हृदय कैसे कार्य करता है – information about heart in hindi

information about heart in hindi – एक 350 ग्राम के वजन का हमारे मुट्ठी के आकार का एक अंग हमारे पूरे शरीर हमारे पूरे जीवन में कैसे सबसे महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है.

बल्कि पूरे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग बनकर रह जाता है.

वह अंग जो लोगों के लिए सबसे ज्यादा बीमारी का कारण भी बनता है.

और इस युग में, विज्ञान के युग में मैं आपसे कहूंगा कि आप उस सबसे महत्वपूर्ण अंग के बारे में,

जो हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है. उसके बारे में आप जानकारी जरूर लीजिए.

वह सबसे महत्वपूर्ण मनुष्य का अंग है ह्रदय यानी हमारा heart.

हर किसी को ह्रदय की संरचना और उसके कार्य करने का तरीका पता होना चाहिए.

हृदय हमारे शरीर का वह अंग है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त रक्त को पूरे शरीर में फैलाता है.

और कार्बन डाइऑक्साइड मिले हुए खून को पूरे शरीर से अपनी तरफ लाकर उससे ऑक्सीकरण करता है.

जब ऑक्सीजन युक्त खून पूरे शरीर में फैलेगा तब पूरे शरीर की हर एक कोशिका जीवित रहती है.

इसके साथ खून ही पूरे शरीर में पोषण को सप्लाई भी करता है,

तो चलिए जानते हैं कि हमारा ह्रदय बना कैसे है और यह काम कैसे करता है.

information about heart in hindi –

यह जो हमारा हृदय है जो धड़कता रहता है अपने अंदर चार खाली चैम्बर की वजह से.

यही सबसे मुख्य भाग है. ऊपर के छोटे भाग को Atrium यानि हिंदी में अलिंद कहते हैं.

और यह बाया Atrium और यह दायां Atrium.

नीचे का थोड़ा बड़ा चैम्बर जिसे Ventricle या हिंदी में निलय कहते हैं.

चित्र में देख सकते हैं दायां और बायां निलय।

information about heart in hindi

ये चार खाली चेंबर ही ह्रदय के मेन पार्ट है. जो हृदय से खून को ले जाने और ले आने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

पूरे शरीर में पाइपनुमा नलिकाएं बिछी रहती हैं. जिसे रक्त वाहिका या ब्लड वेसल कहते हैं.

अब देखिए हृदय पर कुछ पाइप (रक्त वाहिका) जहां से खून हमारे शरीर के निचले हिस्से से आता है.

और कुछ नलिका हृदय में ऊपर की ओर जाती हैं जो शरीर के ऊपरी हिस्सों से खून को हृदय की तरफ लाते हैं.

जैसे खून सिर से हृदय की तरफ इसी नलिका से ही आता है.

आपको पता ही होगा कि हृदय पर से खून को लाने वाली नसों को vein यानी सिरा कहते हैं.

और हृदय की तरफ से खून को बाकी के शरीर की तरफ से जाने वाली नसों को धमनी इंग्लिश में आर्टरी कहते हैं.

ह्रदय में खून का आना –

अब इन शिरा से खून जिसमें ऑक्सीजन नहीं होता है इस दाएं atrium में खून को गिराते हैं.

ध्यान रहे कम ऑक्सीजन वाला खून जो शरीर के बाकी अंगों की तरफ से ले आया जाता है वह नीले रंग से दिखाया जाता है.

अब जैसे ही ऊपर दाए Atrium में कम ऑक्सीजन वाले खून भर जाता है.

नीचे वाले चेंबर में खून को ले जाने के लिए वॉल्व होते हैं.

वह तब तक बंद रहते हैं जब नीचे वाला दायां ventricle सिकुड़ने के बाद फैलने न लगे.

और जब खून ऊपर वाले दाएं Atrium से दाएं Ventricle में आ जाता है.

तब खून दिल की धड़कने की वजह से इस नली में आ जाता है जिससे pulmonary vein या फुफ्फुस शिरा कहते हैं.

और पल्मोनरी वेन से खून फेफड़ों की तरफ बढ़ता है. क्योंकि फेफड़ों में ताजा ऑक्सीजन आता है.

वहां से यह खून ताजा खून लेकर दोबारा से हृदय की तरफ बढ़ता है.

खून रंग बदल जाता हैं (information about heart in hindi)

इस बार ये खून ऑक्सीजन के साथ बाइंड होने के कारण थोड़ा हल्के लाल रंग में बदल जाता है.

deoxyginated ब्लड का कलर डार्क रेड होता है.

ह्रदय की तरफ से यह ऑक्सिजनेटेड ब्लड पहुंचता है, इस पलमोनरी वीन से.

आपको याद रखने के लिए बता दें कि पल्मोनरी वेन का मतलब फेफड़ा होता है.

पलमोनरी वीन से खून फेफड़े से heart की तरफ जाता है और पलमोनरी आर्टरी का मतलब खून हृदय से फेफड़े की तरफ जाता है.

जैसे ही ऑक्सीजन से भरा हुआ खून ह्रदय की तरफ बढ़ता है.

यह सबसे पहले बाएं atrium की तरफ गिरता है.

और नीचे वाले वेंट्रिकल में तब तक गिरता है. जब तक को फेल नहीं जाता।

नीचे वाले बाएं ventricle से खून ऑक्सीजन सहित एक नली जिसे aorta कहते हैं, हिंदी में महाधमनी कहते हैं, वहां पहुंचता है.

और यह ही शरीर में खून के पहुंचने का मेन हाईवे होता है इसे ही महाधमनी आए Aorta कहते हैं.

इसे Aorta से ही शरीर के सभी छोटी-बड़ी नसे जुड़ी रहती हैं. जो शरीर के हर एक सेल को ब्लड पहुंचाती है.

वहां से ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने के बाद फिर यह ब्लड ऑक्सीजन लेने के लिए heart के पास चला जाता है.

और हृदय के मसल में कुछ स्पेशल सेल एक इलेक्ट्रिक सिग्नल बनाते हैं. जो व्यक्ति के हृदय को लगातार धड़कने में मदद करता है.

हर एक cell vein और artery भी छोटी-छोटी कैपिलरी नसों से जुड़ी रहती है.

जो खून लाने और ले जाने में का काम करती है.

नंगा पर्वत कहाँ हैं – nanga parbat in hindi || भारत का सबसे दर्शनीय रेलमार्ग कौन सा है?

दिमाग कैसे सूचनाओं की अनदेखी करता है || left handed और right handed वालों में से कौन ज्यादा बुद्धिमान

Previous articleनंगा पर्वत कहाँ हैं – nanga parbat in hindi
Next articleकॉर्न फ़्लोर क्या होता हैं – cornflour in hindi