दिल्ली की राजधानी क्या हैं – capital of delhi

दिल्ली की राजधानी क्या हैं – अब तक आप ही समझते होंगे कि दिल्ली भारत की राजधानी है. दिल्ली ही है जहां उसे पूरा भारत चलता है.

पर क्या आपको पता है दिल्ली भी एक केंद्र शासित प्रदेश है. जो एक राज्य की तरह ही है.

दिल्ली का भी अपना मुख्यमंत्री है. दिल्ली का अपना एक नियम कानून भी है जो अन्य राज्यों की तरह ही है.

हाल ही में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए मुहिम भी चलाया जा रहा है.

वह बात दूसरी है कि दिल्ली का क्षेत्रफल बहुत ही ज्यादा कम है एक राज्य बनने के लिए.

लेकिन जनसंख्या के मामले में दिल्ली भारत के कई राज्यों से कहीं ज्यादा भी है.

आपको आश्चर्य नहीं करना चाहिए कि भारत की राजधानी दिल्ली नहीं बल्कि नई दिल्ली है.

वहीं नई दिल्ली जिससे अंग्रेज अफसर एडविन लुटियन ने बनाया था. जी हां, दिल्ली के 8 शहर जिससे दिल्ली बनता है.

लेकिन क्या आपको यह पता है कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश का विधानसभा आखिर है कहां ?

कहां से चलता है दिल्ली राज्य। चलिए बिना समय गवाए आपको यह बताते हैं…

dilli ki rajdhani kya hai (capital of delhi) –

दिल्ली की राजधानी नई दिल्ली है. जिसे 1927 में अंग्रेज अफसर एडविन लुटियन ने बनाया था.

1927 में ब्रिटेन के आर्किटेक्ट और इंजीनियर एडविन लुटियन और सर हर्बर्ट बेकर ने नई दिल्ली को डिजाइन किया था.

और यहीं पर अविभाजित भारत की राजधानी बनाने की योजना बनाई गई थी. जो कि आगे चलकर पूरा भी कर लिया गया.

1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली की तरफ शिफ्ट कर दी गई थी.

जब भारत में राजधानी बदली गई तब राजधानी को चलाने के लिए नए इमारतों की जरूरत थी.

जिसे बनाने में कुल 16 साल से भी अधिक का समय लग गया जैसे संसद राष्ट्रपति जैसी इमारतें।

नई दिल्ली शहर दिल्ली राज्य में स्थित है. जो कि दिल्ली के मध्य में ही स्थित है.

दिल्ली राज्य का विधानसभा दिल्ली के उत्तर में खैबर पास नई दिल्ली में ही स्थित है.

भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे छोटा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला || बिहार का सबसे बड़ा जिला || बिहार का सबसे छोटा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला

Previous articleजीएसटी क्या होता है – GST in hindi
Next articleभारत की राजधानी क्या हैं – capital of india