largest district in india – भारत में जुलाई 2019 तक कुल 729 जिले हैं. और हो भी क्यों ना क्योंकि भारत विश्व में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है.
हमारे देश में कुल 1 अरब 35 करोड़ लोग से भी ज्यादा रहते हैं. और भारत का कुल जनसंख्या भारत के इसी 33 लाख किलो मीटर स्क्वायर के भूभाग पर ही रहता है.
india क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है.
जहां एक ओर भारत में ऐसे भी जिले (largest district in india) हैं, जो क्षेत्रफल के मामले में बहुत छोटे होने के बावजूद भी करोड़ों की जनसंख्या को अपने ऊपर ढोए हुए हैं.
तो वही भारत में कुछ ऐसे भी जिले हैं जो क्षेत्रफल के मामले में इतने ज्यादा बड़े होने के बावजूद भी केवल कुछ सैकड़ों लोगों की जनसंख्या के साथ हैं.
भारत में इन सब जिलों की जनसंख्या को संभालने के लिए अलग अलग तहसील और तालुका बनाई गई हैं.
जिससे भारत की जनसंख्या को आसानी से संभाला जा सकें. अगर आप बात कर रहे हैं.
भारत के सबसे बड़े जिले (bharat ka sbse bada jila) की तो आपको सबसे पहले यह बात स्पष्ट होनी चाहिए.
कि आप भारत के सबसे बड़े जिले को जानना चाहते हैं, किस परिपेक्ष में. क्या आप भारत के सबसे बड़े जिले को जानना चाहते हो जनसंख्या की दृष्टि से.
या फिर भारत का सबसे बड़ा जिला (largest district in india) क्षेत्रफल की दृष्टि से जानना चाहते हैं.
बड़ी जनसंख्या, बड़े जिले भी हैं कई
क्योंकि जनसंख्या के मामले में भारत दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं है. भारत के बहुत ही छोटे से भूमि पर अरबों लोग रहते हैं.
इसलिए यह कहना कि भारत जनसंख्या के मामले में चीन से पीछे हैं. यह थोड़ा अन्याय सा होगा. क्योंकि चीन का क्षेत्रफल भी भारत से 3 गुना ज्यादा बडा है.
लेकिन भारत की जनसंख्या चीन से जनसंख्या में लगभग बराबर है. जबकि भारत चीन से क्षेत्रफल में 3 गुना छोटा है.
चलिए बातों को बिना घुमाये फिराए जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा जिला (largest district in india) कौन सा हैं क्षेत्रफल की दृष्टि से.
1. कच्छ, गुजरात (largest district in india)
कच्छ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला है, जो कि 45,652 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
2011 के जनगणना के हिसाब से इस जिले में केवल 20,92,371 लोग रहते हैं. और इस जिले की जनसंख्या घनत्व है, मात्र 46.
यह जिला पूरी तरीके से रेगिस्तान युक्त है. और यहां पर पानी की बहुत ही ज्यादा कमी है.
कच्छ समुद्र से लगा हुआ है. इसलिए यहां पर नमक का उत्पादन भी ज्यादा होता है.
कच्छ में स्थित भुज में ही भयानक भूकंप आया था. कच्छ की सीमा पाकिस्तान से भी लगती है. कच्छ में कुल 10 तहसील है, क्योंकि इसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है. (largest district in india).
इसलिए यहां की जनसंख्या को केवल एक प्रशासनिक स्तर पर संभालना काफी मुश्किल है.
कच्छ को “कच्छ का रण’ के नाम से भी जाना जाता है.
2. लेह, लद्दाख UT (largest district in india)
लेह भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला (largest district in india) है, क्षेत्रफल की दृष्टि से.
यह पहले जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित था. लेकिन अब ये लदाख UNION TERRITORY का हिस्सा हैं
और इस जिले का क्षेत्रफल है, 45,110 किलो मीटर स्क्वायर. इस जिले की जनसंख्या मात्र और मात्र 1,33,487 है.
और इस जिले का जनसंख्या घनत्व मात्र तीन है.
इस जिले में जनसंख्या का इतना कम होने का कारण यहां की पहाड़ी और पठारी भूमि है.
और यहां पर तापमान बहुत ही ज्यादा कम रहता है. -10 -20 डिग्री सेल्सियस के जितना.
लेह समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊंचाई पर है.
और सामान्यतया इतनी ऊंचाई पर किसी जनसंख्या का बसना बहुत ही मुश्किल होता है.
