भारत का सबसे ऊंचाई पर बसा शहर कौन सा हैं – highest cities in india

highest cities in india – भारत एक ऐसा देश है जहाँ पहाड़ों की पूजा की जाती हैं, उन्हें सम्मान देने के लिए और भारत को पहाड़ों का देश कहें तो कुछ गलत नहीं हैं.

भारत में हिमालय हैं, पश्चिमी घाट, और निलगिरी के पहाड़िया जैसे पहाड़ हैं और ये पहाड़ पर अच्छी खासी जनसँख्या भी बसी हुयी है.

तो चलिए इसी बात पर जानते हैं भारत के 5 ऊंचाई पर बसे कस्बे…

highest cities in india –

1. कोमिक, हिमांचल प्रदेश 4,570 metres (14,990 ft)

कोमिक कस्बा भारत के हिमांचल प्रदेश के लाहौल और स्पीती जिले में स्थित हैं और ये क़स्बा प्रसिद्द हैं.

अपने तिब्बती monestary के लिए, ये कस्बा समुद्र तल से 4,570 मीटर के ऊंचाई पर बसा हैं.

highest cities in india

2. कार्जोक, लेह, लद्दाख UT 4,570 metres (14,990 ft) highest cities in india

ये जम्मू कश्मीर के लेह में स्थित हैं. ये कस्बा समुद्र तल से 4,570 मीटर की उंचाई पर बसा हुआ हैं.

ये त्सो मोरिरी लेक के किनारे बसा हुआ हैं. यहाँ की जनसँख्या हैं 1291 हैं.

3. ताख, लद्दाख UT 4,568 metres (14,987 ft)

एक और जम्मू कश्मीर के लद्दाख में स्थित एक छोटा सा कस्बा जो की 4,568 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. (highest cities in india)

यहाँ अधिकतम budhhist जनसँख्या है. हिमालय और काराकोरम की गोद में बसा हुआ ये क़स्बा अत्यंत मनोरम और सूंदर सा हैं.

भारत का सबसे बड़ा जिला

4. कुशोल, लद्दाख UT 4,568 meters (14,987 ft) highest cities in india

पहले ये क्षेत्र जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में ही स्थित था,

लेकिन अब लदाख का जम्मू कश्मीर से अलग राज्य बनने से शहर भी लद्दाख क्षेत्र में ही आने लगा हैं.

ये समुद्र तल से 4,568 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं.

5. येलचैंग, लद्दाख UT, 4,556 metres (14,948 ft)

ये लद्दाख क्षेत्र में ही स्थित हैं, ये समुद्र तल से 4,556 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं.

लदाख क्षेत्र में होने के कारण ये बहुत ही ऊंचाई पर स्थित हैं

इसलिए यहाँ जीवन जीने के लिए साधन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पता हैं.

यहाँ का जीवन बिलकुल बंजारों वाला जीवन हैं.

ऊंचाई पर भारत के कुछ कस्बे

Previous articleभारत में सबसे ज्यादा जंगल किस राज्य में हैं – forest in india
Next articleभारत की सबसे बड़ी झील कौन सी हैं – biggest lake in india