भारत का सबसे ऊंचा झरना कौनसा है – highest waterfall in india

भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात (highest waterfall in india) – भारत सुंदर और प्राकृतिक दृश्यों से भरा पड़ा हुआ है.

भारत में ऊंचे ऊंचे पहाड़ है जंगल है. और भारत का 9.5% भाग जल का भाग है.

जोकि बहुत ही कम देशों में मौजूद है. भारत प्रकृति वरदान को भोग रहा है.

भारत में प्राकृतिक सुंदरता की कोई भी कमी नहीं है.

भारत के कुछ सबसे सुंदर प्राकृतिक वाले स्थान है, पश्चिमी घाट के पर्वत, पूर्वी घाट के पर्वत, हिमालय के पर्वत, गारो खासी जयंतिया के पर्वत, पटकाई पर्वत, विंध्य पर्वत.

और इन पर्वतों से निकलते हैं बेहद ही सुंदर और दिल को मन मोह लेने वाले झरने.

यह मनोरम झरने भारत की सुंदरता को और भी ज्यादा चार चांद लगा देते हैं.

और भारत के इन ही सुंदर झरनों के बारे में आज हम जानेंगे.

आज हम जानेंगे कि भारत में वह 10 ऊंचे जलप्रपात कौन से हैं.

जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. और जो भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.

तो चलिए बिना समय गवाएं यह जानना शुरू करते हैं.

bharat ka sabse uncha jharna –

1. Kunchikal Falls (कुंचिकल झरना) – (Highest waterfall in india)

Location – शिमोगा, कर्नाटक

Height – 455 m

यह झरना कर्नाटक के निडागोडू विलेज में मौजूद है. जो कि कर्नाटक के शिमोगा जिले का एक गांव है.

ऊंचा झरना यहां पर वाराही नाम की नदी को जन्म देता है.

ऊंचे सुंदर मनोरम पश्चिमी घाट के पर्वतों से निकलने वाला या झरना भारत का सबसे ऊंचा झरना है.

और सबसे मनोरम झरना भी है, यहां पर सैलानियों का जमावड़ा हमेशा लगा ही रहता है.

kunchikal fall

> 10 सबसे ज़हरीले सांप

2. Barehipani Falls (बरेहिपानी झरना) – (Highest waterfall in india)

Location – मयूरभंज, उड़ीसा

Height – 399 m

बरेहिपानी झरना भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है. जो कि सिम्पलीपाल नेशनल पार्क में मौजूद है.

उड़ीसा का मयूरभंज जिले में मौजूद है. और यह भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना कहा जाता है.

पूर्वी घाट के पहाड़ों की श्रृंखला मेघासुनी पर्वत के बुद्धाबलंगा का नदी से निकलने वाला यह झरना बहुत ही मनोरम झरना है.

इसी झरने के बगल में एक और झरना है, जिसका नाम जोरंडा झरना है.

Highest waterfall in india

> दुनिया के 10 सबसे बड़े द्वीप

3. Langshiang Falls (लांगशिआंग झरना) – (Highest waterfall in india)

location – पश्चिमी खासी हिल्स जिला , मेघालय

Height- 337 m

खांसी पहाड़ों के जंगलों में मौजूद बेहद ही मनोरम यह झरना पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा जगह माना जाता है.

यह झरना 337 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. झरना मेघालय राज्य के कुछ सबसे ऊंचा झरना में गिना जाता है.

और नॉर्थ ईस्ट भारत का सबसे ऊंचा झरना में से माना जाता है झरना ऊंची पहाड़ी जंगली रास्तों से नीचे की ओर गिरता है.

Highest waterfall in india

10 सबसे प्राचीन भाषाएँ

4. Nohkalikai Falls (नोहकालीकई झरना) – (Highest waterfall in india)

Location- पूर्वी खासी हिल्स जिला, मेघालय

Height – 340 m

नॉर्थईस्ट भारत का सबसे ऊंचा झरना कहे जाने वाला यह झरना भारत के कुछ सबसे मनोरम झरने वाले स्थान में से एक है.

क्योंकि यहां पर मौजूद है चेरापूंजी जहां पर भारत में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जाती है.

इस जगह पर निरंतर बारिश होती ही रहती है. इसलिए यहां का मौसम हमेशा ही सुहावना बना रहता है.

निरंतर बारिश की वजह से यहां का झरना हमेशा ही बहता रहता है.

इसलिए यहां पर सैलानियों का जमावड़ा बहुत ज्यादा देखा जाता है.

