शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है – biggest gland

सबसे बड़ी ग्रंथि – मानव शरीर बहुत ही जटिल संरचना से बना हुआ है. मानव शरीर में कई तरह के अंग तंत्र पाए जाते हैं.

मानव शरीर में कुल 206 हड्डियों और मांसपेशियों की तो बात ही मत कीजिए छोटी-छोटी कई सारी मसल हैं.

नसें लाखों किलोमीटर लंबाई में फैली हुई है. कुछ बड़ी नसें तो कुछ छोटी।

सैकड़ों nerves है जो व्यक्ति के अंदर संवेदनाओं को महसूस कराते हैं.

ग्रंथिया इसी तरह के कुछ महत्वपूर्ण अंगों में से एक होती है जो कुछ स्पेशल हार्मोन का स्राव कराते हैं.

कुछ ग्रंथियां अन्तः स्रावी होती है जो हार्मोन को सीधे अंदर खून बहा देती हैं और खून के जरिए यह पूरे शरीर में फैल जाते हैं.

ठीक उसी तरह बहि स्रावी भी ग्रंथियां होती हैं.

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है

जोकि शरीर में हार्मोन को बाहर ही बाहर मतलब नसों के बाहर हॉर्मोन की धारा के बाहर ही प्रवाहित कर देते हैं.

और इस तरह विशेष अंगों तक हार्मोन को पहुंचा देते हैं. बहि स्रावी ग्रंथियां हैं सलिवरी ग्लैंड, प्रोस्टेट ग्लैंड।

लेकिन हमें इस आर्टिकल में जानना है कि शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है जो कि आकार में सबसे बड़ी हैं.

इम्यून सिस्टम कैसे मज़बूत करे

हम जानते हैं कि ग्रंथियां कई सारी हैं और अधिकतम तो छोटी छोटी है. जो कि शरीर के अंदर हैं.

अब ये जानना इंटरेस्टिंग होगा सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है…

शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है यकृत जिसे कहते हैं लीवर. अपने कई बार सुना होगा कि शराब पीना शरीर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है.

क्योंकि शराब लिवर को पूरी तरीके से खराब कर देता है और लीवर शरीर के लिए कितना ज्यादा इंपॉर्टेंट है यह आगे जानेंगे इस आर्टिकल में.

शरीर का सबसे बड़ा ग्रंथि का वजन होता है 1.6 kg और उसकी लंबाई 15 cm हो सकता है.

और यकृत का शरीर में बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल है. लिवर शरीर में दूध और प्रोटीन का संश्लेषण करता है.

आदमियों के शरीर के कुछ तथ्य

और कुछ ऐसे हार्मोन को रिलीज करता है जो पाचन के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है.

इसके साथ थे लिवर शरीर को डिटॉक्सिफाई भी करता है.

भोजन से पचा हुआ जो भी पदार्थ हमारा शरीर अब्सॉर्ब करता है.\

सबसे पहले वह लीवर के पास जाता है उसे डिटॉक्सिफाई करता है फिर उसे पूरे शरीर में पहुंचाता है.

इसलिए जो दवाई को हम खाते हैं अगर वह साइड इफेक्ट कर दे तो सबसे पहले वो लिवर को डैमेज करता है.

दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद 

और लीवर एक ऐसा ग्रंथि है जो अन्तः स्रावी और बहि स्रावी दोनों माना जाता है.

अंतः स्रावी इसलिए क्योंकि यह कई सारे प्रोडक्ट कई सारे ऐसे हार्मोन है जो ब्लड में सीधे रिलीज करता है.

और बाइल और कई ऐसे पाचन में सहयोगी तत्वों को सीधे डक्ट के थ्रू छोटी आंत में रिलीज करता है.

Previous articleविश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है
Next articlerashtravad kya hai – राष्ट्रवाद क्या हैं