भारत का सबसे सुंदर राज्य कौन सा है – beautiful state of india

भारत का सबसे सुंदर राज्य – भारत एक बहुत ही सुंदर देश है. यह मैं केवल इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं भारत का निवासी हूं.

भारत वास्तव में एक बहुत ही सुंदर देश है. भारत में हिमालय जैसे ऊंचे पर्वत हैं.

कई सारे झरने सुंदर नदियां और भी कई सारे प्राकृतिक भौगोलिक स्थितियां भारत में मौजूद है.

इसलिए यह कहना कि कोई एक विशेष राज्य ही भारत का सुंदर राज्य है यह कहना गलत होगा।

लेकिन अगर आप यह पूछेंगे कि भारत का सबसे सुंदर राज्य कौन है ट्रैवल के मामले में.

तो आपको शायद इसके बारे में अच्छी तरीके से बताया जा सकता है. और यकीन मानिए,

इस आर्टिकल को पढ़कर आप भारत के सबसे सुंदर राज्य के बारे में जान जाओगे

और वहां पर ट्रैवल करने जाओगे तो चलिए जानते हैं.

bharat ka sabse sundar rajya

1. उत्तराखंड –

निश्चित ही उत्तराखंड भारत का सबसे सुंदर जगह में से एक है. उत्तराखंड हिमालय के पर्वतों पर बसा हुआ है.

उत्तराखंड में ही नंदा देवी पर्वत मौजूद है. जो कि लगभग 78 किलोमीटर ऊंचा है.

उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, धनोल्टी और कई सारे हिल स्टेशन है. जो किसी भी व्यक्ति का मन मोह लेगा

और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उत्तराखंड में ऐसी कई जगह है, जो कि बड़ा ही दुरूह जगह है जिसे अभी explore करना बाकी है.

ऊंचे ऊंचे पर्वतों के कारण यहां पर जा पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

यहाँ पर ऐसी कई जगह है जहां पर मानव बस्तियां है ही नहीं। प्राकृतिकता यहां पूरी तरीके से छाई हुई है.

2. केरल –

केरल भी भारत के सुंदर जगहों में से एक है. केरल पश्चिमी घाट पर बसा हुआ है जो कि बहुत ही ज्यादा सुंदर है.

यहां पर ऐसे कई सुंदर-सुंदर झरने हैं, जो किसी का भी मन मोह लेगा।

केरल पूरी तरीके से हरा-भरा राज्य हैं.

यहां 12 महीने हरा भरा मौसम रहता है. अनामुडी, बाँसुरा हिल्स, अगत्स्यमाला, पोनमणि जैसे कई ऊंचे ऊंचे पर्वत केरल में मौजूद हैं.

केरल में कई सारे झील भी हैं. इसके साथ ही केरल पूरे भारत भर में अपने पारंपरिक संस्कृति के लिए मशहूर है.

केरल भारत का सबसे साक्षरता वाला राज्य भी है.

3. जम्मू कश्मीर (bharat ka sabse sundar rajya) –

जम्मू कश्मीर भारत का बहुत ही सुंदर राज्य है. जैसे कि आप सुने भी होंगे कश्मीर को भारत का ही नहीं पूरे विश्व का स्वर्ग कहा जाता है.

यहां बहुत ही सुंदर पर्वत श्रृंखलाएं झीलें फूलों से ढके हुए जंगल और भी कई सारी चीजें यहां मौजूद है.

4. हिमाचल प्रदेश –

हिमाचल प्रदेश हिमालय पर बसा हुआ भारत का देवभूमि के नाम से जाने जाने वाला राज्य है.

यह इतना सुंदर है यहां हर साल लाखों लाखों सैलानी आते हैं.

कुल्लू मनाली शिमला और भी ऐसे कई सारे जगह हैं जो सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

लाहौल और स्पीति में तो फूलों के बहुत अच्छे अच्छे जंगल भी मौजूद हैं.

यहां का मौसम बहुत ही ज्यादा शुद्ध है. तिब्बती पर्यटन के लिए सबसे अच्छी जगह है यह भारत में.

5. सिक्किम –

सिक्किम भी हिमालय के ऊपर बसा हुआ भारत का सबसे सुंदर राज्य में से एक है.

सिक्किम में ही है भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कंचनजंघा।

गंगटोक जैसी जगह सिक्किम में बहुत ही ज्यादा सुंदर हैं.

पूरी तरीके से प्राकृतिकता से भरा हुआ हरा भरा यह जगह सैलानियों को हर साल अपनी तरफ आकर्षित करता है.

Previous articleबिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है – smallest district in bihar
Next articleभारत का सबसे सस्ता शहर कौन सा है