भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा हैं

भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य – भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. वैसे देखा जाए तो चीन दुनिया में जनसंख्या के मामले में नंबर 1 है.

लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे चीन के पास भारत से 3 गुना ज्यादा जमीन है.

इस हिसाब से देखें तो भारत में चीन के मुकाबले कई गुना ज्यादा जनसंख्या है. क्योंकि भारत चीन से 3 गुना छोटा है.

अब जाहिर सी बात है कि भारत में इतना जबरदस्त जनसंख्या है तो भारत के राज्य भी बहुत ज्यादा जनसंख्या के साथ होंगे।

जहां विश्व में कुछ छोटे से भूमि पर कुछ करोड़ों लोग ही रहते होंगे।

वहीं भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां पर दसियों करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं.

तो चलिए जानते हैं आज हम भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है…

bharat ka sabse adhik jansankhya wala rajya

1. उत्तर प्रदेश –

2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.

उत्तर प्रदेश में कुल 19.98 करोड़ों लोग रहते हैं, 2011 के जनगणना के अनुसार.

लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा सन 2019 यूपी की जनसंख्या 22 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

दुनिया के ऐसे कई देश हैं. कई क्या? बल्कि अधिकतम देश भी इतने ज्यादा जनसंख्या के साथ नहीं है.

यूपी की जमीन भारत में सबसे ज्यादा अच्छी कही जाती है. सबसे ज्यादा उपजाऊ जमीन.

2. महाराष्ट्र –

उत्तर प्रदेश के बाद भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है, महाराष्ट्र.

जहां की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 11 करोड़ 23 लाख है.

और यह भारत की पूरी जनसंख्या का 9.28% है.

सन 2019 तक महाराष्ट्र की जनसंख्या 12 करोड़ 21 लाख तक पहुंच चुकी है.

3. बिहार –

बिहार की जनसंख्या भारत में बहुत ज्यादा है. बिहार का क्षेत्रफल मात्र और मात्र 94000 किलो मीटर स्क्वायर ही है.

लेकिन वहां जनसंख्या उसके क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत ज्यादा है.

बिहार में कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 10 करोड़ 40 लाख थी.

लेकिन 2019 तक यह जनसंख्या काफी बढ़ चुकी है 11 करोड़ 40 लाख तक हो चुकी है.

बिहार जनसंख्या घनत्व के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर आता है.

4. पश्चिम बंगाल –

पश्चिम बंगाल भारत में जनसंख्या के हिसाब से चौथे नंबर पर आता है. पश्चिम बंगाल में कुल जनसंख्या 9 करोड़ 12 लाख है.

2011 की जनगणना के अनुसार लेकिन यहां का क्षेत्रफल बहुत ही कम है.

यहां मात्र 88,000 किलोमीटर स्क्वायर की ही जमीन है.

लेकिन यहाँ जनसंख्या बहुत ही ज्यादा हैं.

पश्चिम बंगाल 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या का 4.5% हिस्सा कवर करता है.

लेकिन 2019 तक पश्चिम बंगाल की जनसंख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो हो चुकी है.

5. मध्य प्रदेश –

पांचवां भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है मध्य प्रदेश।

जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 7 करोड़ 25 लाख थी.

जोकि 2001 से 2011 तक की जनगणना के हिसाब से 20% वृद्धि के साथ था.

लेकिन 2019 आने तक मध्य प्रदेश की जनसंख्या अब लगभग 8 करोड तक हो चुकी है.

भारत का सबसे बड़ा राज्य || भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म || भारत का सबसे लम्बा रेल मार्ग || भारत का सबसे लम्बा तटरेखा वाला राज्य

Previous articleभारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा हैं
Next articleभारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है