भारत का सबसे अमीर मंदिर– भारत एक हिंदू बाहुल्य राष्ट्र है और हिंदू अपने संस्कृति के पक्के लोग हैं.
जो अपनी संस्कृति को दुनिया भर में फैलाये रखने के लिए मंदिरों का निर्माण करते हैं.
ये भारत के संस्कृति का ही फल है जो भारत में बहुत ही सुंदर सुंदर मंदिर बनी हुई है.
भारत का सबसे बड़ा मंदिर श्री रंगनाथ का मंदिर है. जो श्रीरंगम नदीद्वीप पर स्थित है. उसके बाद दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर है.
इन मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा बहुत सारे भेंट चढ़ाए जाते हैं. कुछ पर पैसों का तो कुछ महंगे आभूषणों का.
लेकिन इन आभूषणों से जमा धनराशि से भारत के कई मंदिर अमीर भी हो जाते हैं.
और इसी कड़ी में आज हमें यह जानना है कि भारत में सबसे अमीर मंदिर कौन है चलिए जानते हैं…
bharat ka sabse amir mandir –
1. पद्मनाभस्वामी का मंदिर –
केरल के त्रिवेंद्रम में मौजूद पद्मनाभस्वामी का मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है
और पद्मनाभस्वामी का मंदिर ना केवल भारत में सबसे अमीर हिन्दू मंदिर है बल्कि पूरे विश्व का सबसे अमीर मंदिर है.
हाल ही में इस मंदिर का दरवाजा खोला गया और जैसे ही इस मंदिर का दरवाजा खोला गया मंदिर में अरबों खरबों के खजाने निकले थे.
मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर इतनी खूबसूरत जगह पर स्थित है
कि इसे विश्व के कुछ सबसे सुंदर जगहों की तुलना भी की जा सकती है.
2. वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति –
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर भारत का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है.
हर दिन लाखों लोग आते हैं इसलिए यहां बहुत ज्यादा दान दिया जाता है.
एक अनुमान के मुताबिक यहां रोजाना करोड़ों रुपए का दान दिया जाता है. इस मंदिर को तिरुमाला के नाम से भी जाना जाता है.
हर साल यहां 3 से 4000 किलो सोना दान दिया जाता है.
3. साईं बाबा का मंदिर –
साईं बाबा तो खैर हिंदू धर्म से संबंध नहीं रखते हैं. लेकिन हिंदू मान्यताओं के आधार पर उनकी एक मंदिर बनाई गई है.
जहां पर लोग लाखों करोड़ों अरबों रुपए का दान देते हैं. माना जाता है कि जिस पर साईं का मूर्ति बना है.
उस सिंहासन पर 94 किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है. यहां हर साल यहाँ अरबों रुपए का दान होता है.
4. वैष्णो देवी का मंदिर –
जमीन से लगभग 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद त्रिकुटा पहाड़ी पर मौजूद वैष्णो देवी का मंदिर भारत का तीसरा सबसे अमीर मंदिर है.
यहां हर साल 500 से 700 करोड़ रुपए का दान होता है. यह जम्मू कश्मीर के कटरा में मौजूद है.
जहां पर यात्रियों को बड़ा ही कठिन परिश्रम करके मंदिर के दर्शन मिलते हैं.
यहां पर किसी भी मंदिर प्रदर्शन की जाने वालों की श्रद्धालुओं की संख्या में सबसे ज्यादा है.
5. सिद्धिविनायक मंदिर –
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर भारत का पांचवा सबसे अमीर मंदिर है.
यहां पर सेलिब्रिटी का आना-जाना हमेशा लगा रहता है. जिसके कारण यहां बहुत सारा दान दिया जाता है.
हर साल यहां पर 400 करोड रुपए का दान दिया जाता है.
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह || भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट || भारत का सबसे पुराना बैंक || भारत का सबसे लम्बा बाँध || भारत का सबसे छोटा राज्य