मध्य मस्तिष्क का कार्य क्या है? midbrain in hindi

जब हम अपने ब्रेन की संरचना को देखते हैं, तो हम पाते हैं कि हमारा ब्रेन ऊपर की ओर गोभी के फूल की तरह होता है, और उसके नीचे एक डंडे की तरह उसको सहारा देने वाला एक संरचना होता है। एक बार इमेज में देख लीजिए, ऊपर वाला सेरेब्रम है, जिसको मैं गोभी के फूल की तरह बता रहा हूं। और नीचे वाला ब्रेन का ब्रेन स्टेम है, जिसे मैं वह डंडेवाली संरचना बता रहा हूं।

देखिए यह ब्रेन स्टेम बहुत ही इंपॉर्टेंट है, हमारे ब्रेन के लिए। यह क्या करता है, हमारे ब्रेन के सेरेब्रल कॉर्टेक्स को हमारे स्पाइनल कॉर्ड से जोड़ता है, और यह ब्रेन स्टेम 3 भाग में बांटा रहता है। ऊपर का भाग होता है, मिड ब्रेन, यह बीच वाला भाग कहा जाता है pons और यह नीचे वाला कहा जाता है medulla oblangata

देखिए हम जब ब्रेन का अध्ययन करते हैं, तो हमें स्कूल में पढ़ाया जाता है कि ब्रेन को तीन भागों में बांटा गया है। forebrain, midbrain और hindbrain. यह जो मिड ब्रेन है, आज हम इसी के बारे में जानेंगे, यानी ये जो हमारा ब्रेन का डंडा है, ब्रेन स्टेम, इसके ऊपर वाला भाग, इसी को कहते हैं मिड ब्रेन.

देखिए जब हम मिड ब्रेन की संरचना को देखते है, तो हम पाते हैं कि इसके पीछे वाला भाग है, जो ये पोस्टीरियर पार्ट है, उस पर चार मटर के दाने जैसे संरचना उभरे रहते हैं। जिसको colliculi कहते हैं। ऊपर वाले दो colliculi को superior colliculus कहते है, और नीचे वाले दो उभरे हुए मटर के दाने को inferiorcolliculus कहते हैं।

पीयूष ग्रंथि क्या है – पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कौन सा है

देखिए यह जो ऊपर colliculi होते हैं, इनका काम हमारे आंखों में बहुत ज्यादा होता है, मतलब यह हमारे देखने के प्रोसेस में बहुत इंपॉर्टेंट रोल play करते हैं, दरअसल इसी सुपीरियर colliculus की वजह से ही हम अपने आंखों को मूवमेंट दे पाते है, मतलब अपनी आंखों को किसी भी स्पेशल डायरेक्शन में move कर पाते हैं।

और ये नीचे वाले 2 colliculi की वजह से हम किसी भी चीज को सुन पाते हैं, या कहिए यह हमारे ऑडिटरी पाथवे का एक पार्ट होता है। इसके डैमेज हो जाने से, हमें कान में हमेशा सिटी की तरह आवाज आती रहती हैं, और हमें हियरिंग लॉस भी हो सकता है।

देखिये स्टडी करने के लिए हमारे मिड ब्रेन को दो भागों में बांटा गया है, एक हैं tectum और दूसरा है cerebral peduncles. और हमारे मीडब्रेन के बीच में एक होल होता है जिसे cerebral aqueduct कहते हैं, इसमें सेरेब्रॉस्पाइनल फ्लुएड भरा रहता है, इस पर मैंने वीडियो बना रखा है।

यह जो चार मटर के दाने जैसी संरचना मिड ब्रेन के पीछे वाले भाग में जो हम अभी पढ़े हैं, वह midbrain के tectum पार्ट में ही आते है, अब चलिए जानते हैं मिड ब्रेन के cerebral peduncles की तरफ, आखिर वह क्या काम करते हैं, हमारे मिड ब्रेन में…

देखिए यह है हमारा पूरा का पूरा cerebral peduncles. इस के इस वाले भाग को कहते हैं tegmentum जहां से कई सारे पाथवे जाते हैं, मोटर कॉर्टेक्स की तरफ स्पाइनल कॉर्ड से होते हुए। यह कई सारे इंवॉलंटरी एक्शन को कंट्रोल करता है।

उसके बाद यह वाला जो darker भाग है, इसे कहते हैं सब्सटेंशियल नाइग्रा, इसका काम होता है, हमारे मूवमेंट में और यह हमें एडिक्शन के लिए प्रेरित भी करता है, मतलब किसी भी तरीके का जो हमें लत लग जाती है, सिगरेट पीने की, शराब पीने की, वह सब इसी पार्ट की वजह से होता है।

और यह है हमारे मिड ब्रेन का crus cerebri जो कि हमारे स्पाइनल कॉर्ड को जोड़ता है ब्रेन के सेरेब्रल कॉर्टेक्स से. तभी हमारा पूरा शरीर ढंग से impulses को process कर पाता है.

तो हम यह कह सकते हैं कि midbrain की वजह से ही हमें कोई एडिक्शन होता है, हमारी आंखों का मूवमेंट होता है, सुनने में भी यह मदद करता है. डिटेल में जानेंगे तो वीडियो बहुत लंबा हो जाएगा

Previous articleपीयूष ग्रंथि क्या है – पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कौन सा है
Next articleरात को शीशा देखने से क्या होता है