सबसे छोटा ग्रह कौन सा है – smallest planet in hindi

सबसे छोटा ग्रह (sabse chota grah) – एक आर्टिकल में यह जान चुके हैं कि हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है और उस ग्रह का हमारे पृथ्वी की तुलना में क्या दर्ज़ा है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि हमारे सौरमंडल का sabse chota planet कौन सा है. अगर नहीं पता है तो बिना जाने कुछ गलत मत बता देना किसी को.

क्योंकि अगर आप यह कहोगे कि प्लूटो सबसे छोटा प्लेनेट है तो आपको बता दें कि प्लूटो को अब ग्रह की श्रेणी से निकाल दिया गया है. यानी प्लूटो ग्रह नहीं है. प्लूटो को एक बौने ग्रह का दर्जा दे दिया गया है.

और अब लोगों के लिए यह बहुत ही ज्यादा और रुचिकर प्रश्न हो गया है कि हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है. यदि आपको यह नहीं पता है कि हमारे सौरमंडल का sabse chota planet कौन सा है. तो बिना समय गवाए आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिए। आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा।

सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह –

हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है बुध ग्रह। जिसे इंग्लिश में मर्करी भी कहते हैं. मरकरी प्लेनेट का त्रिज्या मात्र 2,439 किलोमीटर तक है और व्यास 4,880 किलोमीटर तक हैं. जो कि हमारे सौरमंडल में सबसे छोटा है और यह हमारे सौरमंडल में सबसे अंदरूनी ग्रह है.

सबसे छोटा ग्रह कौन सा है - smallest planet in hindi

यानी जितने भी ग्रह हैं उनमें से यह ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है. हमारे पृथ्वी से देखें तो शुक्र और बुध दोनों ही पृथ्वी से सूर्य की तरफ अंदरूनी हिस्से में आते हैं. जिसके कारण इन्हें केवल शाम और भोर के टाइम में देखा जा सकता है. और आपके रात इन दोनों ग्रहों को पृथ्वी पर से नहीं देखा जा सकता है.

सही मायने में देखें तो त्रिज्या को लेकर बुध ग्रह पृथ्वी का एक बटा तीन हिस्सा ही है और वॉल्यूम की बात करें तो पृथ्वी ग्रह के अंदर कुल 18 बुध ग्रह समा सकते हैं. यह बहुत ही छोटा ग्रह है. लेकिन यह बहुत ही ज्यादा गर्म भी है. क्योंकि सूर्य से बहुत ज्यादा नजदीक है.

मंगल ग्रह की जानकारी || बुध ग्रह की जानकारी || ज्ञात सबसे बड़ा तारा  || शुक्र ग्रह के कुछ तथ्य || जाने ध्रुव तारे के बारे में || बृहस्पति ग्रह क्या हैं || वरुण ग्रह के कुछ रोचक तथ्य

Previous articleविश्व का सबसे छोटा देश अलग अलग दृष्टि से
Next articleदुनिया का सबसे छोटा फोन कौन सा है