क्योंकि इतनी ऊंचाई पर मानव को जीने के लिए आधारभूत चीजें आसानी से नहीं पहुंचाई जा सकती हैं.
इसलिए लेह में बहुत ही कम जनसंख्या रहती है.
लेह को “किंगडम ऑफ लद्दाख” की राजधानी भी कहा जाता है.
3. जैसलमेर, राजस्थान
जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला (largest district in india) है.
जिसका क्षेत्रफल 39,313 किलो मीटर स्क्वायर है. इस जिले में कुल 6,69,919 लोग रहते हैं.
2011 के जनगणना के अनुसार इस हिसाब से देखें तो इस जिले की जनसंख्या घनत्व मात्र और मात्र 17 ही है.
जो कि बहुत ही ज्यादा कम है. जैसलमेर एक रेगिस्तानी एरिया है. जो कि पाकिस्तान से सटा हुआ है.
थार के रेगिस्तान में मौजूद यह जिला बहुत ही सूखा है.
पर यहां पर जीवन जीने योग्य वातावरण बहुत ही कम अनुकूल है.
जैसलमेर की स्थापना भाटी राजा जैसल ने 1178 में किया था. जैसलमेर को “राजस्थान का अंडमान” भी कहा जाता है.
जिले में हिंदी और राजस्थानी बोली जाती है.
और इस जिले की साक्षरता राजस्थान के बाकी जिलों के मुकाबले बहुत ही कम है.
4. बीकानेर, राजस्थान
क्षेत्रफल की दृष्टि से बीकानेर भारत का चौथा सबसे बड़ा जिला (largest district in india) है.
और यह भी राजस्थान में स्थित है. राजस्थान का यह जिला भी पाकिस्तान से सटा हुआ है.
और थार के मरुस्थल में मौजूद है. इस जिले का क्षेत्रफल 28,466 किलो मीटर स्क्वायर है.
जिले की जनसंख्या 23 लाख 63 हजार 937 है. और जिले का जनसंख्या घनत्व मात्र 78 ही है.
क्योंकि यह भी जिला थार के रेगिस्तान में मौजूद है.
बीकानेर को मदमस्त शहर के नाम से भी जाना जाता है.
क्योंकि यहां के लोग बेफिक्र होकर अपना जीवन यापन करते हैं.
और प्राचीन काल में बीकानेर को जांगल देश के नाम से जाना जाता था.
बीकानेर एक बहुत ही गर्म शहर है. लेकिन यहां की गर्मी किसी भी प्रकार का कोई रोग नहीं देती है.
गर्मियों के दिनों में अधिकतम गर्मी पड़ना और सर्दी के दिनों में अधिक सर्दी पढ़ना यहां की विशेषता है.
5.बाड़मेर, राजस्थान
बाड़मेर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा जिला है.
और भारत का पांचवा सबसे बड़ा जिला (largest district in india) है.
इस जिले का क्षेत्रफल 28,393 किलो मीटर स्क्वायर है.
और 2011 के जन गणना के अनुसार इस जिले में कुल 2,63,751 लोग रहते हैं
इस हिसाब से इस जिले का जनसंख्या घनत्व 92 है. इस जिले में भी जनसंख्या बहुत ही कम रहती है.
क्योंकि यह थार के रेगिस्तान में मौजूद है. और यह जिला भी पाकिस्तान से सटा हुआ है.
इस जिले में कुल 17 तहसील मौजूद है. यहां के लोग राजस्थानी और हिंदी बोलते हैं.
जिले की सबसे लंबी नदी है लूनी नदी हैं. बाड़मेर जिला अपने “विरात्रा माता के मेले” के लिए काफी मशहूर है.
इन 5 जिलों के अलावा भारत के और दूसरे बड़े जिले हैं.
राजस्थान का ही जोधपुर जो कि 22,901 किलो मीटर स्क्वायर जितना बड़ा है.
आंध्र प्रदेश में मौजूद अनंतपुर जो कि 19,130 किलो मीटर स्क्वायर कितना बड़ा है.
आंध्र प्रदेश में ही महबूबनगर 18,432 किलोमीटर कितना बड़ा है.
और राजस्थान का नागौर 17,686 किलोमीटर कितना बड़ा है.
भारत का सबसे छोटा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला || बिहार का सबसे बड़ा जिला || बिहार का सबसे छोटा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला
list of indian district by area
Comments are closed.