सबसे बड़ा देश (sabse bada desh) – आप हमेशा यह सोचते होंगे कि विश्व का सबसे बड़ा देश कौन है और आप जवाब पा जाते होंगे russia.
जी हां क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश तो रूस ही है.
साधारण रूप से पूछने पर आपसे यह बोलने वाले तो मिल जाते हैं कि रूस सबसे बड़ा राष्ट्र हैं क्षेत्रफल की दृष्टि से.
लेकिन कोई आपको यह नहीं बताता है अलग अलग दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है.
वैसे इस चीज़ को हमें साधारण दृष्टि से देखना चाहिए।
क्योंकि एक व्यक्ति जब आपसे यह पूछता है कि विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है
तो वह जानना चाहता है. जनसंख्या के आधार पर, क्षेत्रफल के आधार पर.
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा हैं
और यह बात तो सबको पता ही होना चाहिए क्योंकि जिस धरती पर हम जी रहे हैं उसके बारे में हमें कम से कम इतनी जानकारी तो होनी ही चाहिए
कि इस दुनिया में सबसे बड़ा देश कौन सा है तो चलिए जानते हैं….
दुनिया का सबसे बड़ा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से –
दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस है क्षेत्रफल की दृष्टि से. जी हाँ क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो रूस विश्व का सबसे वृहद् देश है.
जो कि 1,70,00,000 किलोमीटर स्क्वायर के क्षेत्र से भी ज्यादा बड़ा है
और यह इतनी बड़ी जमीन तब है जब रूस 13 देशों में विभाजित हो चुका है.
1991 में अमेरिका ने रूस के कई टुकड़े कर दिए थे. लेकिन उसके बाद भी रूस इतना बड़ा देश है.
उसमें पूरा का पूरा अंटार्कटिका कॉन्टिनेंट समा सकता है.
जी हां अंटार्कटिका मात्र 1 करोड़ 40 लाख किलोमीटर स्क्वायर क्षेत्र में फैला हुआ है.
राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है
और रूस 1,70,00,000 किलोमीटर स्क्वायर क्षेत्र में फैला हुआ है.
लेकिन जनसंख्या की बात करें तो इतनी बड़ी जमीन होने के बावजूद भी रूस में मात्र 14.5 करोड़ों लोग ही रहते हैं.
जरा सोचिए इतनी कम जनसंख्या तो अपने यूपी में भी नहीं है.
यूपी रूस बहुत छोटा है लेकिन फिर भी यूपी में 25 करोड़ के लगभग जनसंख्या रहती है.
रूस की ओर छोर की तो बात ही मत कीजिए एक छोर यूरोप में है तो दूसरा छोर एशिया के बिल्कुल मुहाने पर है, जापान चीन बॉर्डर के पास.
और रूस के कई ऐसी जमीन है जहां पर कोई भी नहीं रहता है.
इंडिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा हैं
यह उत्तरी ध्रुव के बहुत ज्यादा करीब है इसलिए यहां पर अधिकतम जमीन पर से ढकी रहती है.
जनसंख्या की दृष्टि से –
अभी आपने जान लिया कि विश्व का सबसे बड़ा देश कौन है क्षेत्रफल की दृष्टि से.
आप थोड़ा यह भी जान लीजिए कि biggest country in the world in hindi कौन है जनसंख्या की दृष्टि से
जो कि सही मायने में देखा जाए तो सब से वाजिब क्वेश्चन होगा कि देश तो लोगों से ही बनता है.
और जहां पर लोग ज्यादा है बस वह देश ही बड़ा है.
और इसे देखें तो विश्व का सबसे बड़ा देश जनसंख्या की दृष्टि से चीन है जहां पर 143 करोड़ों लोग रहते हैं
जी हां 2020 में तो 143 करोड़ हो गया है लेकिन जल्द ही विश्व के सबसे बड़े देश होने का खिताब भारत के पास आने वाला है
2020 तक भारत में 137 करोड़ों लोग रहते हैं
और बहुत जल्दी एक अनुमान के मुताबिक 2024 से 25 तक भारत चीन को पिछड़ा देगा।
भारत में लगभग 143 करोड़ की संख्या हो जाएगी बहुत ही जल्दी जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा होगा
लेकिन फिलहाल चीन के पास इसका खिताब है चीन के पास कुल 95,00,000 किलोमीटर स्क्वायर की जमीन है.
जिसमें से कई सारी जमीन तो उसने कब्जा किया हुआ है और इतने बड़े जमीन पर केवल एक भाग पर ही मनुष्यों का जमावड़ा है.
वह भी पूर्वी चीन पर लेकिन भारत चीन से लगभग 3 गुना छोटा है.
विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है
भारत के पास 33,00,000 किलोमीटर स्क्वायर के जमीन है और इतने ही जमीन पर 137 करोड़ों लोग रहते हैं.
जो कि अपने आप में बहुत ही ज्यादा भयानक है.
क्योंकि जनसँख्या घनत्व के हिसाब से भारत की जनसंख्या देखें तो ये बहुत ज्यादा हो जाती है.