Nohkalikai Falls

> सबसे ज्यादा जहरीले जन्तु

5. Dudhsagar Falls (दूधसागर झरना) – (Highest waterfall in india)

Location – गोवा

Height – 320 m

दूधसागर झरना गोवा के मंडोवी नदी से  निकलता है जो कि पश्चिमी घाट के पहाड़ों के ऊपर से गिरता है. यह गोवा की राजधानी पणजी से 60 किलोमीटर दूर है.

झरने के पास  भगवान महावीर  अभ्यारण भी मौजूद है. यह झरना कर्नाटक और गोवा  राज्य के बॉर्डर पर मौजूद है.

झरने के चारों ओर बहुत ही सुरम्य घने जंगल मौजूद हैं. मानसून सीजन में यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा बहुत ही जबरदस्त लगता है.

गोवा में स्थित ये झरना 320 मीटर तक ऊँचा हैं, जो इस भारत का पांचवा सबसे ऊँचा झरना (bharat ka sabse uncha jharna) बनाता हैं.

Highest waterfall in india

> 5 सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी

6. Nohsngithiang Falls (नोह्स्न्गीतीआंग झरना)

Location – पूर्वी खासी हिल्स जिला, मेघालय

Height – 315 m

इस झरने को सेवेन सिस्टर वाटरफॉल या माँसमाई फॉल के नाम से भी जाना जाता है.

सात भागों में बांटा या झरना मेघालय के माँसमाई गांव से 1 किलोमीटर दूर है.

और यह मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट में पड़ता है.

पहाड़ से 315 मीटर की ऊंचाई से गिरने के कारण यह भारत के कुछ सबसे ऊंचे झरने में से गिना जाता है.

Nohsngithiang Falls

> सबसे ज़हरीले बिच्छू

7. Kynrem Falls (काईनरेम झरना)

Location – चेरापुंजी, मेघालय

Height – 305 m

काइनरेम झरना भी मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट मैं पडता है.

चेरापूंजी से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. और यहां पर थांगखारंग पार्क भी मौजूद है, जो इसे बहुत ही सुंदर बनाता है.

और भारत का सातवां सबसे ऊंचा झरना बनाता है.

Kynrem_Falls

> सबसे दूर सूंघने वाले जीव

8. Meenmutty Falls (मीनमुट्टी झरना)

Location – वायनाड, केरला

Height – 300 m

केरल को भगवान का अपना घर भी कहा जाता है, क्योंकि केरल पश्चिमी घाट के प्राकृतिक सुरम्यता से घिरा हुआ है.

यहां पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ हैं, जो की दक्षिण भारत के सबसे ऊंची चोटियों में से एक हैं.

इसलिए यहां पर ऊंचे ऊंचे झरना होना भी एक वाजिब बात है.

केरल में स्थित ये झरना 300 मीटर तक ऊँचा हैं, जो इस भारत का आठवां सबसे ऊँचा झरना (highest waterfall in india) बनाता हैं.

Meenmutty Falls

> 5 सबसे सक्रिय ज्वालामुखी

9. Thalaiyar Falls (थलईयार झरना)

Location – तमिलनाडु

Height – 297 m

तमिलनाडु भी प्राकृतिक सौंदर्य में किसी भी राज्य से पीछे नहीं है.

यहां पर मौजूद थालाईयार झरना भारत के कुछ सबसे सुंदर झरना में से गिना जाता है.

इस झरने को रेड टेल्स झरने के नाम से भी जाना जाता है.

तमिलनाडु के थेणी जिले के देवाधानापट्टी मैं मौजूद यह झरना दक्षिण भारत के कुछ सबसे ऊंचे झरने में से हैं.

यह दुनिया का 267 में सबसे ऊंचा झरना है.

Thalaiyar Falls

> 5 देश जहाँ मच्छर हैं ही नहीं

10. Barkana Falls (बरकना झरना)

Location – शिमोगा, कर्नाटक

Height – 259 m

कर्नाटक के ही  शिमोगा में स्थित बरकाना झरना भारत का दसवां सबसे ऊंचा झरना है.

और यह झरना भी  पश्चिमी घाट के पहाड़ों से ही नीचे गिरता है.

कर्नाटक में स्थित ये झरना 259 मीटर तक ऊँचा हैं, जो इस भारत का दसवां सबसे ऊँचा झरना (highest waterfall in india) बनाता हैं.

यह झरना कर्णाटक में ही मौजूद सीता नदी के द्वारा बनता हैं. यह पश्चिमी घाट के पहाड़ों से नीचे गिरता हैं.

Highest waterfall in india

ज्यादा जानकारी के लिए – water fall in india

Previous articleभारत का सबसे बड़ा जंगल कौन सा हैं – biggest forest in india
Next articleपृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ – how earth was made – earth in hindi