height in hindi – इस पूरे पृथ्वी पर सभी मनुष्य की अगर हम एवरेज मीन हाइट निकाले तो
एक वयस्क आदमी की हाइट है 171 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 7 इंच और
एक वयस्क महिला की हाइट है 159 सेंटीमीटर यानी 5 फुट 3 इंच.
बात करें कि कौन सी कंट्री है इस दुनिया में जहां के लोग सबसे ज्यादा लंबे हैं,
तो वह कंट्री है नीदरलैंड्स. नीदरलैंड्स एक ऐसी कंट्री है
जहां के लोगों ने पिछले 100 सालों में 13 सेंटीमीटर तक इजाफा किया है, अपने लंबाई में.
एक नीदरलैंड्स के male की एवरेज हाइट होती है 6 फिट.
बढ़ती जा रही हैं मनुष्य की लम्बाई (height in hindi)
बुद्धिजीवियों की मानें तो दुनिया भर के हर देश के लोगों की हाइट में
पिछले 100 से 200 सालों में कुछ सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है.
लेकिन दक्षिण एशिया के देशों में जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के
लोगों की हाइट में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया है.
दरअसल जब से दुनिया में urbanization और industralization हुआ है.
तब से हम मनुष्य को बेहतर पोषण का मिलना बहुत ही आसान सा हो गया है.
बेहतर फैसिलिटी और एक बेहतर वातावरण मिलने से मनुष्य की लंबाई (height in hindi)
में लगातार वृद्धि होती जा रही है.
एक अध्ययन बताता है कि मनुष्य धीरे धीरे अपने जेनेटिक सीलिंग की तरफ बढ़ता जा रहा है.
यानी मनुष्य अपने शारीरिक क्षमता के मैक्सिमम लिमिट तक पहुंचता जा रहा है.
कहने का मतलब मनुष्य की एवरेज लंबाई बढ़ने का मतलब है.
मनुष्य अपने मैक्सिमम हाइट की तरफ बढ़ता जा रहा है, जितने हाइट में एक मनुष्य आसानी से जी सकता है.
अब तक का सबसे लम्बा आदमी (height in hindi)
मानव इतिहास में अब तक रिकार्डेड सबसे लंबा व्यक्ति हैं रॉबर्ट वाडलो जिसकी हाइट थी 8 फुट 11 इंच.
रॉबर्ट वाडलो जब 5 साल का था तो वह एक एवरेज एडल्ट मेल हाइट के जितना था.
जरा एक बार कल्पना करो 5 साल का बच्चा और हाइट 5 से 6 फुट तक.
लेकिन वह 22 साल तक की उम्र तक ही जिंदा रह सका था. कारण जानते हैं,
इतने बड़े शरीर में ब्लड को पंप करने के लिए यह छोटा सा दिल बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं था.
जो इतना प्रेशर क्रिएट कर सके,
साथी इतने बड़े शरीर के लिए उसके प्रोपोर्शन के जितना ही मसल की जरूरत भी पड़ती है.

कितना लम्बा हो सकता हैं मनुष्य
रॉबर्ट वाडलो जैसे व्यक्ति को देखकर एक व्यक्ति के मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि
एक व्यक्ति आखिरकार कितना लंबा हो सकता है? या ह्यूमन की मैक्सिमम लिमिट कितनी है हाइट के मामले में.
दरअसल इस प्रश्न को सही मायनों में देखें तो यह प्रश्न ऐसे पूछना चाहिए
कि मनुष्य अधिकतम कितना लंबा ((height in hindi)) हो सकता है.
जिससे कि वह एक नॉर्मल और हेल्दी लाइफ जी सकता है.
क्योंकि असाधारन रूप से हाइट 8 से 9 फुट तक बढ़ना
पिट्यूटरी ग्लैंड के पास में ट्यूमर बन जाने से ही होता है,
जिसे एक बीमारी की श्रेणी में देखा जाता है.
ऐसे व्यक्ति जीवन भर तब तक लंबे होते ही जाते हैं, जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो जाती है.
कलाई बताएगा आपकी height बढ़ेगा या नहीं
कहाँ तक हैं लिमिट मनुष्य लंबाई की
अगर किसी व्यक्ति की हाइट दिमाग में पिट्यूटरी ग्लैंड में टयूमर के कारण से
9 फूट से ऊपर हो जाए तो व्यक्ति को चलने में ही समस्या होने लगती है.
मूवमेंट करने में वह व्यक्ति असमर्थ सा हो जाता है और अगर व्यक्ति
अगर 12 से 15 फुट तक लंबा हो जाएगा.
तो व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में ज्यादा दिन तक लंबा (height in hindi) नहीं रह सकता
(हालांकि ऐसा अभी तक देखा नहीं गया है).
मनुष्य का दिल इतना बड़ा नहीं है कि वह इतने बड़े शरीर पर ब्लड को इतने प्रेशर के साथ पंप कर सके.
साथ ही इतने लंबे शरीर की बोन डेंसिटी बहुत ही कम होती है. इतने लंबे शरीर के लिए जरूरी है.
कि बॉडी का शेप मनुष्य से थोड़ा डिफरेंट हो. मोटी और चौड़ी हड्डी हो,
जो बॉडी के वेट को सहन कर सके.
जबरदस्त मोटी मसल की लेयर हो जो हड्डियों को सपोर्ट कर सके.
व्हेल मछली और हाथी जैसे बड़े जानवरों का दिल भी काफी बड़ा होता है,
जो ब्लड को इतने बड़े शरीर में आसानी से पंप कर सकते हैं.
इतना जाने के बाद यह जानने की जिज्ञासा हमारे अंदर ज्यादा है कि
आखिर एक मनुष्य बिना किसी endocrine disease के naturally कितना grow कर सकता है.
ज्यादा से ज्यादा लंबाई
ज्यादा से ज्यादा एक व्यक्ति 7 फुट तक हो सकता है. वह भी rarely.
हम कई सिलेब्रिटीज को जानते हैं जो 6 साढ़े 6 फूट तक हैं साइज में और
वह भी बिना किसी endocrine disease के.
मनुष्य की मैक्सिमम हाइट लिमिट उतनी ही होती है
जितने में मनुष्य का हार्ट ब्लड पंप कर सके शरीर के हर कोने में बहुत ही आसानी से.
और बोन डेंसिटी मेन्टेन हो सके. जैसे-जैसे मनुष्य का शरीर लंबा (height in hindi)होता जाता है
मनुष्य के बॉडी का वॉल्यूम भी बढ़ता जाता है
और इतने बड़े शरीर को उसी के प्रोपोर्शन मैं मेंटेन कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.
इसीलिए यह कहा जा सकता है कि बहुत ज्यादा लंबा होना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकारी नहीं है,
जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है मनुष्य की लंबाई और भी बढ़ती जा रही है.
यही जानकारी विडियो के रूप में लेने के लिए ये विडियो देखिये –
Biology