केरल की राजधानी क्या है – capital of kerala

केरल की राजधानी क्या है – केरल भारत का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. जो कि भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर लगता है.

kerala में उचे उचे पश्चिमी घाट के पर्वत श्रृंखलाएं हैं. जो केरल को बहुत ही सुंदर बनाते हैं.

केरल 38,863 किलोमीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है और केरल में लगभग 3.50 करोड़ लोग रहते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है भारत के इतने सुंदर राज्य की राजधानी क्या है ?

क्योंकि अगर आप थोड़े जानकार होंगे तो आपको पता होगा कि केरल एक ऐसा राज्य है जिसकी राजधानी को भारत की सबसे सुंदर राजधानियों में से भी गिना जाता है.

तो चलिए इसी बात पर आज हम जान ही लेते हैं कि केरल की राजधानी क्या है…

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम है जिसे पहले त्रिवेंद्रम के नाम से जाना जाता था.

तिरुअनंतपुरम का क्षेत्रफल किलो मीटर स्क्वायर है और तिरुअनंतपुरम में कुल 10,00,000 लोग रहते हैं.

महात्मा गांधी द्वारा तिरुअनंतपुरम को सदैव सदाबहार शहर का दर्जा मिला था. यह भारत का सबसे सुंदर राजधानी क्षेत्र है. जो कि किसी राज्य की राजधानी है.

यहां पश्चिमी घाट के ऊंचे सुंदर पर्वत है और यह भारत का सबसे दक्षिणी क्षेत्र में भी आता है. यह कन्याकुमारी से बहुत ज्यादा दूर नहीं है.

उत्तराखंड की राजधानी कहां है || जम्मू कश्मीर की राजधानी कहां है

हिमाचल प्रदेश की राजधानी क्या है || बिहार की राजधानी क्या है

दिल्ली की राजधानी क्या हैं || उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है

पंजाब की राजधानी क्या है || हरियाणा की राजधानी क्या है

Previous articleकर्नाटक की राजधानी क्या है – capital of karnataka
Next articleतमिलनाडु की राजधानी क्या है – capital of tamilnadu