतापुर, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर जैसे जिले घिरे हुए हैं.
लखीमपुर खीरी जिले में ही उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क भी स्थित है.
2. सोनभद्र (sonbhadra) –
सोनभद्र उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. सोनभद्र भारत का एकमात्र ऐसा जिला है,
जो 4 राज्यों से घिरा हुआ है. सोनभद्र झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश इन चार राज्यों से घिरा हुआ है.
सोनभद्र का क्षेत्रफल 6,788 किलोमीटर है. सोनभद्र की जनसंख्या लगभग 20 लाख है.
यह उत्तर प्रदेश की सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों में से भी एक है.
और उत्तर प्रदेश के कुछ सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया में से भी एक है.
3. हरदोई (hardoi) (uttar pradesh ka sabse bada jila)-
लखनऊ के पास स्थित यह जिला उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा जिला है. इस जिले का क्षेत्रफल 5,947 किलो मीटर स्क्वायर है.
और इस जिले की जनसंख्या लगभग 42 लाख है. हरदोई अपने अवधी संस्कृति के लिए उत्तर प्रदेश में काफी मशहूर भी है.
4. सीतापुर (sitapur) –
सीतापुर लखनऊ से सटा हुआ जिला है. इस जिले का क्षेत्रफल 5,743 किलोमीटर स्क्वायर है.
और इस जिले में लगभग 48,00,000 लोग रहते हैं. सीतापुर जिला नैमिषारण्य तीर्थ स्थल के नाम से भी जाना जाता है.
5. प्रयागराज (prayagraj) –
पुराना इलाहाबाद जिला जो अब बदल कर प्रयागराज कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा जिला है.
इस जिले का क्षेत्रफल 5,482 किलोमीटर स्क्वायर है. इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला है.
प्रयागराज में कुल 65 लाख लोग से भी ज्यादा रहते हैं. प्रयागराज मिर्जापुर, फतेहपुर, जौनपुर, कौशांबी और मध्य प्रदेश से घिरा हुआ है.