दुनिया का सबसे बड़ा जंगल – दुनिया में जंगलों का बहुत ज्यादा महत्व है. अगर जंगल ना रहे तो मनुष्य इतना ज्यादा शहरों का प्रसार कर रहा है.
कि वह पेड़ों को काट काट कर नए-नए शहर बनाता जा रहा है. वह जंगल ही हैं जो पर्यावरण में अच्छा सामंजस्य बनाए रहते हैं.
और उन जीवो को भी रहने का स्थान दे रहे हैं जिसका स्थान मनुष्य छीन ले रहा है. भारत में जंगल धीरे-धीरे घटती जा रहे हैं.
जितना ज्यादा जंगल पहले भारत में हुआ करते थे आपको इतना जंगल भारत में देखने को नहीं मिलता.
क्योंकि भारत की जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है और मनुष्य अपने रहने के लिए तेजी से जंगलों को काट कर बस्तियां बसाना शुरू कर रहा है.
एक आर्टिकल में हमने आपको यह बता है कि भारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है.
लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन सा है.
duniya ka sabse bada jungle –
1. अमेजॉन वर्षावन –
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल दक्षिण अमेरिका का अमेजॉन वर्षावन है. जिसका जंगलों का ढका हुआ भाग 55 लाख किलोमीटर स्क्वायर तक है.
और अमेजॉन नदी की बेसन की बात करें तो यह कुल मिलाकर 70,00,000 किलोमीटर स्क्वायर के भाग तक फैला हुआ है.
अमेजॉन का जंगल ही है जो दुनिया के कुल ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत भाग स्वयं से उत्सर्जित करता है.
यानी यह दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण खजाना से कम नहीं है.
अमेजॉन का जंगल ही है जो दुनिया भर में कई तरह के विभिन्न जानवरों को अपने अंदर लिया हुआ है.
अमेजॉन का जंगल कुल मिलाकर 9 देशों में फैला हुआ है. इसी बात से आप इसकी विशालकायता का अंदाजा लगा सकते हैं.
दुनिया भर में कुल वर्षावन का आधा से ज्यादा भाग तो ऐमेज़ॉन के वर्षा वन में ही मौजूद है.
2. कांगो वर्षावन –
कांगो वर्षावन अफ्रीका का सबसे बड़ा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वर्षावन है.
जो कि कुल मिलाकर 37,00,000 किलोमीटर स्क्वायर के जमीन पर फैला हुआ है.
यहां पर इतना ज्यादा जीवो और पौधों का विविधता है. जो दुनिया में बहुत ही कम जगह पर देखने को मिलता है.
आपने सुना होगा पिग्मी चिंपैंजी के बारे में, जी हां वह केवल कांगो के वर्षावन में ही रहता है.
इसलिए आप कह सकते हैं कि यह बहुत ही ज्यादा दुर्लभ जगह है.
कांगो वर्षावन में ही दुनिया की तीसरी और अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी नदी कांगो होकर गुजरती है.
जो कि इतने बड़े जंगल का निर्माण करती है यह नदी यहां के लिए वरदान है.
3. वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन –
वाल्दीवियन टेंपरेट वर्षावन दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जंगल है. जोकि 2,48,100 किलो मीटर स्क्वायर के भाग में फैला हुआ है.
यह जंगल चिली और अर्जेंटीना में फैला हुआ है. यहां का मौसम हमेशा ही humid बना रहता है.
क्योंकि यहां पर हमेशा से ही वर्षा होती रहती है जो कि यहां पर बहुत ही घना कोहरा भी लगाता है.
एंजियोस्पर्म ट्री बंबू के पेड़ ग्लेशियर यह सब जंगल की खास आकर्षक केंद्र है.
4. डैंट्री नेशनल पार्क –
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के उत्तर पूर्वी भाग पर मौजूद डैंट्री नेशनल पार्क विश्व का चौथा सबसे बड़ा जंगल है.
जोकि क्षेत्रफल में 2,600 किलोमीटर स्क्वायर का भाग है. यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा जंगल है.
ब्लूमफील्ड नदी और mossam gorge के बीच का भाग पूरी तरीके से जंगल का भाग हैं.
धरती के शुरुआत के समय से ही जो पादप इस धरती पर मौजूद थे. वह पादप आज भी इस घने जंगल में मौजूद है.
इन वनस्पतियों के नाम हैं Psilotopsida और lycopsida.
5. साउथ ईस्ट एशियन जंगल –
साउथईस्ट एशियन जंगल दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है. लेकिन दुख की बात यह है कि इस जंगल में आप पेड़ पौधों की संख्या बहुत ही ज्यादा कम हो गई है.
क्योंकि यहां पर शहरों के विस्तार को बढ़ाने के लिए लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है.
यहां पर दुनिया के कुछ सबसे unique और संकट में पड़े जीव जंतु सांप amphibians जैसे जीव मौजूद है.
लेकिन यहां लगातार जंगलों की कमी की जा रही है. यह मलेशिया इंडोनेशिया जैसे देशों में मौजूद है.
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह || भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट || भारत का सबसे पुराना बैंक || भारत का सबसे लम्बा बाँध || भारत का सबसे छोटा राज्य || भारत का सबसे पुराना बैंक || भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा जंगल