राजस्थान का सबसे बड़ा जिला – क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत में सबसे बड़ा राज्य है. rajasthan क्षेत्रफल में 3,42,252 किलो मीटर स्क्वायर है.
और जनसंख्या की बात करें तो जनसंख्या के मामले में राजस्थान भारत में इतने बड़े राज्य होने के बावजूद काफी पीछे आता है.
यहां पर मात्र सात करोड़ लोग ही रहते हैं. राजस्थान में कुल 33 जिले हैं और यह 33 जिले आकार में काफी बड़े भी हैं.
कुछ जिले तो भारत के सबसे बड़े जिले में शुमार किए जाते हैं. चलिए आज हम ही लेते हैं कि राजस्थान में सबसे बड़ा जिला कौन सा है…
rajasthan ka sabse bada jila –
1. जैसलमेर –
जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है जैसलमेर का क्षेत्रफल 38,401 किलो मीटर स्क्वायर है.
और जनसंख्या की बात करें तो जैसलमेर की जनसंख्या मात्र 7 लाख ही है.
क्योंकि पूरी तरीके से रेगिस्तान पर बसा हुआ है और जिले का पाकिस्तान से सटा हुआ है.
यानी यह जिला एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा संबंध रखता है. इतना ही नहीं जैसलमेर भारत के सबसे बड़े जिलों में से भी जाना जाता है.
जैसलमेर भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल के मामले में.
2. बीकानेर –
पाकिस्तान से ही लगा हुआ बीकानेर जिला राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है.
बीकानेर जिले का क्षेत्रफल 28,466 किलो मीटर स्क्वायर है.
और जनसंख्या की बात करें तो यहां पर जनसंख्या लगभग 24 लाख है.
बीकानेर अपने प्राचीन संस्कृति के लिए भी काफी मशहूर है और बीकानेर थार के रेगिस्तान में मौजूद है.
यहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है. इसलिए बीकानेर में मानव जाति के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल तो नहीं है.
क्योंकि यहां पर नदियां वगैरह मौजूद नहीं है. बीकानेर भारत का चौथा सबसे बड़ा जिला है.
3. बाड़मेर –
बाड़मेर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में तीसरा सबसे बड़ा जिला है. बाड़मेर का क्षेत्रफल 28,393 किलो मीटर स्क्वायर है.
और जनसंख्या की बात करें तो यह मात्र और मात्र 27 लाख लोग ही रहते हैं.
जो की जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो काफी कम है.
अपने क्षेत्रफल के अनुसार जनसंख्या घनत्व जिले में मात्र और मात्र 92 ही है.
और यह जिला भी पाकिस्तान से लगा हुआ है बाड़मेर थार के रेगिस्तान से लगा हुआ है.
4. जोधपुर –
जैसलमेर जैसे जिलों से सटे हुआ जोधपुर जिला राजस्थान का चौथा बड़ा जिला है.
इस जिले का क्षेत्रफल 22,850 किलो मीटर स्क्वायर है.
और इस जिले की जनसंख्या लगभग 37 लाख है. जोधपुर अपने राजपूताना संस्कृति के लिए पूरे भारत भर में प्रसिद्ध है.
और यहां पर पूरे विश्व भर से सैलानी आते हैं घूमने के लिए यहां के विशेष संस्कृति को देखने के लिए.
5. नागौर –
17,708 किलो मीटर स्क्वायर के साथ राजस्थान का नागौर जिला राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा जिला है.
यह जिला बीकानेर, जोधपुर, चुरु, सीकर ,जयपुर अजमेर जैसे जिलों से लगा हुआ है. इस जिले की जनसंख्या 34 लाख है.
भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे छोटा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला || बिहार का सबसे बड़ा जिला || बिहार का सबसे छोटा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला
Send me