भारत का सबसे छोटा राज्य – भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. क्योंकि भारत का क्षेत्रफल लगभग 33 लाख किलोमीटर स्क्वायर में फैला हुआ है.
भारत में जनसंख्या भी बहुत ज्यादा है इसलिए इन जनसंख्या को संभालने के लिए भारत भूमि को कई राज्यों में बांटा गया है.
ताकि भारत में लोगों को अच्छे तरीके से संभाला जा सकें।
भारत को इस समय 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेश में बाटा गया हैं.
लेकिन जल्द ही लद्दाख और जम्मू-कश्मीर भी दो नए केंद्र शासित प्रदेश बनने वाले हैं.
इसके साथ ही भारत में राज्यों की संख्या 28 हो जाएगी और केंद्र शासित 9 हो जाएंगे।
भारत के इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से कुछ आकार में बहुत ज्यादा बड़े हैं तो कुछ बहुत ज्यादा छोटे हैं.
हमने आपको बता रखा है कि भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है.
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है…
bharat ka sbse chota rajya – गोवा
1. गोवा –
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है गोवा.
गोवा राज्य का कुल क्षेत्रफल मात्र 3,702 किलो मीटर स्क्वायर ही है.
और यह भारत के पश्चिमी छोर पर मौजूद है. गोवा में कोंकणी संस्कृति चलती है और यह पश्चिमी घाट के पहाड़ों पर बसा हुआ है.
गोवा पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव सीधे-सीधे दिखता है.
क्योंकि यहां पर कभी पाश्चात्य संस्कृति के पुर्तगाली लोग कभी यहां रहा करते थे.
लगभग 450 साल तक गोवा पर कब्जा करने के बाद दिसंबर 1961 को गोवा को पुर्तगालियों ने भारतीय प्रशासन को सौंपा।
2. सिक्किम –
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे छोटा राज्य है सिक्किम। सिक्किम राज्य का क्षेत्रफल है 7,096 किलो मीटर स्क्वायर।
और जनसंख्या की बात करें तो यहां 2011 में हुई जनगणना के हिसाब से यहां मात्र साढ़े 6 लाख लोग ही रहते हैं.
सिक्किम भारत के पूर्वोत्तर राज्य का एक हिस्सा है और यह पूरी तरीके से हिमालय पर बसा हुआ है.
यहां ऊंचे ऊंचे हिमालय के पर्वत मौजूद हैं बल्कि भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कंचनजंगा भी सिक्किम में ही मौजूद है.
3. त्रिपुरा –
त्रिपुरा भारत का तीसरा सबसे छोटा राज्य है. जिसका क्षेत्रफल मात्र 10,491 किलोमीटर स्क्वायर है.
इसके उत्तर पश्चिम और दक्षिण में तो बांग्लादेश मौजूद है जबकि पूर्व में आसाम और मिजोरम राज्य मौजूद है.
जनसंख्या की बात करें तो इस राज्य में मात्र 37 लाख लोग रहते हैं. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है.
त्रिपुरा बहुत ही ज्यादा सुंदर है क्योंकि ये पूरी तरीके से प्रकृति से घिरा हुआ है.
इसलिए यहां पर प्रकृति प्रेमी अक्सर पर्यटन के लिए आते हैं.
4. नागालैंड
नागालैंड भारत का चौथा सबसे छोटा राज्य है. नागालैंड भारत के पूर्वोत्तर में मौजूद है.
nagaland के उत्तर में अरुणाचल प्रदेश असम मणिपुर जैसे राज्य लगे हुए हैं और यह पूरी तरीके से सुंदर पहाड़ों पर बसा हुआ है.
नागालैंड राज्य का क्षेत्रफल है 16,579 किलो मीटर स्क्वायर हैं.
जनसंख्या की बात करें तो यहां पर जनसंख्या बहुत ज्यादा नहीं है. यहां कुल 20 लाख लोग ही रहते हैं.
नागालैंड की राजधानी कोहिमा है.
5. मिजोरम –
भारत का पांचवा सबसे छोटा राज्य है मिजोरम। जो कि एक और भारत का ही उत्तर पूर्वी राज्य है.
इस राज्य का क्षेत्रफल 21,081 किलो मीटर स्क्वायर है और यहां मात्र 11 लाख लोग ही रहते हैं.
मिजोरम बहुत ही ज्यादा सुंदर है क्योंकि यह पूरी तरीके से प्रकृति किस से घिरा हुआ है.
और पहाड़ियों के ऊपर बसा हुआ है मिजोरम की राजधानी आइजोल है.