आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे, भारत के सबसे बड़े राज्य भारत का सबसे बड़ा राज्य (largest state in india) के बारे में.
लेकिन हम शुरुआत करेंगे. भारत में जनसँख्या के बारे में जानकर.
भारत में जनसंख्या इतना ज्यादा नहीं है जितना भारत के कुछ छोटे-छोटे राज्यों में है.
भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, क्षेत्रफल के मामले में भारत का क्षेत्रफल लगभग 33 लाख किलो मीटर स्क्वायर है.
और भारत दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश है.
भारत की जनसंख्या विश्व में दूसरे नंबर पर आती है.
पर इसे सही मायनों में देखें तो यह दुनिया में नंबर एक पर ही है.
भारत की जनसंख्या 2019 तक एक अरब 35 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.
भारत की जनसंख्या को विश्व में सबसे ज्यादा कहने का तर्क यह है.
कि चीन की जनसंख्या भारत से ज्यादा तो है. पर चीन के पास भारत से 3 गुना ज्यादा भूमि है.
भारत के पास जनसंख्या तो ज्यादा है लेकिन भारत के पास भूमि बहुत ही कम है.
india के पास भूमि कम पड़ने के कारण जनसंख्या का भारी बोझ है.
भारत के कुछ कुछ शहरों पर जनसंख्या का बोझ इतना ज्यादा हो गया है
कि इन जनसंख्या को संभालना काफी मुश्किल हो गया है.
भारत में हैं ज़बरदस्त विविधतता –
भारत का सबसे बड़ा राज्य (largest state in india) में जनसंख्या इतना ज्यादा नहीं है
जितना भारत के कुछ छोटे-छोटे राज्यों में है. यानि कहने का मतलब यह है
कि भारत के कुछ एक बड़े राज्य की जनसंख्या और एक छोटे राज्य की जनसंख्या भारत में बिलकुल एक जैसा ही है.
यानी भारत में जनसंख्या का वितरण बिल्कुल भी सामान्य नहीं है.
भारत के कुछ राज्य क्षेत्रफल के मामले में बहुत बड़े तो हैं,
पर वहां की भूमि जनसंख्या के रहने योग्य उतना अच्छा नहीं है. जितना कुछ छोटे राज्यों की है.
ऐसा नहीं है कि यह राज्य रहने योग्य नहीं है.
पर कुछ छोटे राज्य अपने बढ़िया भौगोलिक क्षेत्र से बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ रहे हैं.
चलिए इसी बात पर आज हम जान लेते हैं, भारत के सबसे बड़े राज्य (bharat ka sbse bada rajya)
के बारे में और उस वहां की जनसंख्या कितनी है, इसके बारे में…
1. राजस्थान (largest state in india)
क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है (largest state in india) ।
लेकिन जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य नहीं है।
राजस्थान 3,42,239 कि.मी. वर्ग में फैला हुवा है|
यह कांगो गणराज्य के एक अफ्रीकी देश के लगभग बराबर है।
राज्य में कुल 33 जिले हैं और इसकी जनसंख्या 2016 की जनगणना के अनुसार 74,791,568 है।
राजस्थान की भूमि अधिकतम मरुस्थलीय है. यहां पर थार का रेगिस्तान मौजूद है.
इसलिए यहां पर जीवन जीना काफी मुश्किल सा भी है. यहां पर पानी की बहुत ज्यादा कमी है.
2. मध्य प्रदेश
क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो मध्य प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है (largest state in india)।
और जनसंख्या की बात करें तो जनसंख्या में यह राज्य उत्तर प्रदेश बिहार बंगाल महाराष्ट्र से पीछे है।
क्षेत्र में भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य मध्यप्रदेश है, जो 3,08,245 किलोमीटर वर्ग फुट में फैला है |
यह मध्य पूर्वी देश ओमान के क्षेत्र के बराबर है। इसमें कुल 51 जिले हैं और एमपी की जनसंख्या 72,597,565 है।
3. महाराष्ट्र
3,07,713 किलोमीटर वर्ग के क्षेत्र और 36 जिले के साथ महाराष्ट्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है।
महाराष्ट्र की 2016 की जनसंख्या 112,372,972 है. महाराष्ट्र, भारत का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है.
4. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य (largest state in india),
अगर हम ऐसा कहे तो कुछ गलत नहीं होगा.
क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारत की सबसे ज्यादा आबादी रहती है.
और क्षेत्रफल की बात करें तो क्षेत्रफल के हिसाब से भी उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है.
हालांकि आंध्र प्रदेश के विभाजन के पहले उत्तर प्रदेश भारत का पांचवा सबसे बड़ा राज्य हुआ करता था.
भारत में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश का क्षेत्र 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुवा है।
यूपी में भारत में सबसे ज्यादा जिलों की संख्या है 75 |
उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या कुल 215,609,813 है।
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का इतना ज्यादा होना, यहां की जबरदस्त उपजाऊ जमीन है.
जो की गंगा और यमुना नदी के द्वारा बहाकर लाई हुई मिट्टी के द्वारा बना हुआ है.
5. जम्मू और कश्मीर (31 october 2019 तक)
भारत में सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक जम्मू और कश्मीर 2,22,236 किमी वर्ग में फैला है|
देश में यह पांचवां सबसे बड़ा राज्य (largest state in india) है।
इसकी कुल जनसंख्या 12,541,302 है और 22 जिले है.
जम्मू कश्मीर में जनसँख्या संख्या बहुत ही कम रहती है.
क्यूंकि यहां पर ठंड बहुत ज्यादा पड़ती है.
और यहां का भौगोलिक क्षेत्र बहुत ही पहाड़ी और पठारी है.
उत्तरी जम्मू कश्मीर की बात करें तो यह पूरी तरीके से ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर बसा हुआ है.
लद्दाख के ऊंचे पहाड़ तो पूरी तरीके से बंजर है. जहां पर जीवन की संभावनाएं बहुत ही मुश्किल से ही बन पाई है.
6. गुजरात
भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक गुजरात 1,96,024 वर्ग किलोमीटर में फैला है
इसकी राजधानी गाँधीनगर हैं| गुजरात भारत के पश्चिम छोर पर पड़ता है.
इस राज्य में भारत का सबसे ज्यादा समुद्र तट का क्षेत्र लगता है.
गुजरात का उत्तरी क्षेत्र मरुस्थलीय क्षेत्र है. इसलिए उत्तरी गुजरात में जनसंख्या थोड़ा कम है.
गुजरात में बड़े-बड़े औद्योगिक केंद्र हैं. जो कि समुद्र के तट पर बसाए गए हैं.
दक्षिणी गुजरात में, जिसे सौराष्ट्र के नाम से भी जाना जाता है. वहां पर जनसंख्या अच्छी-खासी है.
7. कर्नाटक
7 वां स्थान कर्नाटक द्वारा ग्रहण किया जाता है, कुल क्षेत्रफल 19,1,791 किमी वर्ग है।
इसमें 30 जिले हैं और इसकी आबादी 61,130,704 है
कर्नाटक भारत का दक्षिणी पश्चिमी राज्य है.
और यह राज्य बहुत ही सुंदर पश्चिमी घाट के पहाड़ों से सुशोभित होता है.
कर्नाटक भारत की बहुत ही विकसित राज्यों में गिना जाता है.
क्योंकि यहां का जीवन स्तर भारत के कुछ सबसे विकसित जीवन स्तर वाले राज्यों में माना जाता है.
8. आंध्र प्रदेश
तेलंगाना को 2013 में आंध्र प्रदेश से अलग करने के बाद भारत में इसका आकार 1,60,205 किलोमीटर स्क्वायर तक ही रह गया,
जो अभी भी भारत के शीर्ष 10 सबसे बड़े राज्यों (largest state in india) में से एक है।
अलग होने के बाद इसमें 13 जिले हैं।
तेलंगाना के विभाजन के पहले आंध्र प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य गिना जाता था.
आंध्र प्रदेश की जनसंख्या भी बाकी राज्यों की तुलना में बहुत ही कम है.
क्योंकि यहां का जीवन स्तर तेजी से ऊपर की ओर उठता जा रहा है.
9. ओड़िसा
पूर्वी राज्य ओडिशा जो कि भारत में खनिजों का एक बड़ा स्रोत है,
155,707 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला हुवा है ।
इसमें 30 जिला और 41,947,358 की आबादी है |
उड़ीसा भारत का नवा सबसे बड़ा राज्य (largest state in india) है.
और उड़ीसा में समुद्र की सीमाएं भी लगी हुई है. उड़ीसा पर्यटन के हिसाब से काफी प्रसिद्ध है.
यहां पर पुरी और कोर्णाक से से प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है.
10. छत्तीसगढ़
2001 में स्थापित, मध्य प्रदेश दो राज्यों में विभाजित किए जाने के बाद यह गठन किया गया था।
छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्र 1,35,191 किलोमीटर वर्ग है और इसमें 27 जिले हैं.
क्षेत्र के अनुसार यह ग्रीस के बराबर है | मइस राज्य का अधिकतम इलाका जंगली है.
और यहां पर आदिवासियों की संख्या बहुत ही ज्यादा है.
11. बिहार
पूर्वी राज्य बिहार जो कि भारत की प्राचीन संस्कृति का गढ है,
94,163 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला हुवा है ।
इसमें 38 जिला और 103,804,637 की आबादी है |
बिहार भारत का 11वां सबसे बड़ा राज्य (largest state in india) है.
Comments are closed.